/newsnation/media/media_files/2025/12/07/breaking-news-today-live-updates-7-december-2025-12-07-06-48-37.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 07, 2025 22:15 IST
Breaking News Today Live Updates: नासिक में दर्दनाक हादसा, 800 फीट गहरी खाई में समाई इनोवा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नासिक जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक इनोवा गाड़ी 800 फीट गहरी खाई में समा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.
- Dec 07, 2025 19:58 IST
Breaking News Today Live Updates: गोवा नाइट क्लब हादसे में अब तक चार की गिरफ्तारी
Breaking News Today Live Updates: गोवा नाइट क्लब हादसे की जांच चल रही है. सीएम प्रमोद सावंत का कहना है कि अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी सामने आई है. रोमियो लेन के दूसरे क्लब को हमले पहले ही सील कर दिया है. सरकार किसी भी अवैध नाइट क्लब को बढ़ावा नहीं देती है. हादसे में 25 लोगों की जान गई है.
- Dec 07, 2025 17:39 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली AI ग्राइंड का शुभारंभ CM रेखा गुप्ता ने किया
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली एआई ग्राइंड (Delhi AI Grind) कार्यक्रम को लॉन्च किया.
- Dec 07, 2025 16:28 IST
Breaking News Today Live Updates: गोवा के गवर्नर अशोक गजपति राजू मेडिकल कॉलेज मरीजों को देखने पहुंचे
नॉर्थ गोवा के अरपोरा में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. यहां पर गोवा के गवर्नर अशोक गजपति राजू गोवा मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस मेडिकल कॉलेज में मरने वालों के शव रखे गए हैं. यहां पर घायलों को भर्ती कराया गया है.
- Dec 07, 2025 16:17 IST
Breaking News Today Live Updates: मॉस्को ने यूक्रेन में दो गांवों पर कब्जा किया, रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री का दावा
रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री की ओर से दावा किया गया है कि मॉस्को ने यूक्रेन में दो गांव पर कब्जा जमा लिया है.
- Dec 07, 2025 14:28 IST
Breaking News Today Live Updates: अहमदाबाद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, 861 EWS घरों का किया उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे. जहां उन्होंने अहमदाबाद में 861 ईडब्ल्यूएस घरों का उद्घाटन किया. इन घरों का निर्माण थलतेज वार्ड में पीएम आवास योजना के तहत अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किया गया है.
#WATCH | Gujarat: Union Home Minister Amit Shah inaugurates 861 EWS houses, built by Ahmedabad Municipal Corporation under PM Awas Yojana, in Thaltej ward. pic.twitter.com/Tws0OBjvvV
— ANI (@ANI) December 7, 2025 - Dec 07, 2025 13:03 IST
Breaking News Today Live Updates: गोवा के उस नाइट क्लब में पहुंची फॉरेंसिक टीम, जिसमें शनिवार रात गई थी 25 लोगों की जान
गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार रात सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई. इस बीच जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है.
#WATCH | Goa: Forensic team arrives at Birch restaurant where a fire broke out last night and claimed 25 lives. pic.twitter.com/4a15OyFtp3
— ANI (@ANI) December 7, 2025 - Dec 07, 2025 12:38 IST
Breaking News Today Live Updates: अफ्रीकी देश सूड़ान में स्कूल पर ड्रोन हमला, 33 बच्चों समेत 50 लोगों की मौत
अफ्रीकी देश सूड़ान में एक स्कूल पर हुए ड्रोन हमले में 33 बच्चों समेत 50 लोगों की मौत हो गई. ये हमला दक्षिण-मध्य सूडान के दक्षिण कोर्डोफन राज्य के एक किंडरगार्टन को निशाना बनाकर किया गया. जिसे अर्धसैनिक समूह ने अंजाम दिया. चिकित्सकों के एक समूह ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि दक्षिण कोर्डोफन राज्य के कलोगी शहर में घटनास्थल पर मौजूद चिकित्सा स्टाफ को एक अन्य हमले में निशाना बनाया गया.
- Dec 07, 2025 11:27 IST
Breaking News Today Live Updates: राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत मामले में पिता ने दर्ज कराई FIR
हरियाणा के रोहतक में लाखन माजरा में पिछले दिनों नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत हो गई थी. इस मामले में अब उनके पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. हार्दिक के पिता संदीप राठी ने पंचायत, अधिकारियों और ठेकेदारों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. एफआईआर में इस बात का जिक्र किया गया है कि बास्केटबॉल कोर्ट की मरम्मत के लिए मंजूर हुए 12.30 लाख और अतिरिक्त 6.20 लाख रुपये समय पर खर्च नहीं किए गए. ये सब तक हुआ जब कोर्ट की स्थिति बहुत खराब थी.
- Dec 07, 2025 11:10 IST
Breaking News Today Live Updates: लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्योक टनल और कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख के दौरे पर हैं. जहां वे श्योक टनल और सीमा सड़क संगठन (BRO) की 125 रणनीतिक इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. लद्दाख पहुंचने पर रक्षा मंत्री ने एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "आज, 7 दिसंबर को, मैं लेह, लद्दाख में रहूंगा. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने 7 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में श्योक सुरंग सहित 125 रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का निर्माण किया है. मैं इसके लिए उत्सुक हूं."
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh arrives in Leh, Ladakh.
— ANI (@ANI) December 7, 2025
He tweets, "Today, 07th December, I shall be in Leh, Ladakh. The Border Roads Organisation (BRO) has constructed 125 strategically significant infrastructure projects including Shyok Tunnel, across 07 States and… pic.twitter.com/bo0MovF2GU - Dec 07, 2025 11:04 IST
Breaking News Today Live Updates: सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर पीएम मोदी ने की सैनिकों की वीरता की सराहना
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों की वीरता की सराहना की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर, हम उन वीर पुरुषों और महिलाओं के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जो अटूट साहस के साथ हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं. उनका अनुशासन, दृढ़ संकल्प और उत्साह हमारे लोगों की रक्षा करते हैं और हमारे राष्ट्र को मज़बूत बनाते हैं. उनकी प्रतिबद्धता हमारे राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण का एक सशक्त उदाहरण है. आइए, हम भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान दें."
On Armed Forces Flag Day, we express our deepest gratitude to the brave men and women who protect our nation with unwavering courage. Their discipline, resolve and spirit shield our people and strengthen our nation. Their commitment stands as a powerful example of duty,… pic.twitter.com/94XWoCo1rU
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2025 - Dec 07, 2025 09:24 IST
Breaking News Today Live Updates: केरल के कोल्लम में नाव लंगर स्थर पर लगी भीषण आग, 10 से ज्यादा नौकाएं जलकर खाक
केरल के कोल्लम में रविवार तड़के अष्टमुडी झील पर एक नाव लंगर स्थल पर भीषण आग लग गई, जिसमें दस से ज़्यादा मछली पकड़ने वाली नौकाएं जलकर खाक हो गईं. अग्निशमन बल की छह टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक ये आग अय्यनकोविल मंदिर और कुरीपुझा चर्च के पास, रविवार तड़के करीब 2:30 बजे लगी. आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद नावों में रखे गैस सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क गई. बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त हुई कई नावें कोलाचल और पूवर के मछुआरों की थीं.
Kollam, Kerala: A massive fire broke out early Sunday morning at a boat anchoring point on Ashtamudi Lake, destroying more than ten fishing boats. Six Fire Force units rushed to the spot and brought the fire under control. No casualties were reported.
— ANI (@ANI) December 7, 2025
The blaze erupted around… - Dec 07, 2025 08:28 IST
Breaking News Today Live Updates: यूपी के रायबरेली में अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, कई लोग घायल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. दरअसल, लखनऊ से झारखंड और छत्तीसगढ़ जा रही एक तेज़ रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव अभियान शुरू किया. पुलिस ने सभी घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया है.
#WATCH | Raebareli, Uttar Pradesh: A tragic accident happened in Raebareli when a speeding bus, travelling from Lucknow to Jharkhand and Chhattisgarh, lost control and overturned. Police arrived and transported the injured to the district hospital. pic.twitter.com/JL15JrAOag
— ANI (@ANI) December 7, 2025 - Dec 07, 2025 07:15 IST
Breaking News Today Live Updates: पीएम मोदी ने गोवा नाइट क्लब हादसे के पीड़ितों को मुआवजे का किया एलान, इतना मिलेगा पैसा
गोवा के एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग में 23 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए. पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजे का एलान किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया से एक्स पोस्ट किया गया. जिसमें कहा गया कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि गोवा के अरपोरा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे."
Prime Minister Narendra Modi announces an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF will be given to the next of kin of each deceased in the mishap in Arpora, Goa. The injured would be given Rs. 50,000 pic.twitter.com/TlCgoR5bNv
— ANI (@ANI) December 7, 2025 - Dec 07, 2025 07:08 IST
Breaking News Today Live Updates: गोवा नाइट क्लब हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
गोवा के एक नाइट क्लब में रविवार देर रात सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई. हादसे में अब तक 23 लोगों के मारे जाने की खबर है. पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "गोवा के अरपोरा में हुई आग दुर्घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. ईश्वर करे कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों. मैंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से स्थिति के बारे में बात की है. राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.
The fire mishap in Arpora, Goa is deeply saddening. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Goa CM Dr. Pramod Sawant Ji about the situation. The State Government is providing all possible assistance to those…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2025 - Dec 07, 2025 07:01 IST
Breaking News Today Live Updates: गोवा के नाइट क्लब हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
गोवा के एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग में 23 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "उत्तरी गोवा जिले में हुई दुखद आग की घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई बहुमूल्य जानें गई हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
President of India tweets, "Deeply pained by the tragic fire incident in North Goa district resulting in the loss of precious lives. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength during this difficult time. I pray for the speedy recovery of those… pic.twitter.com/xoAylctk2a
— ANI (@ANI) December 7, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us