/newsnation/media/media_files/2025/12/23/breaking-news-today-live-updates-23-december-2025-12-23-06-50-24.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates: आज 23 दिसंबर 2025, दिन मंगलवार है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही घने कोहरे के चलते कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. घने कोहरे और धुंध के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 500 उड़ानों में देरी हो रही है. इस बीच बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन आज (मंगलवार) को बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. नितिन नबीन का ये रोड शो दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के बीच प्रस्तावित है.
वहीं चुनाव आयोग आज यानी 23 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल की एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करेगा. उधर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की जमानत शर्तों में बदलाव को लेकर आज अदालत फैसला सुनाएगी.
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के बाद अब बीएमसी चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिसके लिए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे आज गठबंधन का एलान कर सकते हैं. उधर पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) ड्रोन डिटेक्शन-जैमिंग सिस्टम तैनात कर दिया है. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 23, 2025 12:29 IST
Breaking News Today Live Updates: गुजरात के नाडियाड में दौड़ा प्रशासन का बुलडोजर, नोटिस के बाद गिराई गई कई दुकानें
गुजरात के नाडियाड में आज प्रशासन का बुलडोजर जमकर दौड़ा. जहां नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद नगर निगम ने तोड़फोड़ अभियान शुरू किया है. नाडियाड के नगर आयुक्त जी एच सोलंकी ने बताया कि, "अदालत ने नगर निगम को संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश दिया था. दुकानदारों को 6 महीने के भीतर सूचित करने के बाद इमारत को गिराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है."
#WATCH | Nadiad, Gujarat: Municipal Corporation begins demolition drive after the city gets municipal status.
— ANI (@ANI) December 23, 2025
Municipal Commissioner, Nadiad, G H Solanki says, "... The court had ordered the municipal corporation to explore alternative arrangements to prevent any potential… pic.twitter.com/qVo9ErraH3 - Dec 23, 2025 11:52 IST
Breaking News Today Live Updates: बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को किया तलब
बांग्लादेश में इनदिनों बवाल मचा हुआ है. इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका स्थित भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को समन भेजकर तलब किया है.
Dhaka | Bangladesh Foreign Ministry today has summoned the Indian High Commissioner to Bangladesh Pranay Verma https://t.co/xRq6Z2Y7Gy
— ANI (@ANI) December 23, 2025 - Dec 23, 2025 11:19 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें क्या है मामला
दिल्ली में स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसे देखते हुए दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के पास भारी सुरक्षा तैनात की गई है.
#WATCH | Heavy security deployed near the Bangladesh High Commission in Delhi, in view of a protest announced by Vishva Hindu Parishad against the mob lynching of Dipu Chandra Das in Bangladesh pic.twitter.com/07xQbP3NYo
— ANI (@ANI) December 23, 2025 - Dec 23, 2025 11:05 IST
Breaking News Today Live Updates: एयर इंडिया के पायलट के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर अंकित दीवान नाम के एक यात्री के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में एयर इंडिया के पायलट वीरेंद्र सेजवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह मामला आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115, 126 और 351 के तहत दर्ज किया गया है.
Delhi Police have registered a case against pilot Virendra Sejwal for allegedly assaulting passenger Ankit Dewan at IGI Airport's Terminal 1. The case has been registered under sections 115, 126 and 351 of the Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) at the IGI Airport police station.
— ANI (@ANI) December 23, 2025 - Dec 23, 2025 11:02 IST
Breaking News Today Live Updates: केंद्रीय मंत्री नड्डा और सीएम मोहन यादव ने की उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की.
#WATCH | Union Health Minister JP Nadda and Madhya Pradesh CM Mohan Yadav today offered prayers at Ujjain's Shri Mahakaleshwar Mandir pic.twitter.com/lM3JiBPrTu
— ANI (@ANI) December 23, 2025 - Dec 23, 2025 10:59 IST
Breaking News Today Live Updates: ट्रंप ने ‘गोल्डन फ्लीट’ योजना का किया एलान
Breaking News Today Live Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नौसेना के लिए एक नए और बेहद शक्तिशाली युद्धपोत बनाने की योजना का एलान किया है. उन्होंने इस प्रस्तावित जहाज को ‘बैटलशिप’ बताया और कहा कि यह उनकी महत्वाकांक्षी “गोल्डन फ्लीट” योजना का हिस्सा होगा. ट्रंप का दावा है कि यह युद्धपोत अब तक बने किसी भी नौसैनिक जहाज से ज्यादा बड़ा, तेज और ताकतवर होगा.
फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट में घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह नया युद्धपोत द्वितीय विश्व युद्ध के समय बने आयोवा-श्रेणी के युद्धपोतों से भी ज्यादा लंबा और विशाल होगा. उनके मुताबिक, इसमें अत्याधुनिक हथियार लगाए जाएंगे, जिनमें हाइपरसोनिक मिसाइलें, रेल गन और हाई-पावर लेजर शामिल होंगे. हालांकि, ये सभी तकनीकें अभी विकास के चरण में हैं और नौसेना इन पर काम कर रही है.
- Dec 23, 2025 10:07 IST
Breaking News Today Live Updates: भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजली
किसानों के मसीहा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की आज 123वीं जयंती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के साथ-साथ कृषि की प्रगति और किसानों की समृद्धि के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता."
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के साथ-साथ कृषि की प्रगति और किसानों की समृद्धि के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। pic.twitter.com/naGrTf5mVM
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2025 - Dec 23, 2025 09:49 IST
Breaking News Today Live Updates: इंडिगो पर DGCA की सख्ती
Breaking News Today Live Updates: नागरिक उड्डयन नियामक यानी डीजीसीए (DGCA) ने साफ कर दिया है कि इंडिगो एयरलाइंस तुर्किये से लीज पर लिए गए पांच नैरो बॉडी विमानों का संचालन केवल मार्च 2026 तक ही कर सकेगी. इसके बाद इन विमानों को उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी भी तरह का अतिरिक्त विस्तार नहीं मिलेगा.
- Dec 23, 2025 09:16 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली में शुरू हुईं गणतंत्र दिवस की तैयारियां
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंगलवार सुबह कर्तव्य पथ पर 2026 गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया गया.
#WATCH | Rehearsal for the 2026 Republic Day parade underway at Kartavya Path in Delhi pic.twitter.com/XTQ6FrNkfs
— ANI (@ANI) December 23, 2025 - Dec 23, 2025 09:12 IST
Breaking News Today Live Updates: यूपी में भी ठंड का कहर जारी, अयोध्या नगरी में भी छाया घना कोहर
उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच यूपी के कई शहरों में मंगलवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. अयोध्या नगरी भी कोहरे में गुम सी हो गई. इस दौरान सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे.
#WATCH | Uttar Pradesh | Visibility reduces as a dense layer of fog blankets Ayodhya. pic.twitter.com/kzPqmokTpO
— ANI (@ANI) December 23, 2025 - Dec 23, 2025 08:44 IST
Breaking News Today Live Updates: असम के इस जिले में बिगड़े हालात, धारा 163 लागू
Breaking News Today Live Updates:असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में हालात बिगड़ने के बाद प्रशासन ने भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लागू कर दी है. यह आदेश 23 दिसंबर 2025 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. जिला मजिस्ट्रेट निरोला फांगचोपी द्वारा जारी निषेधाज्ञा का उद्देश्य सार्वजनिक शांति बनाए रखना और किसी भी तरह की जातीय या सांप्रदायिक अशांति को रोकना बताया गया है.
Assam: Section 163 imposed in West Karbi Anglong after violent protests
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2025
Read @ANI Story I https://t.co/UuP2ShUudH#Assam#WestKarbiAnglong#Section163pic.twitter.com/qPpaRCiyCBप्रशासनिक आदेश के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के जमा होने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. साथ ही शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों और निजी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा. सार्वजनिक स्थानों पर रैली, धरना और मशाल जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी. हथियार रखने, पटाखे फोड़ने, भड़काऊ या राष्ट्र-विरोधी भाषण देने, पोस्टर लगाने या दीवारों पर लिखने पर भी सख्त पाबंदी लगाई गई है.
- Dec 23, 2025 08:29 IST
Breaking News Today Live Updates: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का चीन को लेकर दावा
Breaking News Today Live Updates: चीन ने तीन अलग-अलग क्षेत्रों में 100 से अधिक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (आईसीबीएम) तैनात कर दी हैं. यह दावा अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की एक मसौदा रिपोर्ट में किया गया है, जिसने बीजिंग की बढ़ती सैन्य महत्वाकांक्षाओं और हथियार नियंत्रण वार्ताओं से दूरी को उजागर किया है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने मंगोलिया की सीमा के पास स्थित साइलो क्षेत्रों में 100 से अधिक ठोस ईंधन वाली डीएफ-31 श्रेणी की आइसीबीएम तैनात की हैं. - Dec 23, 2025 07:25 IST
'भारत में बहुत से लोग पीएम मोदी का करते हैं समर्थन', जर्मनी के बर्लिन में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इनदिनों जर्मनी की यात्रा पर हैं. जहां बर्लिन में सोमवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "भारत में कई लोग प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करते हैं, बहुत से लोग उनकी विचारधारा और भारत के प्रति उनके दृष्टिकोण से सहमत नहीं हैं." उन्होंने कहा कि, हमारा मानना है कि यह दृष्टिकोण विफल होगा और इसमें कई गंभीर समस्याएं हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इससे भारत में भारी तनाव पैदा होगा और भारतीय लोग आपस में लड़ेंगे. हम इसका विरोध करेंगे. यह भारत में दो अलग-अलग दृष्टिकोणों का टकराव है.
#WATCH | Berlin, Germany | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "A number of people in India support PM Modi. A lot of do not agree with his ideology and the vision of India that he has. We think the vision will fail and it has tremendous problems. It will create massive tensions in… pic.twitter.com/WXHve6aWS1
— ANI (@ANI) December 22, 2025 - Dec 23, 2025 07:20 IST
Breaking News Today Live Updates: इसरो कल करेगा अमेरिका के AST स्पेस मोबाइल के ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह को लॉन्च
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) कल यानी बुधवार को अमेरिका के एएसटी स्पेस मोबाइल के ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह को लॉन्च करेगा. इसरो के मुताबिक, इस सैटेलाइट को सुबह 8:54 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसरो ने कहा कि एलवीएम3-एम6/ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 मिशन, एलवीएम3 प्रक्षेपणयान पर आधारित एक विशेष वाणिज्यिक मिशन है, जिससे अमेरिका के एएसटी स्पेसमोबाइल के ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि ये मिशन LVM3 की छठी परिचालन उड़ान है.
ISRO to launch BlueBird Block-2 satellite of US' AST SpaceMobile on Dec 24
— ANI Digital (@ani_digital) December 22, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/DUMH3tS7Q9#ISRO#BlueBirdBlock2#SpaceMobilepic.twitter.com/wLzakil48h - Dec 23, 2025 07:14 IST
Breaking News Today Live Updates: बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का आज पटना में रोड शो
बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन आज पटना में एक रोड शो करेंगे. उनके रोड शो के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही शहर के कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. नितिन नबीन का ये रोड शो दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक प्रस्तावित है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us