/newsnation/media/media_files/2025/12/19/breaking-news-today-live-updates-19-december-2025-2025-12-19-06-50-00.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates: आज 19 दिसंबर 2025, दिन शुक्रवार है. संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. 19 दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत 1 दिसंबर को हुई थी. इस दौरान सत्र में वंदे मातरम और चुनाव सुधारों, एसआईआर जैसे मुद्दों पर चर्चा भी हुई. वहीं कल यानी बुधवार (18 दिसंबर) को लोकसभा में जी-राम-जी बिल पास हो गया.
उसके बाद देर रात करीब 12.30 बजे (गुरुवार) ये बिल राज्यसभा में भी पास हो गया. जिसके विरोध में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस विधेयक के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसदों ने संसद परिसर में 12 घंटे तक धरना दिया. उन्होंने इस बिल को महात्मा गांधी का अपमान और किसानों-गरीबों के खिलाफ बताया है.
इस बीच उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र भी आज से शुरू हो रहा है. वहीं पीएम मोदी तीन देशों की चार दिवसीय अपनी यात्रा पूरी कर दिल्ली लौट आए हैं. आज वे WHO ग्लोबल समिट के समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है. राजधानी में अभी भी एक्यूआई बेहद खराब बना हुआ है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी और मैदानी इलाकों में आज भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 19, 2025 14:48 IST
Breaking News Today Live Updates: महाराष्ट्र के नागपुर में पानी की टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
महाराष्ट्र के नागपुर में बुटीबोरी एमआईडीसी स्थित आवाडा कंपनी में पानी की टंकी गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बता दें कि मजदूर पानी की टंकी के पास एक निर्माण परियोजना पर काम कर रहे थे, तभी टंकी गिर गई और वे उसके नीचे दब गए. फिलहाल पुलिस और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच जारी है.
Maharashtra | In an accident at the Awada company in Butibori MIDC, Nagpur, three labourers died and 3 were seriously injured and 3 minor injured when a water tank collapsed. They are currently receiving treatment at various private hospitals. The labourers were working on a…
— ANI (@ANI) December 19, 2025 - Dec 19, 2025 12:53 IST
Breaking News Today Live Updates: डंकी रूट मामले में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में ईडी की छापेमारी, जब्त की करोड़ों की नकदी और जेवर
जालंधर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 18 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के 13 स्थानों पर डंकी रूट मामले में छापेमारी की गई. इस मामले में ईडी को कई सुराग और सबूत मिले हैं. छापेमारी में दिल्ली स्थित एक ट्रैवल एजेंट के परिसर से 4.62 करोड़ रुपये नकद, 313 किलोग्राम चांदी और 6 किलोग्राम सोने की ईंट समेत करीब 19.13 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.
Primary search findings from the raid conducted on December 18 at 13 locations in Punjab, Haryana and Delhi by the Jalandhar Enforcement Directorate in the donkey route case have revealed crucial findings and evidence in the case. Cash of Rs 4.62 crore has been found, silver 313… pic.twitter.com/Bi6VHZH7Ii
— ANI (@ANI) December 19, 2025 - Dec 19, 2025 12:18 IST
Breaking News Today Live Updates: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी दलों के सांसदों के साथ की बैठक, पीएम मोदी रहे मौजूद
संसद का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो गया. सत्र की समाप्ति के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन स्थित अपने कक्ष में विभिन्न दलों के नेताओं और सांसदों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे.
#WATCH | Delhi | Lok Sabha Speaker Om Birla holds a meeting with the leaders of parties and Members of Parliament in Lok Sabha, in his Chamber in Parliament House on the conclusion of Winter Session of Parliament. Prime Minister Narendra Modi is also present at the meeting. pic.twitter.com/WwXmKiBaZp
— ANI (@ANI) December 19, 2025 - Dec 19, 2025 11:34 IST
Breaking News Today Live Updates: राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
संसद का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो गया. पहले लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया. उसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
Lok Sabha and Rajya Sabha adjourned sine die; Winter Session 2025 of the Parliament concludes. pic.twitter.com/NhveIDIpXy
— ANI (@ANI) December 19, 2025 - Dec 19, 2025 11:18 IST
Breaking News Today Live Updates: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र में 111 फीसदी हुआ काम
संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. जबकि राज्यसभा की कार्यवाही अभी भी जारी है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को बताया कि शीतलाकीन सत्र में सदन की उत्पादकता 111 प्रतिशत रही है. लोकसभा स्पीकर ने सदन चलाने के लिए सभी सदस्योंं का आभार जताया और उसके बाद वंदे मातरम की धुन बजाई गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.
Winter Session | Lok Sabha adjourned sine die pic.twitter.com/6GFyGo7kO8
— ANI (@ANI) December 19, 2025 - Dec 19, 2025 10:04 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज भी दिख रहा कोहरा का असर, अब तक 152 फ्लाइट कैंसिल
दिल्ली-एनसीआर में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते आज भी दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट से अब तक 152 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. इसमें इस्पाइस जेट की दिल्ली से अहमदाबाद उड़ान भी शामिल है.
SpiceJet flight SG8193 scheduled to operate from Delhi to Ahemdabad was cancelled due to bad weather (low visibilty) in Delhi. Passengers were given the option of a full refund or moving to the next available flight: SpiceJet Spokesperson
— ANI (@ANI) December 19, 2025 - Dec 19, 2025 09:47 IST
Breaking News Today Live Updates: संदद भवन के बाहर जी-राम-जी विधेयक के खिलाफ धरने पर बैठे TMC सांसद
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वीबी जी-राम-जी बिल पास हो गया. जिसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद रात 12 बजे से संसद के बाहर घरने पर बैठे हुए हैं. टीएमसी सांसदों का ये धरना प्रदर्शन आज दोपहर 12 बजे तक चलेगा.
#WATCH | TMC MP Sagarika Ghose says, "We have been sitting on a 12-hour dharna. We started at midnight and our dharna will go on till 12 noon. We are sitting in dharna because of the manner in which the MGNREGA has been destroyed by the Modi Govt. It has been replaced by the VB-… https://t.co/IagqxUJBLlpic.twitter.com/J5boJUK5bd
— ANI (@ANI) December 19, 2025 - Dec 19, 2025 09:41 IST
Breaking News Today Live Updates: गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर सीएम प्रमोद सावंत ने अल्टिन्हो में फहराया तिरंगा
गोवा आज अपना मुक्ति दिवस मना रहा है. इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने पणजी स्थित अल्टिन्हो में तिरंगा फहराया.
#WATCH | Panaji | Goa CM Pramod Sawant hoists the tricolour in Altinho on the occassion of Goa Liberation Day. pic.twitter.com/hGFJeHou5n
— ANI (@ANI) December 19, 2025 - Dec 19, 2025 09:38 IST
Breaking News Today Live Updates: हरियाणा में भी दिखा रहा ठंड का कहर, कई इलाकों में छाया घना कोहरा
मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इस बीच हरियाणा में भी घना कोहरा छाया हुआ है. अंबाला शहर और उसके आसपास के इलाकों में कोहरे की चादर छाई हुई दिखी. इस दौरान सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.
#WATCH | Haryana | Visibility drops as dense fog covers Ambala city. IMD has issued a yellow alert in the city, forecasting 'Dense Fog' and a minimum temperature of 12° C. pic.twitter.com/8sCQrlU3vU
— ANI (@ANI) December 19, 2025 - Dec 19, 2025 08:23 IST
Breaking News Today Live Updates: उत्तर प्रदेश में भी ठंड का कहर जारी, अयोध्या नगरी में छाया घना कोहरा
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. जहां दिल्ली, यूपी बिहार समेत सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच भगवान राम की नगरी अयोध्या में भी घना कोहरा देखने को मिला. इस दौरान सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे.
#WATCH | Uttar Pradesh: A layer of dense fog engulfs Ayodhya city this morning.
— ANI (@ANI) December 19, 2025
As per IMD, the minimum temperature recorded here is 9°C, with the maximum likely to be 16°C. pic.twitter.com/EBMt264sO3 - Dec 19, 2025 08:20 IST
Breaking News Today Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन, 'जी राम जी' विधेयक के विरोध में विपक्ष ने रात भर दिया धरना
संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. इससे पहले बुधवार को लोकसभा में जी-राम-जी बिल पास हो गया. उसके बाद देर रात राज्यसभा में भी ये बिल पास हो गया. जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने कई घंटों तक संसद के बाद धरना प्रदर्शन भी किया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us