/newsnation/media/media_files/2026/01/15/breaking-news-today-live-updates-15-january-2026-2026-01-15-06-53-33.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates:आज 15 जनवरी 2026 और दिन गुरुवार है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. इस बीच वहीं कई राज्यों में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भगवान राम की नगरी अयोध्या में सरयू घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं.
उधर ईरान में अभी भी खामेनेई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है. जिसे कुचलने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची आज भारत के दौरे पर आ रहे हैं. उनका ये दौरान 15 और 16 जनवरी को होगा. वहीं ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते ब्रिटेन ने अपना दूतावास बंद करने का फैसला लिया है.
ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 15, 2026 23:43 IST
Breaking News Today Live Updates: बीजेडी ने 2 विधायकों को किया तत्काल प्रभाव से सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
Breaking News Today Live Updates: BJD ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी विधायकों अरविंद मोहपात्रा और सनातन महाकुंड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
BJD suspends party MLAs Arvind Mohapatra and Sanatan Mahakund with immediate effect for their involvement in anti-party activties. pic.twitter.com/HwnqOsHqj0
— ANI (@ANI) January 15, 2026 - Jan 15, 2026 22:36 IST
Breaking News Today Live Updates: साउथ ब्लॉक में हो सकती है केंद्रीय कैबिनेट की अगली बैठक
Breaking News Today Live Updates: केंद्रीय कैबिनेट की अगली बैठक अगले सप्ताह होनी है. साउथ ब्लॉक पीएमओ में होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द पीएमओ अपने नए पते सेवा तीर्थ में शिफ्ट होने वाला है.
- Jan 15, 2026 18:07 IST
Breaking News Today Live Updates: बिहार में 2 फरवरी से शुरू होने वाला है बजट सत्र, 27 फरवरी को होगा समाप्त
Breaking News Today Live Updates: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी को शुरू होने वाला है. इसका 27 फरवरी को समापन होगा. इस सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी. बिहार की नीतीश कुमार सरकार की ओर से 3 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2026-27 का सालाना बजट पेश किया जाएगा.
- Jan 15, 2026 17:30 IST
Breaking News Today Live Updates: एयर इंडिया के विमान के इंजन में फंसा कंटेनर
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है. एयर इंडिया के विमान के इंजर में कंटेनर फस गया है.
- Jan 15, 2026 16:55 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली-सिंगापुर एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण वापस नई दिल्ली में इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा है. एयर इंडिया ने जानकारी दी कि तकनीकी कारणों से यह फैसला लिया गया.
- Jan 15, 2026 16:04 IST
Breaking News Today Live Updates: दिसंबर 2025 में भारत का ट्रेड घाटा बढ़कर 6.92 अरब डॉलर हुआ, आयात में दर्ज किया गया उछाल
वैश्विक चुनौतियों के बीच भातर के निर्यात के मुकाबले आयात में उछाल दर्ज किया गया है. मंत्रालय के मुताबिक, दिसंबर 2025 में निर्यात के मुकाबले आयात में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिससे वस्तु व्यापार घाटा बढ़कर 25.04 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जो पिछले साल दिसंबर में 20.63 अरब डॉलर रहा था. इस महीने के दौरान वस्तु निर्यात 1.88 प्रतिशत बढ़कर 38.51 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
- Jan 15, 2026 12:39 IST
Breaking News Today Live Updates: उन्नाव रेप पीड़िता ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा
उन्नाव रेप पीड़िता ने अब दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, रेप पीड़िता कुलदीप सेंगर के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची है. जहां उसने कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ और सबूत पेश करने करने की इजाजत मांगी है.
- Jan 15, 2026 12:36 IST
Breaking News Today Live Updates: दुबई भाग सकते हैं ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई, इजरायली टीवी चैनल ने किया दावा
ईरान में खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच इजरायल के टीवी चैनल 14 ने दावा किया है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई का परिवार दुबई भागने के फिराक में है. टीवी चैनल ने दावा किया कि उनके बेटे ने 1.5 बिलियन डॉलर दुबई में ट्रांसफर कर दिया है. हालांकि अभी तक इस दावे की किसी ने पुष्टि नहीं की है.
- Jan 15, 2026 10:54 IST
Breaking News Today Live Updates: केजीएमयू धर्मांतरण मामले में पुलिस और एसटीएफ ने शुरू की जांच
लखनऊ के केजीएमयू धर्मांतरण मामले में पुलिस और एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है. जांच में सामने आया है कि यौन शोषण और धर्मांतरण के आरोपी केजीएमयू के डॉक्टर रमीज शिकंजा कसते देख अपने करीबी मेडिकल स्टाफ और उससे जुड़े लोगों ने अपने मोबाइल फार्मेट कर दिए. इसके साथ ही डॉक्टर रमीज से व्हाट्सएप पर हुई चैट को डिलीट कर दिया. बताया जा रहा है कि इस मामल के बाद केजीएमयू के कई विभागों का माहौल एकदम शांत है. पैथॉलाजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के साथ ही अन्य फैकेल्टी के डॉक्टर और कर्मचारियों ने एक दूसरे से बातचीत तक कम कर दी है.
यही नहीं केजीएमयू, आगरा, बस्ती समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर और कर्मचारी इस्लामिक मेडिकोज का व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ने लगे हैं. या अब वे इन गुप्स में कमेंट और पोस्ट भी बंद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि डॉक्टर रमीज के कई करीबी अंडरग्राउंड हो गए हैं.
- Jan 15, 2026 10:48 IST
Breaking News Today Live Updates: ईडी ने आई-पीएसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर की नई याचिका
प्रवर्तन निदेशालय ने आई-पीएसी पर छापेमारी के दौरान सीएम ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप की सीबीआई जांच की मांग वाली अपनी याचिका में विभाग, गृह मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार को पक्षकार बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है. बता दें कि ईडी ने विभाग, गृह मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार को छापेमारी में कथित हस्तक्षेप के लिए पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार, कोलकाता आयुक्त मनोज कुमार वर्मा और दक्षिण कोलकाता के डीसीपी प्रियबत्रा रॉय को निलंबित करने का निर्देश देने का भी आग्रह किया है.
Enforcement Directorate (ED) has approached the Supreme Court with a fresh application ahead of the hearing in the IPAC raids matter, seeking the suspension of West Bengal Director General of Police (DGP) Rajiv Kumar.
— ANI (@ANI) January 15, 2026
In its plea, the ED has also called for disciplinary action… - Jan 15, 2026 10:40 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास छाया घना कोहरा, देरी से उड़ान भर रहे विमान
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज भी शीतलहर के साथ कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिसके चलते आईजीआई एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं.
#WATCH | Delhi | As cold waves grip the national capital, few flights are delayed at IGI Airport due to fog.
— ANI (@ANI) January 15, 2026
(Visuals from Indira Gandhi International Airport) pic.twitter.com/2r0wAsCc5U - Jan 15, 2026 10:36 IST
Breaking News Today Live Updates: भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप की टक्कर में 5 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग घायल हो गए. बेरेशिया के एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया, "ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की टक्कर विद्या विहार के सामने हुई. पिकअप में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है."
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: 5 people were killed, and 12 others were injured in a collision between a tractor-trolley and a pickup vehicle.
— ANI (@ANI) January 15, 2026
Berasia SDM Ashutosh Sharma says, "The collision between the tractor-trolley and the pickup took place in front of Vidya Vihar. 5… pic.twitter.com/dOjK9WZedv - Jan 15, 2026 10:18 IST
Breaking News Today Live Updates: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दीं बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है. अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "आदरणीय सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. उनको स्वस्थ, स्वतंत्र जीवन और सार्थक सक्रियता के लिए अनंत शुभकामनाएं. उन्होंने जीवन भर प्रभुत्वादियों के ख़िलाफ़ जाकर शोषित, वंचित, उत्पीड़ित, उपेक्षित व अपमानित समाज के मान-सम्मान और अधिकारों के लिए जो रात-दिन अनवरत संघर्ष किया और संविधान विरोधियों को जिस तरह ललकारा, वो निरंतर रहे, इस कामना के साथ, उनको जन्मदिन की पुनः बधाई."
आदरणीय सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उनको स्वस्थ, स्वतंत्र जीवन और सार्थक सक्रियता के लिए अनंत शुभकामनाएँ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 15, 2026
उन्होंने जीवन भर प्रभुत्वादियों के ख़िलाफ़ जाकर शोषित, वंचित, उत्पीड़ित, उपेक्षित व अपमानित समाज के मान-सम्मान और अधिकारों के लिए जो रात-दिन अनवरत संघर्ष… - Jan 15, 2026 09:47 IST
Breaking News Today Live Updates: सीएम योगी ने दी बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बसपा सुप्रीमो मायावती आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है."
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2026
प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।@Mayawati - Jan 15, 2026 08:12 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंस से जुड़े दो शार्पशूटर गिरफ्तार
दिल्ली के उत्तर जिला नारकोटिक्स विरोधी दल और अपराधियों के एक गिरोह के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपी पश्चिम विहार और पश्चिम विनोद नगर में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल थे. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी. एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उसे कोई चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि सूचना के आधार पर पुलिस ने हीरानाकी मोड़ पर जाल बिछाया था. आरोपियों से दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक स्कूटर बरामद किया गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान दीपक और एक नाबालिग के रूप में हुई है.
#WATCH | Delhi | A late-night encounter occurred between the North District Anti-Narcotics Team and a group of criminals, resulting in the arrest of two sharpshooters linked to the Lawrence Bishnoi gang. The accused were involved in recent firing incidents in Paschim Vihar and… pic.twitter.com/T501VfiElb
— ANI (@ANI) January 15, 2026 - Jan 15, 2026 07:13 IST
Breaking News Today Live Updates: मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयागराज में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, संगम में किया पवित्र स्नान
देशभर में आज भी मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. जिसके चलते प्रयागराज में आज भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं. कड़ाके के ठंड के बावजूद श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं.
#WATCH | Prayagraj, UP: A large number of devotees arrive at the Sangam Ghat and take a holy dip on the occasion of Makar Sankranti 2026. pic.twitter.com/3rqrw0lajw
— ANI (@ANI) January 15, 2026 - Jan 15, 2026 07:11 IST
Breaking News Today Live Updates: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में छाया घना कोहरा
वहीं राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सुबह के समय दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी कम देखने को मिली.
#WATCH | Delhi: A thick layer of fog engulfs the national capital. Visuals from Moti Bagh. pic.twitter.com/Db74gScuYO
— ANI (@ANI) January 15, 2026 - Jan 15, 2026 07:09 IST
Breaking News Today Live Updates: उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी, कई इलाकों में आज भी छाया घना कोहरा
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. आज भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इस बीच दिल्ली से सटे यूपी के गाजीपुर में भी सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला. जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.
#WATCH | Ghazipur, UP: Dense fog engulfs Ghazipur area as cold wave prevails throughout the city. pic.twitter.com/bAS7ST9JBW
— ANI (@ANI) January 15, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us