/newsnation/media/media_files/2025/12/21/breaking-news-today-live-updates-21-december-2025-2025-12-21-06-53-53.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates: आज 21 दिसंबर 2025, दिन रविवार है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण का कहर जारी है. कोहरे और धुंध के चलते जमीन से लेकर आसमान तक यातायात भी इससे प्रभावित हुआ है. घने कोहरे और कम दृश्यता के चलते दिल्ली में 129 उड़ानें रद्द की गई हैं. इस बीच मौसम विभाग आज से जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में आज से बर्फबारी की आशंका जताई है.
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी रविवार को असम के औद्योगिक शहर नामरूप में 'असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड' (AVFCCL) की लगभग 11,000 करोड़ रुपये की ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इस परियोजना के शुरू होने के बाद यहां से 12.2 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन होगा. जिससे पूर्वोत्तर के राज्यों को उर्वरक की जरूरतें पूरी होंगी.
उधर महाराष्ट्र के नगर अध्यक्ष, नगर परिषद और नगर पंचायतों के सदस्यों के लिए मतदान के नतीजे आज आने वाले हैं. मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी. जनवरी में होने वाले बीएमसी चुनाव के चलते इस चुनाव के लिए सभी पार्टियों के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 21, 2025 10:22 IST
Breaking News Today Live Updates: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर
बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया. पुलिस के मुताबिक, मारे गए बदमाश का नाम जुबैर उर्फ आज़ाद उर्फ पीटर था. जिसके ऊपर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया, "आज कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर अपने पुलिसकर्मियों के साथ स्याना रोड पर गश्त कर रहे थे, उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की. उन लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी की और भागने की कोशिश की. तभी सामने से गुलावठी पुलिस भी आ गई. खुद को घिरा हुआ देखकर अपराधियों ने पुलिस पर कई राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी को गोली लग गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज थे. वह डकैती, चोरी और गैंगस्टरों से जुड़ी गतिविधियों में शामिल था.
#WATCH | Bulandshahr, UP | Zubair alias Azad, alias Peter, a wanted criminal with a bounty of Rs 50,000 on his head, was killed in a police encounter on the intervening night of Saturday-Sunday.
— ANI (@ANI) December 21, 2025
SSP Dinesh Kumar Singh says, "Today, the Inspector of Kotwali Dehat, along with his… pic.twitter.com/1ic3j7hv0j - Dec 21, 2025 10:17 IST
Breaking News Today Live Updates: लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचे सीएम योगी, पार्टी बैठक में होंगे शामिल
बीजेपी की आज लखनऊ में बड़ी बैठक होने वाली है. जिसमें सीएम योगी समेत बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे. सीएम योगी पार्टी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath arrives at the party office in Lucknow. pic.twitter.com/ucnATaJHDm
— ANI (@ANI) December 21, 2025 - Dec 21, 2025 10:11 IST
Breaking News Today Live Updates: पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज, लेह-लद्दाख में भारी बर्फबारी, चारों तरफ बिछी बर्फ की चादर
उधर पहाड़ों पर भी मौसम का मिजाज बदल गया है और जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है. आज सुबह लेह-लद्दाख में जबरदस्त बर्फबारी हुई. इसके बाद पूरे इलाके में बर्फ की चादर बिछ गई.
#WATCH | Leh, Ladakh | Leh turns into a white wonderland as it witnesses a fresh spell of snow. pic.twitter.com/mvKyxwjQY2
— ANI (@ANI) December 21, 2025 - Dec 21, 2025 09:30 IST
Breaking News Today Live Updates: सहारनपुर में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में मार गिराया इनामी बदमाश
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एसटीएफ ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया. एक लाख के इनामी बदमाश सिराज पर 30 से ज्यादा हत्या के मामले दर्ज थी. उसके पास से दो पिस्टल और कई कारतूस भी बरामद हुए हैं.
- Dec 21, 2025 09:19 IST
Breaking News Today Live Updates: राजस्थान में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड, कई जिलों में छाया घना कोहरा, धौलपुर 11 डिग्री सेल्सियस हुआ पारा
दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जबकि कई स्थानों पर घना कोहरा होने की वजह से आवागमन भी प्रभावित हुआ है. राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच भरतपुर में घने कोहरे का साथ तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. रविवार सुबह धौलपुर तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#WATCH | Dense fog envelopes Dholpur city of Rajasthan. Minimum temperature forecasted at 11° C by the IMD. pic.twitter.com/nYaeFjKmdK
— ANI (@ANI) December 21, 2025 - Dec 21, 2025 07:18 IST
Breaking News Today Live Updates: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 दर्ज की गई तीव्रता
पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र (NSMC) के मुताबिक, ये भूकंप बलूचिस्तान के खुजदार जिले में आया. भूकंप का केंद्र 8 किलोमीटर की गहराई पर था. जियो न्यूज के मुताबिक, भूकंप का केंद्र खुजदार से लगभग 70 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था. भूकंप के बाद, स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे संबंधित अधिकारियों ने कहा कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से अभी तक किसी प्रकार की अनहोनी की खबर सामने नहीं आई है.
Earthquake of magnitude 3.3 strikes Pakistan
— ANI Digital (@ani_digital) December 21, 2025
Read @ANI story | https://t.co/p6JLbycTTc#Earthquake#Pakistan#magnitudepic.twitter.com/K0Ko78X42e
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us