/newsnation/media/media_files/2026/01/22/breaking-news-today-live-updates-22-january-2026-2026-01-22-06-41-51.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates:आज 22 जनवरी 2026 और दिन गुरुवार है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में पिछले तीन दिनों से तापमान में अचानक से उछाल देखने को मिला है. जिसके चलते अब लोगों को ठंड का एहसास कम हो रहा है. हालांकि इस बीच दिल्ली में एक बार फिर से हवा खराब हो गई और दिल्ली का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. गुरुवार सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 377 दर्ज किया गया.
उधर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में एक्शन जारी है. अब इस मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें पांच लोगों के नाम शामिल है. उधर अयोध्या नगरी के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आज दो वर्ष पूरे हो गए. इस अवसर पर आज अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
वहीं 1984 के सिख दंगों के संबंधित मामले में दिल्ली की एक अदालत आज सज्जन कुमार के खिलाफ अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट ने पिछले महीने 22 तारीख को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. उधर राहुल गांधी आज पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए चंडीगढ़ जाएंगे. जहां वे पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं मुंबई और 28 अन्य नगर निकायों में महापौर पदों के लिए आज लॉटरी निकाली जाएगी.
ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 22, 2026 10:39 IST
Breaking News Today Live Updates: केंद्र ने संजीव खिरवार को किया दिल्ली नगर निगम का आयुक्त, कुत्ता टहलाने के विवाद से सुर्खियों में आए
केंद्र सरकार ने संजीव खीरवार को दिल्ली नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया है. वह एजीएमयूटी कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. बता दें कि 2022 में त्यागराज स्टेडियम में कुत्ते को टहलाने के विवाद के चलते वे सुर्खियों में रहे थे. उसके बाद उनका ट्रांसफर दिल्ली से लद्दाख कर दिया था. तीन साल बाद यह उनकी राजधानी में वापसी हो रही है. वह अश्वनी कुमार का स्थान लेंगे.
Central Government has appointed Sanjeev Khirwar, 1994 batch officer from AGMUT cadre as Commissioner of Municipal Corporation of Delhi.
— ANI (@ANI) January 22, 2026 - Jan 22, 2026 10:31 IST
Breaking News Today Live Updates: सिख विरोधी दंगों के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को राहत, कोर्ट ने किया बरी
दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में कांंग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को गुरुवार को बड़ी राहत मिली. दरअसल, दिल्ली की एक अदालत ने सज्जन कुमार को उस मामले में बरी कर दिया, जिसमें उन पर जनकपुरी और विकासपुरी में भीड़ को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप लगा था.
- Jan 22, 2026 09:50 IST
Breaking News Today Live Updates: पटना के मसौढ़ी में पुलिस और गैंगस्टर परमानंद यादव के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल
बिहार की राजधानी पटना के मसौढञी इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस और गैंगस्टर परमानंद यादव के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ सुबह 4.30 बजे हुई.
#WATCH | Bihar | An encounter between Police & gangster Parmanand Yadav occurred in the Masaurhi area of Patna around 4.30 am this morning. During the encounter, one criminal sustained a bullet injury in retaliatory fire by the police pic.twitter.com/4cr8cnKYit
— ANI (@ANI) January 22, 2026 - Jan 22, 2026 08:44 IST
Breaking News Today Live Updates: तेलंगाना के मलकाजगिरि जिले में शख्स की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरि जिले में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शख्स का शव मेडचल पुलिस थाना क्षेत्र के गौडावल्ली गांव में मिला. मेडचल पुलिस के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
Medchal-Malkajgiri, Telangana: A man was found dead with stabbing injuries in Gowdavalli village under Medchal police station limits in Medchal-Malkajgiri district. The police have reached the spot and are investigating the matter: Medchal police
— ANI (@ANI) January 22, 2026 - Jan 22, 2026 06:57 IST
Breaking News Today Live Updates: ग्रेटर नोएडा के इंजीनियर की मौत मामले में एक और FIR, पांच लोगों के नाम शामिल
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. ये मुकदमा पर्यावरण संरक्षण, जल प्रदूषण निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. इस मामले में बिल्डर अभय कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, अचल वोहरा और निर्मल के खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
Uttar Pradesh | In the Noida techie death case, another FIR has been registered under multiple sections of the Environmental Protection Act, Water Pollution Act, and Indian Penal Code. Five individuals, including Abhay Kumar, Sanjay Kumar, Manish Kumar, Achal Bohra, and Nirmal…
— ANI (@ANI) January 22, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us