/newsnation/media/media_files/2025/12/03/breaking-news-today-live-updates-2025-12-03-11-03-04.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Today: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. पहले दो दिन विपक्ष के विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा. आज भी दिनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. यहां हम आपको संसद की कार्यवाही से जुड़े तमाम अपडेट देते रहेंगे. बने रहिए हमारे साथ...
- Dec 03, 2025 17:26 IST
यूपी में घुसपैठियों की खैर नहीं, कमिश्नर ने जारी किया ये आदेश
उत्तर प्रदेश से बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की खैर नहीं. इनको निकालने के लिए योगी सरकार की ओर से एक्शन शुरू हो चुका है. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 नगर निकायों को निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत कहा गया है कि नगर निकायों में काम करने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की सूची बनाकर कमिश्नर व आईजी को सौंपी जाए.
- Dec 03, 2025 16:38 IST
फर्जी खबरों पर लगे रोक- अश्विनी वैष्णव
बता दें कि वैष्णव ने लोकसभा में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, ‘फर्जी खबरों, सोशल मीडिया के दुरुपयोग और डीप फेक पर सख्त कार्रवाई और कड़े नियमों की जरूरत है.ऐसी खबरें लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और यह गंभीर विषय है.’
- Dec 03, 2025 13:39 IST
Breaking News Today Live Updates: प्रज्वल रेवन्ना को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, रेप केस में जमानत याचिका खारिज
कर्नाटक हाई कोर्ट ने बुधवार को प्रज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. उन्होंने निचली अदालत के आदेश को रद्द करने और अंतरिम जमानत देने की मांग को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इससे पहले, वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने प्रज्वल रेवन्ना की ओर से बहस की थी. लेकिन रेवन्ना को राहत नहीं मिली.
- Dec 03, 2025 13:27 IST
Breaking News Today Live Updates: बरेली में अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर निगम का बुलडोजर, 2 मैरिज हॉल को किया ध्वस्त
उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए दो मैरिज हॉल को ध्वस्त कर दिया. बरेली विकास प्राधिकरण ने शहर के बारादरी क्षेत्र में जमकर बुलडोजर की कार्रवाई की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
#WATCH | Bareilly, Uttar Pradesh: Bareilly Development Authority took bulldozer action against 2 marriage halls in the Baradari area of the city. pic.twitter.com/jPwRHMyewZ
— ANI (@ANI) December 3, 2025 - Dec 03, 2025 13:22 IST
Breaking News Today Live Updates: टोक्यो में हुआ 'इन्वेस्ट पंजाब' रोड शो का आयोजन, सीएम मान की मौजूदगी 250 कंपनियों ने लिया भाग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इनदिनों जापान की यात्रा पर हैं. जहां उन्होंने राजधानी टोक्यो में 'इन्वेस्ट पंजाब' रोड शो में शिरकत की. इस कार्यक्रम में 250 जापानी कंपनियों ने भाग लिया. बता दें कि ये कार्यक्रम में जापानी कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए किया गया.
#WATCH | Japan | Around 250 Japanese companies participated in the 'Invest Punjab' roadshow in Tokyo, in the presence of Punjab CM Bhagwant Mann
— ANI (@ANI) December 3, 2025
(Source: AAP PRO) pic.twitter.com/nAHxAG2qzH - Dec 03, 2025 13:08 IST
Breaking News Today Live Updates: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान पर बवाल, बीजेपी समर्थक महिलाओं ने किया प्रदर्शन
हिंदू देवी-देवताओं को लेकर दिए गए तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के बयान पर बवाल मचा हुआ है. उनके इस बयान के बाद बीजेपी समर्थकों में भारी गुस्सा है. इस बीच बीजेपी की महिला समर्थकों ने हैदराबाद में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: BJP members organised a protest in response to remarks by Telangana Chief Minister Revanth Reddy regarding Hinduism. pic.twitter.com/Juqx6e1dnp
— ANI (@ANI) December 3, 2025 - Dec 03, 2025 11:54 IST
Breaking News Today Live Updates: गुजरात के भावनगर में पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई टीमें
गुजरात के भावनगर के काला नाला इलाके में स्थित देव पैथोलॉजी लैब में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. लैब में जब आ गई वहां कई लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. फिलहाल दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. अभी तक किसी के झुलसने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
#WATCH | Bhavnagar, Gujarat | Massive fire breaks out at Dev Pathology Lab in the Kala Nala area of Bhavnagar city. Locals quickly got into action and began rescuing and evacuating the children and elderly. Fire teams on the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/qptGGkLCz3
— ANI (@ANI) December 3, 2025 - Dec 03, 2025 11:02 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली के रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को मिली बम की धमकी, सर्च अभियान शुरू
राजधानी दिल्ली के दो कॉलेजों को बुधवार सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. ये धमकी दिल्ली के रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को मिली है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस मौके पर हैं और कॉलेज परिसरों में सर्च अभियान चला रही है. लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है.
Delhi | Ramjas College and Deshbandhu College in Delhi received a bomb threat via email today; Bomb squad and Delhi Police are on the spot, nothing suspicious found yet: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 3, 2025 - Dec 03, 2025 10:58 IST
Parliament Winter Session Live Update: आज पश्चिम बंगाल के सभी बीजेपी सांसदों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी-सूत्र
संसद का शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. इस बीच सूत्रों से खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में पश्चिम बंगाल के सभी भाजपा राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से मुलाकात करेंगे.
PM Narendra Modi to meet all BJP RS and LS West Bengal MPs in Parliament today: Sources
— ANI (@ANI) December 3, 2025 - Dec 03, 2025 10:53 IST
Parliament Winter Session Live Update: संसद के बाहर विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन, सोनिया गांधी और खरगे भी मौजूद
संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. 1 दिसंबर को शुरू हुए सत्र के पहले दो दिन विपक्षी दलों हंगामे और नारेबाजी की भेंट चढ़ गए. आज भी विपक्ष जोरदार हंगामा करने के मूड में दिखाई दे रहा है. क्योंकि विपक्षी दलों के सदस्य सदन की कार्यवाही से पहले संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कनिमोझी, ए राजा समेत की नेता शामिल हैं.
#WATCH | Delhi | Opposition leaders protest against Labour laws in Parliament premises pic.twitter.com/K8wtZdJtAH
— ANI (@ANI) December 3, 2025 - Dec 03, 2025 09:58 IST
Breaking News Today Live Update: जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का कहर, डल झील पर छाया घना कोहरा
जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं घाटी में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. इस बीच बुधवार सुबह डल झील पर घना कोहरा देखने को मिला. इस दौरान तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली.
#WATCH | Srinagar, J&K | Dense fog seen at the Dal Lake as cold wave continues to grip the Kashmir Valley. Temperatures remain below the freezing point. pic.twitter.com/jDpul9HPZ0
— ANI (@ANI) December 3, 2025 - Dec 03, 2025 09:55 IST
Breaking News Today Live Update: विपक्ष का सदन में बाधा डालना लोकतंत्र की मर्यादा के अनुकूल नहीं- बीजेपी सांसद
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. इस पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि, "हमारी सरकार ने हमेशा इस बात पर ज़ोर दिया है कि सदन में चर्चा के तहत आने वाले मुद्दों पर आराम से बहस हो सके, लेकिन विपक्ष जिस तरह से सदन में बाधा डालता है, वह लोकतंत्र की गरिमा के अनुरूप नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि जब दोनों मुद्दों पर चर्चा होगी, तो विपक्ष सकारात्मक सोच बनाए रखेगा और चर्चा को सार्थक बनाएगा."
#WATCH | Delhi: BJP MP Praveen Khandelwal says, "Certainly, our government has always emphasised that the issues under discussion in the House can be comfortably debated. But the way the opposition obstructs the House is not in keeping with the dignity of democracy... I am fully… pic.twitter.com/BNwmtL9Tcc
— ANI (@ANI) December 3, 2025 - Dec 03, 2025 09:53 IST
Breaking News Today Live Update: चक्रवात दित्वाह के बाद तमिलनाडु के तट पर चल रहीं तेज हवाएं, समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहर
चक्रवात दित्वाह भले ही अब चला गया हो लेकिन तमिलनाडु में अभी भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में अभी भी ऊंची लहरें उठ रही हैं.
#WATCH | Thoothukudi, Tamil Nadu: Strong winds and high tides continue as the aftermath of Cyclone Ditwah. pic.twitter.com/7W7Cis3iJT
— ANI (@ANI) December 3, 2025 - Dec 03, 2025 06:46 IST
Breaking News Today Live Update: संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़े पहले दो दिन
संसद का शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. इस सत्र के पहले दो दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए. दरअसल, विपक्षी दल एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते शीतकालीन सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. जिसके चलते सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा उसके बाद इसे अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया.
जबकि मंगलवार को सदन की शुरुआत से पहले ही विपक्षी दलों ने संसद के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. उसके बाद सदन शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए एसआईआर पर चर्चा की मांग की. जिसके चलते लोकसभा को पहले 12 बजे तक उसके बाद 2 बजे तक जबकि आखिर में बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. ऐसा ही नजारा राज्यसभा में भी देखने को मिला. माना जा रहा है कि आज यानी बुधवार को भी विपक्ष दोनों सदनों में फिर से हंगामा कर सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us