/newsnation/media/media_files/2026/01/27/breaking-news-today-live-updates-27-january-2026-2026-01-27-06-42-25.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates:आज 27 जनवरी 2026 और दिन मंगलवार है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी राज्यों में देखने को मिल रहा है. तेज धूप खिलने के बाद भी दिन में भी लोग ठंड से कांप रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम के चलते मनाली में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
वहीं बैंक यूनियनों ने आज देशभर में हड़ताल का एलान किया है. जिसके चलते पुरे देश में बैंकों का कामकाज ठप रहेगा. हालांकि हड़ताक के दौरान ATM और UPI की सेवाएं चलती रहेंगी. उधर भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच फ्री ट्रेड डील पर आज हस्ताक्षर किए गए जाएंगे. उसके बाद इसका औपचारिक एलान किया जाएगा. वहीं गोवा में आज से इंडिया एनर्जी वीक सम्मेलन की शुरुआत हो रही है. 27 से 30 जनवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन का पीएम मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. वहीं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज बजट सत्र की रणनीति को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी.
ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 27, 2026 08:15 IST
Breaking News Today Live Updates: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, अब तक 25 लोगों की गई जान
उत्तर भारत समेत दुनियाभर के देशों में इनदिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर अमेरिका तक बर्फबारी हो रही है. अमेरिका के उत्तर-पूर्वी हिस्से में आए बर्फीले तूफान ने भारी तबाही मचाई. कई शहरों में कई फीट तक बर्फ जम गई है. अब तक करीब 25 लोगों की मौत होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के अर्कांसस से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 2100 किमी का पूरा इलाका बर्फ से ढंक गया है. जिसके चलते आधे से ज्यादा अमेरिका में आपातकाल लागू किया गया है.
- Jan 27, 2026 07:08 IST
Breaking News Today Live Updates: भारत-EU के बीच ट्रेड डील का आज होगा एलान, मुफ्त व्यापार समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
भारत और यूरोपीय संघ के बीच आज फ्री ट्रेड डील का औपचारिक एलान किया जाएगा. मुफ्त व्यापार समझौते पर सहमति बनने के बाद आज इस डील पर हस्ताक्षर होंगे. उसके बाद इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us