/newsnation/media/media_files/2025/08/07/breaking-news-today-7-august-2025-08-07-08-29-36.jpg)
Breaking News Today
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Sep 06, 2025 09:42 IST
जयपुर में जर्जर इमारत का एक हिस्सा ढहा, दो लोगों की मौत, 7 घायल
Rajasthan News:राजस्थान की राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक जर्जर इमारत का एक हिस्सा ढह गया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हो गए. फिलहाल सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. एडीसीपी उत्तर, दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि,"इस इमारत में लगभग 19 लोग किराए पर रह रहे थे. इन 19 लोगों में से सात घायल हो गए. घायलों में से दो की मौत हो गई है." बता दें कि पिछले 2-3 दिनों से भारी बारिश हो रही थी. यह एक पुरानी इमारत है. पुलिस को शुक्रवार देर रात सवा बजे से डेढ़ बजे के बीच सूचना मिली. उसके बाद पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए.
#WATCH | ADCP North, Durg Singh Rajpurohit says, "...Around 19 people were residing on rent in this building. Of these 19, seven were injured. Of the injured, two have died..."
— ANI (@ANI) September 6, 2025
"It was raining heavily for the past 2-3 days. This is an old building. Police received information at… https://t.co/qjzXww8Yuwpic.twitter.com/vXN5FeP5Xk - Sep 06, 2025 07:13 IST
महाराष्ट्र के भिवंडी में डाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गई गाड़ियां
Maharashtra News:महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित एक रंगाई फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. और ना ही आग लगने के कारणों का पता चला है.
#WATCH | Maharashtra | Huge fire broke out at a dyeing factory in Bhiwandi. Fire tenders present on the spot and efforts to douse the fire are underway. Further details are awaited. pic.twitter.com/28LDiA7ZCQ
— ANI (@ANI) September 6, 2025