Breaking News: दिल्ली में खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना, निचले इलाकों से निकाले गए लोग

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News 14 August

Breaking News

आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV

  • Sep 03, 2025 11:48 IST

    ओल्ड उस्मानपुर और ओल्ड गढ़ी मेंडू गांव में घुसा यमुना का पानी

    Delhi Flood Update: दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है. इस दौरान ओल्ड उस्मानपुर और ओल्ड गढ़ी मेंडू गांवों में पानी भर से स्थानीय लोगों के साथ मवेशी और जानवर भी परेशान हैं. गांव में पानी भरने की वजह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. बता दें कि ओल्ड उस्मानपुर गांव में करीब ढाई हजार लोग रहते हैं.



  • Sep 03, 2025 11:44 IST

    सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

    Delhi News:सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग अपनी पत्नी पत्नी लू त्ज़े लुई के साथ भारत दौरे पर हैं. बुधवार को पीएम वोंग पत्नी संग दिल्ली के राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.



  • Advertisment
  • Sep 03, 2025 10:48 IST

    भारी बारिश के बाद अंबाला में भी जलभराव

    Haryana Rain: हरियाणा में भी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. अंबाला शहर में भी कई इलाकों में जलभराव के चलते लोग परेशान हैं.



  • Sep 03, 2025 10:46 IST

    पंजाब में बाढ़ का कहर जारी, घरों में घुसा बाढ़ का पानी

    Punjab Flood: पंजाब में भारी बारिश के बाद राज्य के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. अमृतसर के अजनाला स्थित गग्गू महल गांव के घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़कें पानी में डूबी गई हैं जिसे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है.



  • Sep 03, 2025 10:44 IST

    जम्मू-कश्मीर के भालेसा और डोडा में बारिश का कहर जारी

    Jammu Kashmir Flood:जम्मू-कश्मीर के भालेसा और डोडा में लगातार दूसरे दिन भी भारी बारिश जारी है. इस ताज़ा बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.



  • Sep 03, 2025 10:42 IST

    हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़ी

    Himachal Pradesh Landslide:हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. दरअसल, मलबे से तीन और शव बरामद किए गए हैं. इसके बाद इस भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.



  • Sep 03, 2025 10:39 IST

    गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत, 22 घायल

    Chhattisgarh Accident:छत्तीसगढ़ के जशपुर में बीती रात एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए. कार चालक को पकड़ लिया गया है.



  • Sep 03, 2025 10:37 IST

    चीन की विजय दिवस परेड में शामिल हुए पुतिन और किम जोंग उन

    China Victory Day Parade:बीजिंग में चीन की विजय दिवस परेड चल रही है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अन्य विश्व नेता इसमें शामिल हैं. इस दौरान शी जिनपिंग के साथ पुतिन और किम जोंग उन जाते नजर आए.



  • Sep 03, 2025 10:32 IST

    बीजिंग में निकली चीन की विजय दिवस परेड

    China's Victory Day Parade: चीन में एसईओ समिट का समापन हो चुका है. इस बीच बुधवार को चीन की राजधानी बीजिंग में देश की विजय दिवस परेड का आयोजन किया गया. जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अन्य वैश्विक नेता शामिल हुए.



  • Sep 03, 2025 10:28 IST

    दिल्ली में खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना, निचले इलाकों से निकाले गए लोग

    Delhi Yamuna Water Level: राजधानी दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. ऐसे में यमुना का पानी पुराना लोहा के पुल के पास तक पहुंच गया है. खतरे की आशंका के चलते आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.



  • Sep 03, 2025 10:25 IST

    मुंबई में गणेशोत्सव की धूम, लालबागचा राजा के दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़

    Mumbai News:  मायानगरी मुंबई में इनदिनों गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. ऐसे में लालबागचा राजा के दर्शन के लिए हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. 11 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का आज आठवां दिन है.

    https://x.com/ANI/status/1963047049123033410



  • Sep 03, 2025 10:23 IST

    दिल्ली के निचले इलाकों में घुसा यमुना का पानी

    Delhi Flood:दिल्ली में यमुना उफान पर है. जिसके चलते निचले इलाकों में पानी घुस गया है. राजधानी में यमुना खतरे के निशान को पार कर गई है. जिसके चलते  निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को मयूर विहार फेज-1 के पास स्थापित राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है.



  • Sep 03, 2025 07:08 IST

    उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी, कई इलाकों में बढ़ा बाढ़ का खतरा

    Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी यमुना उफान पर है और निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हरियाणा के भी अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी है.



Latest breaking news today breaking news Breaking News Today Rain alert Weather Update Breaking news rahul gandhi PM modi
Advertisment