/newsnation/media/media_files/2026/01/07/breaking-news-today-live-updates-7-january-2026-2026-01-07-06-51-28.jpg)
Breaking News Today Highlights:
Breaking News Today Highlights: आज 7 जनवरी 2026 और दिन बुधवार है. उत्तर भारत में ठंड का कहर अभी भी जारी है. राजधानी दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उधर पहाड़ों पर भी जमकर बर्फबारी हो रही है. घने कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायार प्रभावित हो रहा है. आज भी कई ट्रेनें और फ्लाइट देरी से चल रही हैं.
वहीं दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुधवार तड़के एमसीडी ने अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए एमसीडी ने आज सुबह मस्जिद के पास से अतिक्रमण हटाना शुरू किया. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर इसका विरोध दिया. लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. बता दें कि एमसीडी के 22 बुलडोजर इलाके में अतिक्रण हटाने के लिए पहुंचे थे.
उधर महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं और अपना-अपना घोषणापत्र जारी कर रही है. बुधवार को अजित पवार गुट वाली एनसीपी भी बीएमसी चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी. वहीं लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की रिहाई को चुनौती वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उधर सिद्धरमैया कर्नाटक के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे डी. देवराज उर्स का आज रिकॉर्ड तोड़ देंगे. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 07, 2026 23:10 IST
Breaking News Today Live Updates: कठुआ मुठभेड़ सुरक्षा बलों ने बढ़ाई चौकसी, सघन चेकिंग जारी
Breaking News Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिल्लावर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा बल जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ले रहे हैं. फिलहाल ऑपरेशन जारी है और विस्तृत विवरण का इंतजार है.
#WATCH | Kathua, J&K | Security forces carry out vehicle checks after an encounter broke out between security forces and terrorists in the Billawar area of Kathua. More details awaited
— ANI (@ANI) January 7, 2026
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/RCMlzOOCuZ - Jan 07, 2026 22:07 IST
Breaking News Today Live Updates: कड़कड़डूमा कोर्ट ने गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर समेत 4 आरोपियों की रिहाई का दिया आदेश
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगे से जुड़े एक मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों की रिहाई का आदेश जारी किया है. अदालत ने शिफा-उर-रहमान, मीरान हैदर, मोहम्मद सलीम खान और गुलफिशा फातिमा को रिहा करने के निर्देश दिए हैं. इन आरोपियों पर दंगों की साजिश रचने और गैरकानूनी गतिविधियां (UAPA) चलाने के तहत आरोप लगे थे. लंबे समय से जेल में बंद इन कार्यकर्ताओं और छात्रों के लिए यह एक बड़ी कानूनी राहत मानी जा रही है। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब उनकी जेल से बाहर आने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
#WATCH | Delhi's Karkardooma Court issued orders for release of 2020 Delhi riots case accused Shifa Ur Rehman, Meeran Haider, Mohd. Saleem Khan and Gulfisha Fatima.
— ANI (@ANI) January 7, 2026
Visuals from Tihar Jail as they step out of Tihar Jail. pic.twitter.com/kTsOGXPJ66 - Jan 07, 2026 19:41 IST
Breaking News Today Live Updates: पाकिस्तान: अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास, कई हवाई रास्ते बंद
Breaking News Today Live Updates: पाकिस्तान ने उत्तर अरब सागर क्षेत्र में नौसेना के जहाजों से फायरिंग अभ्यास के लिए नोटिफिकेशन जारी. सैन्य अभ्यास के दौरान संबंधित इलाके के आसपास कई हवाई मार्ग अस्थायी रूप से बंद रहने वाले हैं.
- Jan 07, 2026 18:23 IST
Breaking News Today Live Updates: पीएम मोदी 2 दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे
Breaking News Today Live Updates: पीएम मोदी 2 दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे.17-18 जनवरी को पीएम मोदी बंगाल दौरे पर जाएंगे. मालदा में पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
- Jan 07, 2026 18:06 IST
Breaking News Today Live Updates: ऊटी से आ रही एक निजी बस हादसे का शिकार, 32 यात्री घायल
Breaking News Today Live Updates: तमिलनाडु के ऊटी से आ रही एक निजी बस मनालाडा के पास 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. वहीं चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. 17 पुरुषों, 12 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 32 यात्री घायल हो गए. लोगों ने उन्हें बचाया और पलाडा ग्राम स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार प्रदान किया और तुरंत उन्हें उधगाई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
- Jan 07, 2026 16:48 IST
Breaking News Today Live Updates: BMC चुनाव: अजित पवार की एनसीपी की ओर से जारी मेनिफेस्टो
Breaking News Today Live Updates: BMC चुनाव को लेकर एनसीपी अजित पवार गुट ने अपने मेनिफेस्टो को सामने ला दिया है.
- Jan 07, 2026 15:24 IST
Breaking News Today Live Updates: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में बाइकों के मॉडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस ने चलवाया रोलर
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में बाइकों के मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. यातायात नियंत्रण पुलिस (सीसीपी) ने शहर क्षेत्र में अभियान चलाया और पिछले कुछ दिनों में कुल 23 बाइकों के साइलेंसर पाइप जब्त किए, जिन्हें आज सीसीपी पुलिस स्टेशन के सामने मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में नष्ट कर दिया गया. यह अभियान जनता को अवैध मॉडिफाइड साइलेंसर पाइपों लगवाने के प्रति जागरूक करने और उन्हें रोकने के लिए चलाया जा रहा है, जो न केवल अवैध हैं बल्कि बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य और कल्याण को भी प्रभावित करते हैं. पुलिस के मुताबिक ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.
As part of the drive to curb the illegal installation of Modified Silencer Pipes in Motorbikes, the Traffic Control Police, CCP, conducted a drive in the town area and a total of 23 (Twenty Three) Silencer Pipes were seized during the past few days and destroyed today in front… pic.twitter.com/5Vb9ejv6ZO
— ANI (@ANI) January 7, 2026 - Jan 07, 2026 13:29 IST
Breaking News Today Live Updates: सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से होगी पूछताछ, जानें क्या लगा आरोप
दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास चलाई गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान पथराव हो गया. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से पूछताछ करेगी. उनपर भीड़ को भड़काने का आरोप लगा है.
- Jan 07, 2026 11:56 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन महीने पहले हुई थी शादी
दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र इलाके में चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना मंगलवार शाम की है, जब युवक काम से लौटने के बाद अपने घर में कुछ काम कर रहा था, तभी उसे किसी ने आवाज दी. उसके बाद वो घर से बाहर चला गया. जहां घर से कुछ दूरी पर उसी गली में उस पर चाकू से हमला कर दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घर में उसके साथ उसकी बूढी मां थी जो काम पर गयी थी, जब वो काम से लौटी तो बेटे को ढूंढने लगी, तभी उसे किसी ने फोन किया की उसका बेटा अस्पताल मे है. जब वो अस्पताल पहुंची तो देखा बेटे के गले पर चाकू लगे हुए थे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे का नाम करन था और तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. फिलहाल उसकी पत्नी मायके गई है.
- Jan 07, 2026 11:49 IST
Breaking News Today Live Updates: पिछले 20 दिनों में राजस्थान हाईकोर्ट के दो जज आवारा जानवरों का शिकार हुए- जस्टिस संदीप मेहता
सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों के मामले में सुनवाई जारी है. इस दौरान जस्टिस संदीप मेहता ने कहा कि, पिछले 20 दिनों में राजस्थान हाईकोर्ट के दो जज आवारा जानवरों का शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से एक जज अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं. यह एक बेहद गंभीर मुद्दा है. वहीं डॉग लवर की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि आवारा कुत्तों की सही आबादी का पता होना चाहिए, तभी तो हमें पता चलेगा कि हमे कितने डॉक्टर, स्टेरलाएजेशन सेंटर या शेल्टर होम की ज़रूरत है. उन्होंने आगे कहा कि समाज को कुत्तों के साथ उदार दिल दिखाने की ज़रूरत है. कुत्ते हमें क्यों नहीं काटते, इसलिए क्योंकि हम उनसे प्यार से पेश आते हैं.
सुनवाई के दौरान कोर्ट में एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उसकी बच्ची को भी पिछले दिनों आवारा कुत्तों ने काट लिया था. कोर्ट ने कहा कि हमें अंदाजा है कि क्या हो रहा है. बड़ों से लेकर बच्चों तक को आवारा कुत्तों से काटे जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. सवाल ये है कि इसका क्या सामाधन हो?
- Jan 07, 2026 11:44 IST
Breaking News Today Live Updates: लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर अमन भैंसवाल पर अमेरिका ने किया डिपोर्ट
अमेरिका ने लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर अमन भैंसवाल को डिपोर्ट कर दिया है. वहीं सोनीपत पहुंचने वाला है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए सोनीपत एयरपोर्ट पर पहुंची है.
- Jan 07, 2026 11:35 IST
Breaking News Today Live Updates: पीड़ित के वकील ने आवारा कुत्तों पर एससी से सख्त आदेश की मांग की
आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान आवारा कुत्तो के काटे जाने के शिकार 80 वर्षीय पीड़ित की ओर पेश हुए वकील ने कहा, हम कुत्तों के खिलाफ नहीं है, लेकिन 6.2, करोड़ की आबादी वाले राज्य में हालात नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं. वकील ने मांग की कि आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को और सख्त किया जाना चाहिए. वकील ने गुजरात HC परिसर में एक वकील को आवारा कुत्तों के द्वारा काटे जाने की घटना का भी हवाला दिया.
- Jan 07, 2026 11:31 IST
Breaking News Today Live Updates: 'जब हम एनिमल लवर की बात करते हैं तो हम सारे जानवरों की बात करें', SC में बोले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता
आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि, जब हम एनिमल लवर की बात करते हैं तो हम सारे जानवरों की बात करें, सिर्फ कुत्तों तक ही सीमित क्यों रखें. उन्होंने कहा कि जैसे कुत्ते को घर मे रखना है या नहीं, ये किसी का व्यक्तिगत फैसला है, ठीक ऐसे ही गेट वाली सोसाइटी में आवारा कुत्तों को रखा जाना चाहिए या नहीं, ये उस सोसाइटी में बहुमत से तय होना चाहिए. वोटिंग से ये फैसला लिया जा सकता है. मेहता ने कहा कि, जैसे मैं अगर गाय, भैंस का दूध पीता हो, उनसे प्यार करता हूं, तो भी उन्हें मैं सोसायटी के दूसरे लोगों की दिक्कत को देखते हुए वहां नहीं रख सकता. ऐसे ही चंद लोगों की मनमर्जी से आवारा कुत्तों को सोसाइटी में नहीं रखा जा सकता.
- Jan 07, 2026 11:27 IST
Breaking News Today Live Updates: आवारा कुत्तों को लेकर SC में हुई सुनवाई, सभी पक्षों की बात सुनेगी शीर्ष अदालत
सुप्रीम कोर्ट में आज आवारा कुत्तों के मामले पर सुनवाई हो रही है. सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि आज हम इस मामले में सबको विस्तार से सुनेंगे, फिर चारे कुत्ते के काटे जाने के शिकार पीड़ित हो या कुत्ता प्रेमी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और पंजाब जैसे राज्यों ने अभी तक पिछले आदेश के अमल को लेकर जवाब दाखिल नहीं किया है.
- Jan 07, 2026 10:17 IST
Breaking News Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर की भदरवाह घाटी में भारी बर्फबारी, बर्फ की चादर से ढका इलाका
पहाड़ों पर इनदिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. जहां गलन भरी ठंड पड़ रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर की भदरवाह घाटी में भी भारी बर्फबारी हुई. जिससे पूरा इलाका सफेद बर्फ की चादर से ढंक गया.
#WATCH | Jammu and Kashmir | Bhaderwah valley receives fresh snowfall. The entire area is covered in a blanket of snow. pic.twitter.com/VwwICvg1Ub
— ANI (@ANI) January 7, 2026 - Jan 07, 2026 08:59 IST
Breaking News Today Live Updates: तुर्कमान गेट स्थित फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास के इलाके में तैनात की गई रैपिड एक्शन फोर्स
दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास के इलाके में फिलहाल रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है. बता दें कि फैज-ए-इलाही मस्जिद के पार मंगलवार देर रात एमसीडी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया.
#WATCH | Delhi | Rapid Action Force deployed in the area near the Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where a demolition drive was carried out by the MCD last night. Stone pelting was also reported. pic.twitter.com/Kd5XFZHFEa
— ANI (@ANI) January 7, 2026 - Jan 07, 2026 08:56 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास के इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा
राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जहां बीती रात एमसीडी ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की थी. इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया था.
#WATCH | Delhi | Security heightened in the area near the Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where a demolition drive was carried out by the MCD last night. Stone pelting was also reported. pic.twitter.com/7dayXeAG9s
— ANI (@ANI) January 7, 2026 - Jan 07, 2026 08:07 IST
Breaking News Today Live Updates: पूर्वोत्तर के राज्यों में भी दिख रहा ठंड का असर, गुवाहाटी में घने कोहरे के बीच गिरा पारा
उत्तर भारत के साथ पूर्वोत्तर के राज्यों में भी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच बुधवार सुबह असम के गुवाहाटी में भी घना कोहरा देखने को मिला. इस दौरान शहर का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#WATCH | Guwahati: Assam wakes up to a layer of fog as cold wave grips the city. IMD forecasts a minimum temperature of 13°C in the city. pic.twitter.com/NtRBcYHJHO
— ANI (@ANI) January 7, 2026 - Jan 07, 2026 07:07 IST
Breaking News Today Live Updates: बीएमसी चुनाव के लिए आज घोषणापत्र जारी करेगी अजित पवार की एनसीपी
महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं. इस बीच अजित पवार गुट वाली एनसीपी आज बीएमसी चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us