/newsnation/media/media_files/2025/12/08/breaking-news-today-live-updates-8-december-2025-12-08-06-46-56.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 08, 2025 16:00 IST
फलोदी में मिला विमान जैसे गुब्बारा
राजस्थान के फलोदी जिले के बाप उपखंड क्षेत्र में 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा हुआ गुब्बारा मिला है, जिससे इलाके में सनसनी मची हुई है. स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गए.
- Dec 08, 2025 15:50 IST
सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/t10Yc5hSoM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025 - Dec 08, 2025 12:43 IST
गोवा क्लब आगजनी केस में गिरफ्तार आरोपी
गोवा के क्लब में आग लगने की घटना के जिम्मेदार व्यक्ति को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. गोवा पुलिस ने बताया कि रोमियो लेन रेस्टोरेंट में हर रोज के कामकाज की जिम्मेदारी संभालने वाले भरत को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे गोवा लाया जा रहा है.
- Dec 08, 2025 11:25 IST
Breaking News Today Live Updates: सीएम योगी ने जनता के नाम लिखी खुली चिट्ठी, घुसपैठियों के खिलाफ कही ये बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवादियों को नाम खुली चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने कहा कि, "उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक सद्भाव और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध कठोर एवं निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी व्यक्ति को घरेलू या व्यावसायिक गतिविधियों में नियुक्त करने से पहले उसकी पहचान अवश्य सुनिश्चित करें. राज्य की सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है."
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "The security of Uttar Pradesh, social harmony, and robust law and order are our utmost priority. Strict and decisive action has been initiated against Rohingya and Bangladeshi infiltrators illegally residing in the state. I appeal to the… pic.twitter.com/dXOQLe45mL
— ANI (@ANI) December 8, 2025 - Dec 08, 2025 11:13 IST
Breaking News Today Live Updates: एनडीए संसदीय दल की बैठक कल, संसद के पुस्तकालय में सुबह 9.30 बजे जुटेंगे सदस्य
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. इस बीच एनडीए संसदीय दल की बैठक होने वाली है. ये बैठक कल यानी मंगलवार (9 दिसंबर) की सुबह 9.30 बजे संसद भवन पुस्तकालय में होगी. जिसमें एनडीए में शामिल सभी दलों के नेता शामिल होंगे.
Delhi | NDA Parliamentary Party meeting to be held at 9.30 am on 9th December in the Parliament Library Building
— ANI (@ANI) December 8, 2025 - Dec 08, 2025 10:45 IST
Breaking News Today Live Updates: वेंकटेश प्रसाद चुने गए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद रविवार को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष चुने गए. वहीं सुजीत सोमसुंदर को केएससीए का उपाध्यक्ष चुना गया है. बता दें कि सुजीत सोमसुंदर ने 1996 में भारत के लिए दो एकदिवसीय मैच खेले थे और वे अब तक बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र में शिक्षा प्रमुख थे. वेंकटेश प्रसाद ने यह चुनाव अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ सहित अन्य लोगों के सर्वसम्मति से समर्थन के बाद जीता.
- Dec 08, 2025 08:40 IST
Breaking News Today Live Updates: गोवा नाइट क्लब हादसे में सरकार का बड़ा एक्शन, तीन अधिकारियों को किया गया सस्पेंड
उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार रात लगी आग के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत तीन बड़े अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. इन अधिकारियों की भूमिका रेस्टोरेंट को परमिशन देने की थी. दरअसल, नाइट क्लब को परिमशन और लाइसेंस देने के मामले में सीएम सावंत ने अधिकारियों को सस्पेंड किया है. इसके साथ ही नाइट क्लब के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
- Dec 08, 2025 06:52 IST
Breaking News Today Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 6वां दिन, वंदेमातरम पर होगी चर्चा, पीएम मोदी होंगे शामिल
संसद के शीतकालीन सत्र का आज 6वां दिन है. आज सदन में वंदेमातरम में पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा में शामिल होंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि आज सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार हो सकती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us