/newsnation/media/media_files/2026/01/18/breaking-news-today-live-updates-18-january-2026-2026-01-18-07-06-07.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates:आज 18 जनवरी 2026 और दिन रविवार है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मैदानी राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है. इस बीच दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं तो वहीं कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
वहीं मौनी अमावस्या के अवसर पर आज प्रयागराज और अयोध्या नगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. ब्रह्म मुहूर्त के बाद से ही श्रद्धालु प्रयागराज में संगम और अयोध्या में पवित्र सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं. बता दें कि प्रयागराज माघ मेले का आज तीसरा सबसे बड़ा स्नान किया जा रहा है.
उधर प्रधानमंत्री मोदी के पश्चिम बंगाल और असम दौरे के आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज असम के कालीबोर जाएंगे. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंच गए हैं. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड को लेकर टैरिफ की घोषणा के बाद यूरोपियन यूनियन ने आपातकालीन बैठक बुलाई है.ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 18, 2026 13:19 IST
Breaking News Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
उधर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद से आतंकियों फंस गए हैं. मुठभेड़ स्थल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर दी गई है और ऑपरेशन अभी जारी है.
- Jan 18, 2026 13:10 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में बम होने की खबर से मचा हड़कंप
दिल्ली से बागडोगरा जा रहे एक विमान में बम की खबर मिलने से हड़कंप मच गया है. उसके बाद विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिली थी. जिससे हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या- 6E-6650 दिल्ली से बागडोगरा जा रही थी. इसी दौरान विमान में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद पायलट दल ने लखनऊ एयरपोर्ट से संपर्क किया और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई. अनुमति मिलने के बाद विमान को उतार लिया गया. फिलहाल विमान में जांच की जा रही है.
- Jan 18, 2026 13:08 IST
Breaking News Today Live Updates: नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक ऑफिस बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
नोएडा के सेक्टर-62 स्थिर एक ऑफिस बिल्डिंग में आग लगने की खबर है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
- Jan 18, 2026 11:46 IST
Breaking News Today Live Updates: लुधियाना में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े 10 शूटर और सप्लायर गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
पंजाब के लुधियाना में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े 10 शूटर और सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने विदेशी ग्लॉक पिस्टल समेत 12 हथियार बरामद किए हैं.
- Jan 18, 2026 10:51 IST
Breaking News Today Live Updates: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयागराज माघ मेले में स्नान करने से किया इनकार, जानें क्या है वजह
प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है. आज मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. इस बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने स्नान करने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि अपने शिष्यों से मारपीट के विरोध के चलते शंकराचार्य ने स्नान करने से मना किया है.
- Jan 18, 2026 10:48 IST
Breaking News Today Live Updates: छांगुर बाबा के करीबी ईदु इस्लाम को महाराष्ट्र और यूपी ATS ने नागपुर से किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट चलाने वाला छांगुर बाबा के एक करीबी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी नागपुर से की गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट की जांच कर रही आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने छांगुर बाबा करे करीबी सहयोगी ईदु इस्लाम को नागपुर से गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस, महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने की. बताया जा रहा है कि ईदु इस्लाम धर्मांतरण नेटवर्क के लिए धन और रसद प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था.
Chhangur Baba conversion racket | The Anti-Terrorist Squad (ATS) of Uttar Pradesh, which is investigating the conversion racket in the state, arrested Idhu Islam, a close associate of Chhangur Baba, from Nagpur early Saturday morning. The operation was carried out by a joint team… pic.twitter.com/IngB36qRjU
— ANI (@ANI) January 18, 2026 - Jan 18, 2026 08:18 IST
Breaking News Today Live Updates: ठंड और कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, कई इलाकों में 50 मीटर से भी कम हुई विजिबिलिटी
समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है. इसके साथ ही घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है. नोएडा, गाजियाबाद भी में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. कुछ इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम हो गई है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Severe cold wave and dense fog continue to grip Ghaziabad. Visibility has been severely reduced due to thick fog. pic.twitter.com/9enxbPyURm
— ANI (@ANI) January 18, 2026 - Jan 18, 2026 07:38 IST
Breaking News Today Live Updates: कड़ाके की ठंड के बावजूद मौनी अमावस्या पर अयोध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पवित्र सरयू में कर रहे स्नान
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद मौनी अमावस्या के अवसर पर अयोध्या नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु पवित्र सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं और रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंच रहे हैं. मौनी अमावस्या के चलते अयोध्या नगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे अयोध्या को जोन और सेक्टर में बांटकर पुलिस बल, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
- Jan 18, 2026 07:15 IST
Breaking News Today Live Updates: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज माघ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, संगम में लगाई डुबकी
आज मौनी अमावस्या है. इस अवसर पर प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु कल से ही पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. वहीं मौनी अमावस्या के चलते सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
#WATCH | Prayagraj, UP | Police Commissioner of Prayagraj, Jogendra Kumar says, "...Proper security arrangements have been made...Devotees are coming in large numbers to take a holy dip..." https://t.co/Vn4tj6rHk8pic.twitter.com/EgEtFNcBIw
— ANI (@ANI) January 18, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us