/newsnation/media/media_files/2025/03/29/lTpBQt5vhlZAH6oevlhD.jpg)
Breaking News
Breaking News Live Updates: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आईपीएल में शुक्रवार (28 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में आरसीबी ने चेन्नई को 50 रनों से मात दी. आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रजत पाटीदार ने (51) रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान विराट कोहली 30 बॉल में 31 बन बनाकर आउट हो गए.
बात करते हैं मौसम की. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शुक्रवार शाम से तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में आने वाले चार दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी हो सकती है.
कल की प्रमुख ख़बरें
1. शुक्रवार को म्यांमार समेत दुनियाभर के पांच देशों में जबरदस्त भूकंप आया. इस भूकंप ने सबसे ज्यादा तबाही म्यांमार में ही मचाई. जहां 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई.
2. वहीं मोदी कैबिनेट ने शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी का एलान किया. मोदी कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ता में दो फीसदी की बढ़ोतरी की है. सरकार के इस फैसले से 50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.
आज इन इवेंस्ट्स पर रहेगी खास नजर
1. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को 'पीएम विकास योजना' लॉन्च करेंगे. इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 29,600 युवाओं को ट्रेनिंग और 2,000 युवाओं को शिक्षा में सहायता दी जाएगी.
2. वहीं शनिवार को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. जो एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसे नॉर्थ अमेरिका, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, अटलांटिक महासागर, यूरोप और रूस में देखा जा सकेगा. यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 2:21 बजे से शुरू होगा और शाम 6:14 बजे खत्म होगा.
3. आईपीएल के 18वें सीजन का 9वां मुकाबला आज यानी शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा.
- Mar 29, 2025 20:16 IST
लंदन की 6 दिवसीय यात्रा से लौटीं CM ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लंदन की अपनी छह दिवसीय यात्रा से आज स्वदेश लौट आई हैं. सीएम ममता बनर्जी ब्रिटेन की यात्रा के बाद देर शाम को कोलकाता पहुंचीं. सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में सभा को संबोधित किया.
#WATCH | West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee reaches Kolkata after a 6-day visit to London pic.twitter.com/jXriitpqY9
— ANI (@ANI) March 29, 2025 - Mar 29, 2025 17:58 IST
मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के DCP सुधाकर पठारे की सड़क हादसे में मौत
मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के डीसीपी सुधाकर पठारे की सड़क हादसे में मौत हो गई. हैदराबाद में वे ट्रेनिंग के लिए गए थे. आज अवकाश होने की वजह से वे घूमने निकले थे. इस दौरान दूसरी गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. इसमें उनकी मौत हो गई. यह दुर्घटना दोपहर 12 बजे तक की है. सुधाकर पठारे को कुछ दिनों में DIG रूप में प्रमोशन मिलने वाला था.
- Mar 29, 2025 15:15 IST
जयपुर में वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद तनाव, इलाके में पुलिस बल तैनात
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में उपद्रवियों द्वारा वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद तनाव फैल गया है. इसके बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
#WATCH | Rajasthan | Police force deployed after statue of Veer Tejaji Maharaj allegedly vandalised by miscreants in Jaipur pic.twitter.com/EJzJBJUy9F
— ANI (@ANI) March 29, 2025 - Mar 29, 2025 11:30 IST
सुकमा मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, दो जवान भी घायल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं. सुकमा के एसपी किरण गंगाराम चव्हाण ने कहा कि, "हमने अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. घटनास्थल से बड़ी संख्या में एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं."
#WATCH | Chhattisgarh | Sukma SP Kiran Gangaram Chavan says, "We have recovered 16 bodies of naxals so far. AK-47, SLR, INSAS rifles and other arms & ammunition in large numbers have also been recovered. Two jawans have sustained minor injuries..." https://t.co/47owCj8wafpic.twitter.com/yjnOFrW3CE
— ANI (@ANI) March 29, 2025 - Mar 29, 2025 11:25 IST
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने शहीद हेड कांस्टेबल जगबीर को दी श्रद्धांजलि
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने शनिवार को शहीद हेड कांस्टेबल जगबीर को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि हेड कांस्टेबल जगबीर ने कठुआ में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 'सफियान' में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.
#WATCH | Jammu & Kashmir CM Omar Abdullah lays a wreath as he pays tribute to Head Constable Jagbir, who lost his life in an anti-terrorist operation 'Safiyan' in Kathua. pic.twitter.com/a4akJIws9n
— ANI (@ANI) March 29, 2025 - Mar 29, 2025 09:12 IST
दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बेड-बॉक्स में मिला महिला का शव, इलाके में फैली दहशत
Delhi News: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके के विवेक विहार में एक घर से महिला का शव बरामद किया गया. महिला का शव बेड-बॉक्स के अंदर रखा हुआ था. अभी तक महिला की पहचान नहीं हुई है. वहीं घर के अंदर से महिला का शव मिलने इलाके में दहशत फैल गई है.
#WATCH | Delhi: A dead body of a woman was found inside the bed-box in a house in Shahdara's Vivek Vihar
— ANI (@ANI) March 28, 2025
(Earlier visuals from the spot) https://t.co/pC4GMwt2Lapic.twitter.com/MlpHZpj21E