/newsnation/media/media_files/2025/08/11/breaking-news-today-11-august-2025-08-11-08-28-41.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Oct 07, 2025 10:06 IST
पश्चिम बंगाल के मिरिक में भारी बारिश के बीच भूस्खलन, कई घर क्षतिग्रस्त
West Bengal Landslide: देश के कई इलाकों में बीते दो-तीन दिन से जमकर बारिश हो रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल के भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. बीती रात मिरिक इलाके के बिष्णुलाल गांव में हुई भूस्खलन से कई आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए.
#WATCH | West Bengal | Landslide causes severe damage to residential buildings in Bishnulal Gaon, Mirik. pic.twitter.com/9U1HZPvgI9
— ANI (@ANI) October 7, 2025 - Oct 07, 2025 09:58 IST
जम्मू-कश्मीर के डोडा में चत्तरगला दर्रे पर हुई मौसम की पहली बर्फबारी, चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर
Jammu Kashmir Snowfall: उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है. जहां पिछले दो दिनों से मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह के चत्तरगला दर्रे पर सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. जिससे चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई.
#WATCH | J&K: Chattergala Pass in Bhaderwah, Doda presents a captivating view as it receives season's first snowfall. pic.twitter.com/3NG5YLavDE
— ANI (@ANI) October 7, 2025 - Oct 07, 2025 09:55 IST
दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया बदमाश भीम जोरा, 50 हजार रुपये का था इनामी
Delhi Encounter:दिल्ली की दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में भीम जोरा नाम के एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया. नेपाल निवासी भीम जोरा कई मामलों में वांछित था, जो हाल ही में गुरुग्राम में बीजेपी के एक नेता के घर में हुई चोरी की घटना भी शामिल है. इस मामले में उस पर 50,000 रुपये का इनाम था.
#WATCH | Delhi | In a joint operation, the South East District Police and Gurugram police killed a criminal Bhim Jora in an encounter. Bhim Jora, a resident of Nepal, was wanted in several cases, including in the recent theft incident at the home of a BJP leader in Gurugram. He… pic.twitter.com/GPIQ707eRE
— ANI (@ANI) October 7, 2025 - Oct 07, 2025 09:42 IST
ओडिशा में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
Odisha News: ओडिशा में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ब्रह्मपुर के एसपी डॉ. सरवण विवेक एम ने बताया कि बीजेपी नेता पीतावास पांडा की कल रात करीब 10 बजे ब्रह्मपुर में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं.
Odisha | BJP leader Pitavas Panda shot dead by miscreants in Berhampur around 10 pm yesterday. Three teams have been constituted to carry out the investigation: SP Berhampur, Dr Saravana Vivek M
— ANI (@ANI) October 7, 2025 - Oct 07, 2025 09:29 IST
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह हुई झमाझम बारिश, तापमान में आई गिरावट
Delhi NCR Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हुई. इससे पहले सोमवार को भी एनसीआर के कई इलाके बारिश से भीग गए. उसके बाद सोमवार देर रात से बारिश का दौर शुरू हुआ जो मंगलवार सुबह तक जारी रहा. बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी में तापमान गिर गया.
#WATCH | Rain lashes parts of Delhi-NCR. Visuals from Noida Sec-115. pic.twitter.com/X23G3XbHmM
— ANI (@ANI) October 7, 2025 - Oct 07, 2025 07:26 IST
नोएडा के इकोटेक 3 थाना क्षेत्र की कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
Noida Fire: दिल्ली से सटे यूपी नोएडा की एक कंपनी में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई. आग बुझाने की कोशिशें जारी है. जानकारी के मुताबिक, ये आग नोएडा के इकोटेक 3 पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक निजी कंपनी की इमारत में लगी है. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं. हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
#WATCH | UP | Fire broke out in a private company building under Noida's Ecotech 3 PS area. Fire tenders are at the spot. Efforts are underway to control the fire. More details awaited. https://t.co/WoQ0n5K7N3pic.twitter.com/bYW8QqRQ9r
— ANI (@ANI) October 7, 2025