/newsnation/media/media_files/2025/12/09/breaking-news-today-live-updates-9-december-2025-2025-12-09-06-54-00.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 09, 2025 09:18 IST
Breaking News Today Live Updates: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी, राज्य चुनाव आयुक्त ए. शाहजहां ने डाला वोट
केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच राज्य चुनाव आयुक्त ए. शाहजहां ने भी मतदान किया. उन्होंने राजधानी तिरुवनंतपुरम के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | State Election Commissioner A. Shajahan casts his vote at a polling booth for the local body elections being held in the state. pic.twitter.com/rXtUdME4Lb
— ANI (@ANI) December 9, 2025 - Dec 09, 2025 08:42 IST
Breaking News Today Live Updates: बांग्लादेश में कल हो सकती है आम चुनाव की घोषणा
उधर बांग्लादेश में कल यानी बुधवार (10 दिसंबर) को आम चुनाव की घोषणा हो सकती है. बता दें कि बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई में छात्र आंदोलन के चलते अगस्त के पहले सप्ताह में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद देश छोड़ दिया था. उसके बाद से बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार काम कर रही है.
- Dec 09, 2025 08:39 IST
Breaking News Today Live Updates: जापान में 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद महसूस किए गए कई आफ्टरशॉक्स, लोगों में दहशत
जापान में सोमवार (8 दिसंबर) को भूकंप के तेज महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 दर्ज की गई. जबकि भूकंप के बाद देश में तेज आफ्टरशॉक्स के चलते लोगों में दहशत फैल गई.
- Dec 09, 2025 08:36 IST
Breaking News Today Live Updates: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित
ओडिशा के मलकानगिरि जिले में मंगलवार को इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है. प्रशासन ने कानून व्यवस्था के चलते ये फैसला लिया है. ये आदेश आज शाम 6 बजे तक लागू रहेगा.
Bhubaneswar, Odisha | Internet services have been temporarily suspended in Malkangiri district following a law-and-order situation. pic.twitter.com/TV7ISRRBgc
— ANI (@ANI) December 9, 2025 - Dec 09, 2025 07:49 IST
Breaking News Today Live Updates: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने डाला वोट
केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच केरल विधानसभा में विपक्ष और कांग्रेस नेता वीडी सतीशन ने भी मतदान किया. उन्होंने कोच्चि के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Kerala | LoP Kerala Assembly & Congress leader VD Satheesan casts his vote for the Kerala local body elections at a polling booth in Kochi. pic.twitter.com/POS6zUOALU
— ANI (@ANI) December 9, 2025 - Dec 09, 2025 07:03 IST
Breaking News Today Live Updates: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, पहले चरण में 7 जिलों में डाले जा रहे वोट
केरल में स्थानीय निकाल चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. पहले चरण में राज्य के कुल 7 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के लिए 11 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 13 दिसंबर को होगी.
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | Mock polls underway for the Kerala local body elections.
— ANI (@ANI) December 9, 2025
The elections are being held in two phases. Phase 1 of the polls will cover the districts of Thiruvananthapuram, Kollam, Pathanamthitta, Alappuzha, Kottayam, Idukki and Ernakulam.… pic.twitter.com/kPhKwekpOb
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us