/newsnation/media/media_files/2026/01/04/breaking-news-today-live-updates-4-january-2026-2026-01-04-07-13-30.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates: आज 4 जनवरी 2026 और दिन रविवार है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते दृश्यता काफी कम हो रही है और सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं.
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) को वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. इस टूर्नामेंट का आयोजन 4 से 11 जनवरी तक होगा. जिसमें देशभर के 1,000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे, जो विभिन्न राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमों का हिस्सा होंगे.
ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 04, 2026 20:34 IST
Breaking News Today Live Updates: 'भारत बना चावल का सबसे बड़ा उत्पादक, चीन को भी दी मात'- कृषि मंत्री
Breaking News Today Live Updates: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बताया कि भारत ने चावल उत्पादन में चीन को भी पछाड़ दिया है. उन्होंने 25 फसलों की 184 नई किस्में जारी करते हुए कहा कि भारत 15.18 करोड़ टन के कुल उत्पादन के साथ चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक बन गया है. चौहान ने कहा कि इन नई उच्च उपज वाली बीज किस्मों से फसल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी.
- Jan 04, 2026 20:24 IST
Breaking News Today Live Updates: साउथ कोरिया के युवक की ग्रेटर नोएडा मे हत्या, सामने आया लव एंगल
Breaking News Today Live Updates:दिल्ली एनसीआर में आने वाले उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक साउथ कोरियन युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 की है. जांच के आधार पर लव एंगल सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक की जान उसकी मणिपुर निवासी गर्लफ्रेंड ने ली है. दोनों लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमिका को गिरप्तार कर लिया है.
Uttar Pradesh | Greater Noida Police- "A South Korean national, Duck Hee Yuh, was brought dead to GIMS Hospital on January 4, 2026. Preliminary investigation revealed that the deceased was admitted to the hospital by Lunjeana Pamai, a resident of Thangal, Manipur. During the…
— ANI (@ANI) January 4, 2026 - Jan 04, 2026 19:57 IST
Breaking News Today Live Updates: अमृतसर में AAP सरपंच की गोली मारकर हत्या, शादी समरोह में हुई वारदात
Breaking News Today Live Updates: पंजाब के अमृतसर में एक आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि वारदात मैरीगोल्ड रिजॉर्ट की है. यहां वह शादी में शामिल होने आए थे, तभी बाराती बनकर कोट-पैंट पहनकर आए दो आरोपियों ने बेहद करीब से उनके सिर में गोली मार दी.
#WATCH | Amritsar, Punjab: On AAP sarpanch, Jarnail Singh shot dead, DCP Jagjit Walia says, "This evening, at the Marigold Resort here on the Amritsar bypass, we received information that a shooting had occurred. All our senior officers and teams immediately rushed to the spot...… pic.twitter.com/hPaJbsRgsT
— ANI (@ANI) January 4, 2026 - Jan 04, 2026 17:54 IST
Breaking News Today Live Updates: मनरेगा पर आंदोलन के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी
Breaking News Today Live Updates: मनरेगा पर आंदोलन को लेकर कांग्रेस ने एक कमेटी तैयार की है. इस दौरान 9 लोग शामिल हैं.अजय माकन को संयोजक बनाया गया है.
- Jan 04, 2026 16:24 IST
Breaking News Today Live Updates: तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर हुए भव्य स्वागत
केंद्रीय गृह मंत्री आज तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे. जहां तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और कई अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.
#WATCH | Tiruchirappalli, Tamil Nadu: Union Home Minister Amit Shah arrives at the Tiruchirappalli airport pic.twitter.com/q9ZJ4amQg3
— ANI (@ANI) January 4, 2026 - Jan 04, 2026 14:55 IST
Breaking News Today Live Updates: नोएडा में 17वीं मंजिल से नीचे गिरकर इंडियन ऑयल का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की मौत
Breaking News Today Live Updates: नोएडा के सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 104 में एक हाईराइज सोसायटी में शनिवार सुबह हादसा सामने आया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर कार्यरत 55 वर्षीय अजय गर्ग की 17वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही सोसाइटी में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- Jan 04, 2026 14:22 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली में 10 जनवरी को होगा राष्ट्रीय लोक अदालय का आयोजन, लंबित वाहन चालानों का होगा निपटान
राजधानी दिल्ली में 10 जनवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. ये लोक अदालत 7 न्यायालय परिसरों में लगाई जाएगी. जिसमें लंबित भुगतान योग्य यातायात चालान/नोटिस की सुनवाई की जाएगी.
- Jan 04, 2026 14:17 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली के ली मेरिडियन होटल से कूदकर शख्स ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के ली मेरिडियन होटल से कूदकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 50 वर्षीय परविंदर सिंह के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Delhi: A man identified as Parvinder Singh (around 50) died by suicide after jumping from the Le Meridien Hotel investigation is underway more detail awaited : Delhi Police
— ANI (@ANI) January 4, 2026 - Jan 04, 2026 11:31 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली के शाहदरा में दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी, घर में मिले बुजुर्ग दंपति के शव
दिल्ली के शाहदरा में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एम.एस. पार्क पुलिस स्टेशन में रात 12:30 बजे एक पीसीआर कॉल आई. कॉल आने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. जहां पीसीआर कॉल करने वाले वैभव बंसल ने बताया कि किसी ने उनके माता-पिता की हत्या कर दी है. जांच करने पर घर की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग कमरों में दो शव मिले. मृतकों की पहचान परवेश बंसल (65) और वीरेंद्र कुमार बंसल (75) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, मृतक वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं.
Delhi Double murder in Shahdara District | A PCR call was received at PS M.S. Park, Delhi, at 12.30 AM. The IO, along with police staff, immediately reached the spot, where the PCR caller, Vaibhav Bansal, stated that someone had killed his mother and father. On inspection, two…
— ANI (@ANI) January 4, 2026 - Jan 04, 2026 11:03 IST
Breaking News Today Live Updates: ओडिशा के ढेंकनाल में पत्थर खदान में धमाका, कई लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं ओडिशा के ढेंकनाल में एक पत्थर खदान में धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि पत्थर खदान में बीती रात धमाका हुआ. जिसमें कई लोग फंस गए हैं. उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.
- Jan 04, 2026 10:55 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, नेपाली नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाभोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को भी गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन के स्पेशल स्टाफ एसईडी ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 46 वर्षीय नेपाली नागरिक महेश को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 10.97 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली चरस बरामद की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि वह नियमित रूप से नेपाल से दिल्ली में अवैध तस्करी कर नशीला पदार्थ सप्लाई कर रहा था.
Special Staff SED PS Amar Colony busted an international Nacro-syndicate and arrested a Nepalese national, Mahesh (46). 10.97 Kgs of high-grade Charas worth more than Rs 1 crore were recovered from the accused. Preliminary investigation reveals that he was regularly involved in…
— ANI (@ANI) January 4, 2026 - Jan 04, 2026 09:17 IST
Breaking News Today Live Updates: सूरत में पानी के बर्तन में पेशाब करने को लेकर हुआ झगड़ा, युवक को उतारा मौत के घाट
उधर गुजरात के सूरत में पानी के बर्तन में पेशाब करने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें एक युवक की जान चली गई. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को शहर के उन्न इलाके में पतंग उड़ाते समय एक नाबालिग ने कथित तौर पर पानी के बर्तन में पेशाब कर दिया. जिसे लेकर 27 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. इस हत्या के मामले में एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 14 से 17 वर्ष की आयु के चार नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
- Jan 04, 2026 09:10 IST
Breaking News Today Live Updates: ब्रिटेन और फ्रांस का सीरिया में ISIS के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अंडरग्राउंड हथियार स्टोर पर की एयर स्ट्राइक
उधर ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोनों देशों ने सीरिया में एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया के ऐतिहासिक शहर पलमायरा से कुछ मील उत्तर में पहाड़ी इलाके में एयर स्ट्राइक की है. इस दौरान दोनों देशों ने ISIS के अंडरग्राउंड हथियार स्टोर को निशाना बनाया है. इस ऑपरेशन में ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स (RAF) और फ्रांस की वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने अंजाम दिया है.
- Jan 04, 2026 08:42 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज भी छाया कोहरा, कई उड़ानें प्रभावित
उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी हुई है.
#WATCH | Delhi: Several flights delayed and flight operations affected as a layer of fog grips the national capital.
— ANI (@ANI) January 4, 2026
(Visuals from IGI airport) pic.twitter.com/w2RsuH4Mvm - Jan 04, 2026 07:30 IST
Breaking News Today Live Updates: सूरत में 'रन फॉर गर्ल चाइल्ड' हाफ मैराथन का हुआ आयोजन, ICC अध्यक्ष जय शाह ने दिखाई हरी झंडी
उधर गुजरात के सूरत में रन फॉर गर्ल चाइल्ड हाफ मैराथन 2.0 का आयोजन किया गया है. आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की. जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
#WATCH | Gujarat | ICC Chairman Jay Shah flags off the Run for Girl Child Half Marathon 2.0 in Surat. pic.twitter.com/KyEEqrEHCt
— ANI (@ANI) January 4, 2026 - Jan 04, 2026 07:25 IST
Breaking News Today Live Updates: कनॉट प्लेस में भी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया एक्यूआई
वहीं दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में भी रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. जहां एक्यूआई 287 रिकॉर्ड किया गया.
#WATCH | Visuals from Connaught Place in New Delhi. AQI in the area is '287' in the 'poor' category as claimed by CPCB. pic.twitter.com/NQyyytmOCJ
— ANI (@ANI) January 4, 2026 - Jan 04, 2026 07:23 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली की हवा अभी भी नहीं हुई साफ, खराब श्रेणी में बना हुआ है एक्यूआई
राजधानी दिल्ली की हवा भले ही पहले के मुकाबले साफ हो गई हो, लेकिन अभी भी ये खराब श्रेणी में बनी हुई है. रविवार सुबह दिल्ली के आईटीओ इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 290 दर्ज किया गया. जो खराब श्रेणी में रहा.
#WATCH | Visuals from ITO in New Delhi. AQI in the area is '290' in the 'poor' category as claimed by CPCB. pic.twitter.com/0kTWD1tFjE
— ANI (@ANI) January 4, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us