/newsnation/media/media_files/2025/08/13/breaking-news-today-13-august-2025-08-13-06-19-00.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Sep 07, 2025 15:04 IST
बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब में मंगलवार से खुलेंगे सभी सरकारी स्कूल
Punjab School Reopen: पंजाब इनदिनों बाढ़ की मार झेल रहा है. जिसके चलते राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई हैं. पंजाब के शिक्षा मंत्रालय ने अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को दोबारा खोलने का आदेश दिया है. विभाग के मुताबिक, राज्य के सभी सरकारी स्कूल 9 सितंबर यानी मंगलवार से खुलेंगे.
- Sep 07, 2025 15:00 IST
हरियाणा के बहादुरगढ़ में स्टॉकयार्ड में जलभराव, पानी में डूबी गाड़ियां
Haryana News: उत्तर भारत में हुई भारी बारिश के चलते कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. हरियाणा के भी कई इलाकों में जलभराव हुआ है. बहादुरगढ़ के एक स्टॉकयार्ड में पानी भरने से वहां खड़ी कई कारें डूब गईं.
#WATCH | Haryana: Several cars partially inundated due to severe waterlogging at a stockyard in Bahadurgarh. pic.twitter.com/9p5C68Kg1L
— ANI (@ANI) September 7, 2025 - Sep 07, 2025 12:29 IST
मुंबई में गणेशोत्सव की धूम, धूमधाम से किया जा रहा भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन
Maharashtra News:महाराष्ट्र में इनदिनों गणेशोत्सव की धूम मची हुई है. मुंबई समेत राज्य के अन्य इलाकों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. मुंबई के गिरगांव चौपाटी समुद्र तट पर भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं.
#WATCH | Maharashtra: Devotees turned up in huge numbers today for the immersion of Lord Ganesh idols, at Girgaon Chowpatty beach in Mumbai. pic.twitter.com/NRDMSaWSjS
— ANI (@ANI) September 7, 2025 - Sep 07, 2025 12:24 IST
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नवचयनित उम्मीदवारों को सीएम योगी ने सौंपे नियुक्ति पत्र
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा विभिन्न व्यवसायों के लिए नव चयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath distributed appointment letters to newly selected instructors for various professions by the Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC). pic.twitter.com/NIooRLIL5q
— ANI (@ANI) September 7, 2025 - Sep 07, 2025 12:23 IST
सीएम नायब सिंह सैनी ने हिमाचल और पंजाब के लिए भी राहत सामग्री
Haryana News: रविवार को हरियाणा के पंचकूला पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री ले जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम धामी ने राज्य बीजेपी कार्यालय से राहत सामग्री लेकर जा रहे वालों को हरी झंडी दिखाई.
#WATCH | Panchkula | Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini flags off vehicles carrying relief material to flood-affected areas in Himachal Pradesh and Punjab from the State BJP Office. pic.twitter.com/yivPYx5nVb
— ANI (@ANI) September 7, 2025 - Sep 07, 2025 12:20 IST
हरियाणा के सीएम ने मनसा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को पंचकूला पहुंचे. जहां उन्होंने मनसा देवी मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini visits and offers prayers at the Mansa Devi temple in Panchkula. pic.twitter.com/CW0L6ThxL4
— ANI (@ANI) September 7, 2025 - Sep 07, 2025 12:18 IST
उत्तरकाशी के नौगांव में भूस्खलन के बाद अब हालात सामान्य
Uttarakhand News: पिछले दिनों उत्तराखंड के उत्तरकाशी के नौगांव में भारी भूस्खलन हुआ था. जिससे भारी नुकसान हुआ था. जिसे लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के सचिव और गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के नौगांव में स्थिति अब सामान्य है. उन्होंने कहा कि किसी की जान नहीं गई है और खतरे में पड़े तीन परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.
Dehradun | Secretary to the Uttarkhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami and Commissioner of Garhwal Division, Vinay Shankar Pandey, told ANI that the situation in Naugaon of Uttarkashi district is now normal. He said that there has been no loss of life and three families who…
— ANI (@ANI) September 7, 2025 - Sep 07, 2025 07:42 IST
बिहार के वैशाली में मेले के दौरान बवाल, भारी संख्या में तैनात किया गया पुलिस बल
Bihar News: बिहार के हाजीपुर जिले के वैशाली में बीते दिन बवाल हो गया. दरअसल, वैशाली में मेले के दौरान कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद मारपीट हो गई. डीएसपी अबू ज़फ़र इमाम ने बताया, "कल शाम लगभग 9 बजे कल्याणपुर गांव में एक स्थानीय मेले के दौरान विवाद हुआ. विक्रेता ने पुलिस को बुलाया, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई क्योंकि पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. उसके बाद अतिरिक्त पुलिस दल तैनात किए गए, लेकिन उत्तेजित ग्रामीणों ने अपना हमला जारी रखा, जिसमें चार पुलिस अधिकारी घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बाद में पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल और अधिकारी भेजे गए, जो अब नियंत्रण में है. घायल अधिकारियों को उपचार प्रदान किया जा रहा है, और 60 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कई अन्य नाम भी शामिल हैं."
#WATCH | Hajipur, Vaishali, Bihar | DSP Abu Zafar Imam says, "Last evening at around 9 PM, a dispute occurred in Kalyanpur village during a local fair... The vendor called the police, but the situation worsened as villagers attacked the police upon their arrival. Additional… pic.twitter.com/coW1w0bW34
— ANI (@ANI) September 7, 2025