Breaking News Live Updates: हिमाचल बस हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 14, ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक 62 की मौत

नेशनल IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम (NIDMS) का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज करने वाले हैं. ED रेड के खिलाफ कोलकाता में ममता बनर्जी रैली निकालेंगी. देश और दुनिया के ताजा अपडेटे के लिए न्यूजनेशन के साथ बने रहें. 

नेशनल IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम (NIDMS) का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज करने वाले हैं. ED रेड के खिलाफ कोलकाता में ममता बनर्जी रैली निकालेंगी. देश और दुनिया के ताजा अपडेटे के लिए न्यूजनेशन के साथ बने रहें. 

Mohit Saxena & Yashodhan Sharma
एडिट
New Update
Breaking News Today Live Updates 8 January 2026

Breaking News Today

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानि शुक्रवार को नेशनल IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम (NIDMS) का उद्घाटन करने वाले हैं. इसे NSG ने तैयार किया है. जमीन के बदले नौकरी घोटाले में कोर्ट ने लालू यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने के लिए आज कोर्ट फैसला सुना सकती है. कोलकाता में ED की रेड के खिलाफ पूरे बंगाल में हलचल है. ED रेड के खिलाफ कोलकाता में ममता बनर्जी मार्च निकालेंगी. दोपहर दो बजे बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक यह मार्च निकाला जाएगा. इस बीच कोलकाता में I-PAC के दफ्तर में रेड पर ED ने हाईकोर्ट का रुख किया है. दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिन के लिए बढ़ा दिया है. सबुह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. तुर्कमान गेट पत्थरबाजी को लेकर जुम्मे की नमाज को देखते हुए फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास सुरक्षा की खास व्यवस्था होगी. दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने न आएं. झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस एम.एस. सोनाक आज शपथ ले सकते हैं. 

Advertisment

ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…

हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV  इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV 

  • Jan 09, 2026 20:30 IST

    Breaking News Live Updates: ईडी रेड पर ममता बनर्जी के विरोध को लेकर आया सांसद रवि शंकर प्रसाद का बयान

    Breaking News Live Updates:आई-पीएसी कार्यालय पर ईडी की छापेमारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, '...यह छापेमारी न तो ममता जी के कार्यालय पर हुई, न ही उनके आवास पर, और न ही किसी टीएमसी नेता के आवास पर. यह एक ऐसी संस्था की निजी संपत्ति पर की गई, जिसकी मनी लॉन्ड्रिंग में भूमिका उजागर हो रही थी. 

    ईडी ने उच्च न्यायालय में मामला दर्ज कराया और कहा कि ईडी अधिकारियों को उनके कर्तव्य पालन में बाधा डालना, डिजिटल दस्तावेज और अन्य दस्तावेज छीन लेना बेहद गंभीर मामला है. मुख्यमंत्री स्वयं बंगाल पुलिस अधिकारियों के साथ वहां पहुंची थीं. इसलिए सीबीआई जांच होनी चाहिए और आगे की कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. 



  • Jan 09, 2026 20:07 IST

    Breaking News Live Updates: सिरमौर बस हादसे में मृतक के परिवार वालों को 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

    Breaking News Live Updates: सिरमौर बस हादसे को लेकर PMO ने PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. 



  • Jan 09, 2026 19:19 IST

    Breaking News Live Updates: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 71 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

    Breaking News Live Updates: बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यहां नीतीश सरकार ने 9 जनवरी को आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. 71 आईपीएस अधिकारियों का स्‍थानांतरण हुआ है. सुनील कुमार एडीजी मुख्यालय बनाए गए हैं. पुलिस महानिदेशक (प्रश‍िक्षण) प्रीता वर्मा को महानिदेशक सह अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड को जिम्मा मिला है.  वहीं एडीजी कुंदन कृष्‍णन को पुलिस महानिदेशक (अभ‍ियान) बनाया गया है. 



  • Jan 09, 2026 18:01 IST

    Breaking News Live Updates: अंकिता भंडारी मर्डर केस में बड़ा अपडेट, धामी सरकार ने की CBI जांच की मांग

    Breaking News Live Updates: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में एक बड़ा अपडेट आया है. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता के भारी आक्रोश और अंकिता के माता-पिता की मांग को स्वीकार करते हुए इस पूरे प्रकरण की CBI जांच की संस्तुति दे दी है. 

    पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'अंकिता केवल एक पीड़िता नहीं थी, वह हमारी भी बहन और बेटी थी. उनके माता-पिता की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने निर्णय लिया है कि इस मामले की जांच CBI को सौंपा जाए.'



  • Jan 09, 2026 16:57 IST

    Breaking News Live Updates: हिमाचल के सिरमौर में खाई में गिरी बस, 8 लोगों की मौत; कई घायल

    Breaking News Live Updates: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी प्राइवेट बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. 



  • Jan 09, 2026 16:29 IST

    Breaking News Live Updates: अमेरिका की ओर से भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने के प्रस्ताव पर बोला MEA

    Breaking News Live Updates: भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने के अमेरिकी कांग्रेस के प्रस्ताव को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, वे इस पर नजर बनाए हुए है. भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के तहत बाजार में उपलब्ध विकल्प के आधार पर तेल खरीदने का निर्णय लेता है.



  • Jan 09, 2026 16:21 IST

    Breaking News Live Updates: बजट 2026: आगामी बजट में निवारक स्वास्थ्य सेवाओं पर खास ध्यान

    Breaking News Live Updates: आईसीआरए की उपाध्यक्ष और कॉर्पोरेट रेटिंग्स क्षेत्र प्रमुख मैत्री माचेरला का कहना है कि देश में गैर-संक्रामक और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों में खास बढ़ोतरी को देखते हुए आगामी बजट में निवारक स्वास्थ्य सेवाओं पर खास ध्यान देने की आशंका है. उन्होंने आगे कहा, “इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने को लेकर चिकित्सा सुविधाओं के आधुनिकीकरण, विशेष रूप से द्वितीय और तृतीय स्तर के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में नए अस्पतालों के विकास में निजी क्षेत्र के निवेश के लिए कर प्रोत्साहन एक स्वागत योग्य कदम होगा.”



  • Jan 09, 2026 15:08 IST

    Breaking News Live Updates: ममता बनर्जी ने ED के खिलाफ निकाली रैली

    TMC चेयरपर्सन और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने ED के खिलाफ आयोजित रैली का नेतृत्व किया. जादवपुर के 8B बस स्टैंड से वीडियो सामने आ रहा है.



  • Jan 09, 2026 14:33 IST

    Breaking News Live Updates: फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास धारा 163 लागू

    दिल्ली में तुर्कमान गेट के फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई पत्थरबाजी के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लागू कर दी गई है.



  • Jan 09, 2026 14:07 IST

    Breaking News Live Updates: तेज प्रताप यादव बोले- हम लड़ेंगे



  • Jan 09, 2026 14:07 IST

    Breaking News Live Updates: विश्व हिंदी दिवस पर बोले विदेश राज्य मंत्री

    विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि भाषा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हिंदी हमारी आम भाषा है. देश में कई भाषाएं हैं और हिंदी उनमें से एक, जो हम सभी को एकजुट करती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि भाषा संस्कृति को जीवित रखती है.



  • Jan 09, 2026 12:07 IST

    Breaking News Live Updates: नेशनल IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम का अमित शाह ने किया उद्घाटन

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत के पहले नेशनल IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम (NIDMS) का उद्घाटन किया. देश के काउंटर-IED और आंतरिक सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.



  • Jan 09, 2026 12:05 IST

    Breaking News Live Updates: मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने किया निरीक्षण

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अशोक लीलैंड के नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निरीक्षण किया.



  • Jan 09, 2026 10:38 IST

    Breaking News Live Updates: राउज ऐवेन्यू कोर्ट पहुंचे तेज प्रताप यादव

    जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में अदालत आज उन पर आरोप तय करेगी.



  • Jan 09, 2026 10:31 IST

    Breaking News Live Updates: TMC सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया

    TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वे नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. 



  • Jan 09, 2026 10:07 IST

    Breaking News Live Updates: टीएमसी सासंदों का प्रदर्शन शुरू

    नई दिल्ली में TMC सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.



  • Jan 09, 2026 10:04 IST

    Breaking News Live Updates: गुजरात में सड़क हादसा

    गुजरात के गोधरा-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर डॉ. ना मुवाडा गांव के पास दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाया जा रहा है. 



  • Jan 09, 2026 09:28 IST

    Breaking News Live Updates: आईजीआई एयरपोर्ट्स पर कुछ फ्लाट्स लेट

    दिल्ली में ठंड और कोहरे ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है. कोहरे की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट्स पर कुछ फ्लाट्स लेट हो गईं हैं.



  • Jan 09, 2026 08:29 IST

    Breaking News Live Updates: पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता



  • Jan 09, 2026 08:29 IST

    Breaking News Live Updates: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी



  • Jan 09, 2026 08:28 IST

    Breaking News Live Updates: NHRC DG बनीं अनुपमा निलेकर

    बिहार कैडर की 1994 बैच की IPS अधिकारी अनुपमा निलेकर चंद्रा को NHRC में डायरेक्टर जनरल (इन्वेस्टिगेशन) के पद पर नियुक्त किया गया है.



  • Jan 09, 2026 08:27 IST

    Breaking News Live Updates: आनंद स्वरूप की गृह मंत्रालय में पोस्टिंग

    साल 1992 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अधिकारी आनंद स्वरूप को केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (इंटरनल सिक्योरिटी) के डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्त किया है.



  • Jan 09, 2026 07:54 IST

    Breaking News Live Updates: दिल्ली-NCR में अगले 2 घंटों में बारिश का अलर्ट

    Breaking News Live Updates: मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह क्षेत्र हैं मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, प्रेसिडेंट हाउस, राजीव चौक, द्वारका, दिल्ली कैंट, जाफरपुर, नजफगढ़, पालम, IGI एयरपोर्ट. वहीं NCR में बहादुरगढ़ और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में हल्की रुक-रुक कर बारिश होने संभावना जताई है. 



  • Jan 09, 2026 07:39 IST

    Breaking News Live Updates: 'मैंने पहले ही कहा था कि कानून का दुरुपयोग होगा', उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज होने पर बोले ओवैसी 

    Breaking News Live Updates: दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट की ओर से  खारिज किए जाने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने दो विचाराधीन आरोपियों को जमानत नहीं दी और कोर्ट ने जमानत न देने का कारण भी बताया. यूपीए सरकार के दौरान गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम में संशोधन किया गया था और उसमें आतंकवाद की परिभाषा शामिल की गई थी. मैं 2007 या 2008 की बात कर रहा हूं. मैंने पूछा था, 'किसी भी अन्य तरीके से, किसी भी प्रकृति का' क्या अर्थ है? इसी आधार पर, जिसे कांग्रेस पार्टी ने कानून बनाया था, और जिसके बारे में मैंने पहले ही कहा था कि इसका दुरुपयोग होगा. दो युवकों को जमानत नहीं मिल रही है, जिनमें से एक साढ़े पांच साल से जेल में है.”



  • Jan 09, 2026 07:16 IST

    Breaking News Live Updates: जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में होगी सुनवाई, अदालत सुना सकती है फैसला

    Breaking News Live Updates: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में अदालत आज लालू यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला सुना सकती है.



Breaking news
Advertisment