/newsnation/media/media_files/2025/12/04/breaking-news-today-live-updates-2025-12-04-06-51-06.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Today: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 05, 2025 00:01 IST
धर्मशाला में एक होटल में लगी भीषण आग
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक होटल में भीषण आग लग गई है.
#WATCH | Dharamshala, Himachal Pradesh: Kangra DC Hemraj Bairwa said, "Fire broke out in the kitchen of hotel Dhauladhar, built in 1978. The fire spread to the roof within no time. Immediate action was taken. Fire brigade vehicles reached the spot within 5 minutes. The fire has… https://t.co/7TDm7XEHnNpic.twitter.com/U09g8daC9v
— ANI (@ANI) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 22:49 IST
पायलट संगठन के आरोपों पर आया Indigo का बयान
देश की प्रमुख एयरलाइन IndiGo को तीन बड़े हवाईअड्डों से गुरुवार को 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इस बीच पायलट संगठन ने एयरलाइंस पर आरोप लगाया है कि कंपनियां “जानबूझकर संकट पैदा” कर रही हैं ताकि नियामकों पर दबाव बनाया जा सके. ऐसे में अब इसपर इंडिगो का बयान आया है कि पिछले दो दिनों से उनका पूरा नेटवर्क काफी प्रभावित हुआ है और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए वे क्षमा चाहते हैं.
इंडिगो ने बताया कि स्थिति को संभालने के लिए उन्होंने अपने शेड्यूल में कुछ “कैलिब्रेटेड बदलाव” किए हैं, जो अगले 48 घंटों तक जारी रहेंगे. कंपनी का दावा है कि इससे उड़ान संचालन सामान्य करने और समयपालन में सुधार करने में मदद मिलेगी. एयरलाइन ने यह भी कहा कि उनकी टीमें लगातार काम कर रही हैं और प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों अथवा रिफंड देने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि सेवाएं धीरे-धीरे पूरी तरह बहाल की जा सकें.
- Dec 04, 2025 22:35 IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया
Jammu: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. एसपी साउथ अजय शर्मा कहते हैं, 'हमने शुरुआत में दो लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 3 किलो 260 ग्राम की शुरुआती खेप बरामद की गई थी. गांधीनगर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अब तक, हमने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और एक फरार है.
#WATCH | Jammu: Jammu & Kashmir Police bust narco-terror module
— ANI (@ANI) December 4, 2025
SP South Ajay Sharma says, "We initially arrested two individuals, and the initial consignment of 3 kg and 260 grams was recovered from them. An FIR was registered at the Gandhinagar police station under the NDPS… pic.twitter.com/096XLCcOEVएक स्वचालित पिस्तौल सहित तीन पिस्तौल भी बरामद की गईं. हमने अब तक लगभग 5 किलो 950 ग्राम हेरोइन जब्त की है और इसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 15 करोड़ रुपये है. इसका स्पष्ट संबंध है कि यह हमारे पश्चिमी विरोधियों से आया है और वे इसे एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.'
- Dec 04, 2025 22:31 IST
दिल्ली 16 साल के स्टूडेंट की मौत पर आया एटवोकेट का बयान
दिल्ली में 16 साल के एक स्टूडेंट की कथित तौर पर सुसाइड से मौत पर, एडवोकेट प्रीतिश सभरवाल (स्टूडेंट के पिता के वकील) ने कहा, 'स्टूडेंट के पिता ने CBI को जांच ट्रांसफर करने की मांग की है. उन्होंने एक पिटीशन फाइल की थी क्योंकि 16 दिन बीत चुके हैं और पुलिस ने मामले की निष्पक्ष और सही तरीके से जांच करने के लिए कोई पॉजिटिव कदम नहीं उठाया है.
#WATCH | Delhi: On the death of a 16-year-old student allegedly by suicide, Advocate Pritish Sabharwal (counsel for the father of the student) says, "The father of the student had filed a petition seeking transfer of investigation to the CBI because 16 days have passed by and the… pic.twitter.com/jdKORhOziA
— ANI (@ANI) December 4, 2025एक पुरुष जांच अधिकारी एक ऐसे केस की जांच कर रहा है जिसमें स्टूडेंट के सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि तीन टीचरों ने मुझे इस लेवल तक परेशान किया है कि मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है. हमने जांच CBI को ट्रांसफर करने के लिए एक पिटीशन फाइल की थी... उन्होंने बहुत डिटेल्ड सुसाइड नोट लिखा है। BNSS की धारा 107 लगाई गई है, जो सुसाइड के लिए उकसाने का मामला है."
- Dec 04, 2025 15:23 IST
Breaking News Today Live Updates: झारखंड के धनबाद में गैस रिसाव से दो महिलाओं की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
झारखंड के धनबाद में गुरुवार को गैस रिसाव से दो महिलाओं की मौत हो गई. हादसा धनबाद के केंदुआडीह इलाके में हुआ. महिलाओं की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) प्रबंधन के विरोध में धनबाद-रांची मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
#WATCH | Dhanbad, Jharkhand: 2 women lost their lives as a gas leak in Kenduadih escalated. Villagers blocked the Dhanbad-Ranchi main road and burned tyres in protest against the district administration and the BCCL (Bharat Coking Coal Limited) management. pic.twitter.com/igWcKvy9De
— ANI (@ANI) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 14:39 IST
Breaking News Today Live Updates: इंडिगो विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, मदीना से हैदराबाद जा रहा था विमान
सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद जा रहे इंडियो के एक विमान के अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराए जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि एयरलाइंस को ईमेल से बम की धमकी मिलने के बाद इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
- Dec 04, 2025 12:02 IST
Breaking News Today Live Updates: हुमायूं कबीर पर TMC का एक्शन, दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, बाबरी मस्जिद बनाने का किया था एलान
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने विधायक हुमांयू कबीर पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. बता दें कि हुमांयू कबीर ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने के एलान किया था. टीएमसी का आरोप है कि हुमायूं कबीर बीजेपी की मदद से राज्य में सांप्रदायिक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
- Dec 04, 2025 11:24 IST
Breaking News Today Live Updates: बेंगलुरू एयरपोर्ट पर भी इंडिगो की कई उड़ानें कैंसिल
दिल्ली के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी इंडिगो की कई उड़ानें आज रद्द की गई हैं. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, इंडिगो की जो उड़ानें कैंसिल की गई हैं उनमें 32 प्रस्थान और 41 आगमन वाली फ्लाइट शामिल हैं.
Bengaluru, Karnataka | Indigo flight cancellations for 04 Dec 2025 till 10 am. Cancellations due to operational reasons- Arrival - 41; Departures – 32: Spokesperson, Kempegowda International Airport
— ANI (@ANI) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 11:20 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज सुबह से इंडिगो की 33 उड़ानें कैंसिल, कई इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल
दिल्ली एयरपोर्ट से इंडियो की फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही हैं. जिसके चलते गुरुवार सुबह से अब तक 33 उड़ानों को रद्द किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट ने इस बारे में जानकारी दी है.
33 IndiGo departures (domestic & international) have been cancelled since morning: IGI Airport, Delhi
— ANI (@ANI) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 10:54 IST
Parliament Winter Session Live Update: संसद के मकर द्वार पर विपक्ष का प्रदर्शन, प्रदूषण के मुद्दे पर जमकर हो रही नारेबाजी
संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दल आज संसद के मकर द्वार पर दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी समेत कई दलों के नेता शामिल हैं.
#WATCH | Delhi: Opposition MPs protest in front of Makar Dwar on Parliament premises over air pollution issue. pic.twitter.com/pma2o4Ehnx
— ANI (@ANI) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 10:48 IST
Breaking News Today Live Updates: लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू परिवार को फिलहाल राहत, 8 दिसंबर को सुनवाई करेगा कोर्ट
लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में लालू परिवार को फिलहाल राहत मिल गई है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी. दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ आरोप तय करने के मामले में फैसला टाल दिया. कोर्ट को आज लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव के खिलाफ आरोप तय करने थे, लेकिन राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फिलहाल इस आदेश को टाल दिया है. गुरुवार को कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कई आरोपियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में CBI आरोपियों की वर्तमान स्थिति को लेकर कोर्ट को जानकारी दे. अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी.
Land for job CBI case | The Rouse Avenue Court in Delhi deferred the order on framing of charges against Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi, Tejashwi Yadav, Tej Pratap Yadav, Misa Bharti, Hema Yadav and other accused persons.
— ANI (@ANI) December 4, 2025
The court has asked the CBI to verify the status of… - Dec 04, 2025 10:24 IST
Breaking News Today Live Updates: गुजरात ATS ने जासूसी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, एक महिला समेत 2 संदिग्ध गिरफ्तार
गुजरात एटीएस ने जासूसी अहमदाबाद में एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एटीएस ने एक महिला समेत दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से ए.के. सिंह नाम का एक आरोपी गोवा का रहने वाला है. जो भारतीय सेना में सूबेदार था. महिला आरोपी रश्मणी पाल दमन में रहती थी. दोनों पाकिस्तान के संपर्क में थे और गोपनीय जानकारी देते थे. गुजरात एटीएस ने इस बारे में जानकारी दी है.
Ahmedabad | Gujarat ATS busted an espionage network. Two suspects, including a woman, were arrested. AK Singh, the male accused, lived in Goa and was a Subedar in the Indian Army. The woman accused, Rashmani Pal, lived in Daman. Both were in contact with Pakistan and passed on… pic.twitter.com/hxM57iKL6v
— ANI (@ANI) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 09:21 IST
Breaking News Today Live Updates: श्रीनगर में शून्य से नीचे गिरा पारा, शीतलहर ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठिठुरन वाली ठंड पड़ने लगी है. इस बीच श्रीनगर में पारा शून्य से नीचे गिर गया. इसके साथ ही शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लोग ठंड से बचने और सुबह के समय अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं. आईएमडी के अनुसार, आज श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान -2°C दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 12°C रहने की संभावना है.
#WATCH | Srinagar, J&K: Cold wave continues in the Kashmir Valley as temperatures dip to sub-zero. People use warm garments to protect themselves from the cold and maintain fitness in the morning to counter the cold wave.
— ANI (@ANI) December 4, 2025
As per IMD, the minimum temperature recorded in the city… pic.twitter.com/EgEaJaSyOZ - Dec 04, 2025 08:07 IST
Breaking News Today Live Updates: फ्रांस ने भारत को दी नौसेना दिवस की बधाई, दूतावास ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
भारत आज नौसेना दिवस मना रहा है. ऐसे में फ्रांस ने भारत को नौसेना दिवस की बधाई है. भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें फ्रांसीसी दूतावास ने लिखा, "भारतीय नौसेना को नौसेना दिवस 2025 की बधाई. राफेल मरीन के साथ भारत की रणनीतिक स्वायत्तता को बढ़ावा देने, हमारी समुद्री सहयोग वार्ता, नियमित संयुक्त अभ्यास और गश्त के माध्यम से फ्रांस-भारत नौसैनिक सहयोग मजबूत होता है, जो एक स्वतंत्र, खुले और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखता है."
French Embassy in India tweets, "Congratulations Indian Navy on Navy Day 2025. The France-India naval cooperation is strengthened through boosting India’s strategic autonomy with Rafale Marines, our Maritime Cooperation Dialogue, regular joint exercises & patrols, together… pic.twitter.com/CzgxcxxTq8
— ANI (@ANI) December 4, 2025 - Dec 04, 2025 06:45 IST
Breaking News Today Live Updates: जबलपुर के बाड़ी इलाके में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बाड़ी इलाके में कपड़े की एक दुकान में भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. जबलपुर के सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया, "यह दुकान नीरज जैन नाम के एक व्यापारी की है, जिसकी दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लग गई. दमकल और पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पा लिया गया है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है."
#WATCH | Madhya Pradesh | Fire breaks out at a clothing shop in Badi area of Jabalpur. Efforts are underway to douse the fire.
— ANI (@ANI) December 3, 2025
CSP Ritesh Kumar Shiv says, "This shop belongs to a businessman named Neeraj Jain, whose second and third floors caught fire. Fire tenders and police… pic.twitter.com/UsVtMxIx3z
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us