/newsnation/media/media_files/2026/01/28/breaking-news-today-live-updates-28-january-2026-2026-01-28-07-17-21.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates:आज 28 जनवरी 2026 और दिन बुधवार है. दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी राज्यों मंगलवार को अचानक से मौसम बदल गया और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने अभी भी अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज भी राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए हुए हैं. वहीं पहाड़ों पर अभी भी बर्फबारी हो रही है. उधर उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई जिलों में आज भी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं अमेरिका में बर्फीले तूफान के चलते अब तक 38 लोगों के मारे जाने की खबर है.
संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होगी. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी यानी रविवार को देश का बजट पेश करेंगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में होने वाली एनुअल एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे. उधर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर आज से बीजिंग और शंघाई के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम स्टारमर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली क्यांग से भी मुलाकात करेंगे.
वहीं सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा बुधवार को मॉस्को की यात्रा पर पहुंच सकते हैं. इस दौरान वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब क्यूबा को लेकर कहा है कि क्यूबा में जल्द ही सरकार का पतन होने वाला है. जबकि सऊदी अरब ने अमेरिका को ईरान के खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई करने के लिए अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया है. उधर धान खरीद में कथित कुप्रबंधन के विरोध में नवनिर्माण कृषक संगठन (NKS) ने आज ओडिशा में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली आएंगी.
ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 28, 2026 08:38 IST
Breaking News Today Live Updates: हरिद्वार में बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि, तापमान में आई भारी गिरावट
उत्तराखंड समेत मैदानी राज्यों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई. इस दौरान कुछ इलाकों में ओले भी पड़े. उत्तराखंड के हरिद्वार में भी भारी ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते जिले का तापमान गिर गया है.
#WATCH | Uttarakhand: Temperature falls as rain and hailstorm lash parts of the state, visuals from Haridwar. (27.01) pic.twitter.com/fgVcXMPCZw
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 08:35 IST
Breaking News Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारी बर्फबारी, चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी से भारी बर्फबारी की तस्वीरें सामने आई हैं. राजौरी के कोट्रांका उपमंडल और पीर पंजाल पर्वतमाला में भारी हिमपात के बाद चारों तरफ मोटी बर्फ की चादर बिछ गई.
#WATCH | Rajouri, J&K: Heavy snowfall occurred in the Kotranka sub-division and Pir Panjal range. pic.twitter.com/riBvRPOHnB
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 07:41 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके में 3 बदमाशों का किया 'हाफ एनकाउंटर', हत्या के मामले में चल रहे थे फरार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी इलाके में तीन बदमाशों का 'हाफ एनकाउंट' कर दिया. इस कार्रवाई को क्राइम ब्रांच की शकरापुर यूनिट ने अंजाम दिया. ये तीनों दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई एक हत्या के सिलसिले में वांछित थे. तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी अपराधी रोहिणी सेक्टर 28 के आसपास मौजूद हो सकते हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. कुछ ही समय बाद अपराधी सेक्टर 28 पहुंच गए. जब क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गईं.जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों आरोपियों पर गोली चलाई, जिससे उनके पैरों में गोली लगी और वे काबू में आ गए. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Delhi Police says, "The Shakarpur unit of the Delhi Police Crime Branch conducted a 'half-encounter' with three criminals in the Rohini area. The three were wanted in connection with a murder in the Shastri Park area of Delhi. All three sustained gunshot wounds to their legs."…
— ANI (@ANI) January 28, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us