/newsnation/media/media_files/2025/08/05/breaking-news-5-august-2025-08-05-08-42-41.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Oct 28, 2025 21:29 IST
अयोध्या: CM योगी आदित्यनाथ ने की बैठक
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या विकास मास्टर प्लान पर सीएम आवास पर अफसरों के साथ बैठक की.
- Oct 28, 2025 18:30 IST
पीएम मोदी मुंबई के दौरे पर होंगे, ‘मॅरिटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव’ को संबोधित करेंगे
मुंबई में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी का अहम दौरा होने वाला है। प्रधानमंत्री शाम 4 बजे गोरेगांव में नेस्को एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित ‘मॅरिटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव’ को संबोधित करने वाले हैं। यह कार्यक्रम इंडिया मॅरिटाइम वीक 2025 के तहत होगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ग्लोबल मॅरिटाइम सीईओ फोरम की अध्यक्षता करेंगे.
- Oct 28, 2025 15:05 IST
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के दो चरण पूरे, थोड़ी देर में राजधानी में पूरा किया जाएगा तीसरा चरण
Cloud Seeding in Delhi: राजधानी दिल्ली के अगले कुछ घंटे में क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश होगी. फिलहाल क्लाउड सीडिंग के दो चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि तीसरे चरण के कुछ देर में पूरा कर लिया जाएया. उसके बाद अगले कुछ घंटे में राजधानी के कई इलाकों में कृत्रिम बारिश होगी.
- Oct 28, 2025 14:25 IST
पाकिस्तान ने फिर की गुस्ताखी, सीमा पर तोड़ा सीजफायर, भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी
Jammu Kashmir Ceasefire: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. खबर है कि पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की है. बताया जा रहा है कि पाक सेना ने 26-27 अक्टूबर की रात नियंत्रण रेखा (LoC) पर युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के लीपा घाटी में भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी के साथ मोटार्र भी दागे.
- Oct 28, 2025 13:38 IST
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के लिए विमान ने भरी कानपुर से उड़ान, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी जानकारी
Delhi Cloud Seeding: राजधानी दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के लिए विमान ने कानपुर से उड़ान भर ली है. दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बारे में जानकारी दी. इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर विमान कानपुर से उड़ान भरने में कामयाब हुआ तो आज ही दिल्ली में क्लाउड सीडिंग कराई जाएगी.
#UPDATE | Aircraft has taken off from Kanpur for cloud seeding in Delhi: Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa https://t.co/jdLAaX4l4S
— ANI (@ANI) October 28, 2025 - Oct 28, 2025 12:10 IST
दिल्ली में इन वाहनों के के प्रवेश पर लगी रोक, प्रदूषण के चलते लिया गया फैसला
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते रेखा सरकार ने दिल्ली में बीएस-6, सीएनजी, एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है. ये नियम एक 1 नवंबर 2025 से लागू होगा. इसके बाद बीएस-6, सीएनजी, एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को छोड़कर दूसरे वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. हालांकि दिल्ली में रजिस्टर्ड वाहनों को इसमें छूट रहेगी.
- Oct 28, 2025 12:00 IST
लखनऊ में श्री गुरु गोबिंद सिंह और माता साहिब कौर के पवित्र जोरे साहिब के स्वागत में शामिल हुए CM योगी
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राजधानी लखनऊ में गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोरे साहिब के स्वागत में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, गुरबाणी में लिखा है कि जहां भी गुरु महाराज के पावन चरण पड़ते हैं, वह स्थान राम राज्य के समान पवित्र हो जाता है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...It is written in Gurbani that wherever the holy feet of Guru Maharaja fall, that place becomes as sacred as the Rama Rajya. It is our good fortune that during the Guru Charan Yatra, we are privileged to have the opportunity to… https://t.co/xgGZaxiWuXpic.twitter.com/ZsyqNihcEm
— ANI (@ANI) October 28, 2025 - Oct 28, 2025 11:56 IST
'देशभर में एसआईआर कराने से क्यों डरती है कांग्रेस', बीजेपी नेता प्रकाश रेड्डी ने साधा विपक्ष पर निशाना
Hyderabad News:हैदराबाद में एसआईआर के दूसरे चरण पर बीजेपी नेता प्रकाश रेड्डी ने कहा, "एसआईआर का उद्देश्य देश में मतदाता सूची में सुधार लाना है. कांग्रेस पार्टी एसआईआर से क्यों डरती है? अगर वह देश में असली लोकतंत्र चाहती है, तो मतदाता सूची ही उसका केंद्र है. आपको एसआईआर और चुनाव आयोग का समर्थन करना चाहिए."
#WATCH | Hyderabad | On the second phase of SIR, BJP leader Prakash Reddy says, "SIR is to rectify and reform the list of voters in the country. Why is the Congress party afraid of SIR? If it wants real democracy in the country, then the voters' list is the nerve centre. You must… pic.twitter.com/QK1QM7joE4
— ANI (@ANI) October 28, 2025 - Oct 28, 2025 11:54 IST
जयपुर में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, 2 लोगों की मौत, 10 झुलसे
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल, मजदूरों से भरी एक प्राइवेट स्लीपर बस मनोहरपुर के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए. बताया जा रहा है कि पांच लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
- Oct 28, 2025 11:51 IST
उत्तराखंड में 1 नवंबर से लागू होगा ग्रीन टैक्स, दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर चुकाना होगा शुल्क
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार 1 दिसंबर से दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लागू करने जा रही है. इस दौरान नैनीताल घूमने आई एक पर्यटक ने कहा, ग्रीन टैक्स लगाना उचित है. जब हम किसी मेले में जाते हैं, तो हमें टिकट की कीमत चुकानी पड़ती है; इसी तरह, जब हम ऐसी जगहों की खूबसूरती का आनंद लेने आते हैं, और सरकार उस खूबसूरती को बनाए रखने के लिए एक निश्चित राशि वसूलती है, तो यह गलत नहीं है.
#WATCH | Nainital: Uttarakhand Government will implement a green tax on vehicles entering from other states starting December 1
— ANI (@ANI) October 28, 2025
A tourist, Shruti says, "Imposing Green Tax is worth. When we enter a fair, we have to pay the price for the ticket; similarly, when we come to such… pic.twitter.com/tJAX3M0Vzd - Oct 28, 2025 07:50 IST
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण
Tamil Nadu News:तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने मंगलवार सुबह ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया. यह केंद्र शहर के विभिन्न पहलुओं पर निरंतर नज़र रखने के लिए स्थापित किया गया है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा का स्तर, सबवे में निगरानी कैमरों के माध्यम से यातायात की आवाजाही, निगम के नालों में जल स्तर और नदियों के समुद्र में मिलने वाले मुहाने की स्थिति शामिल है. यह केंद्र त्वरित प्रतिक्रिया और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम करता है.
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu Deputy CM Udhayanidhi Stalin conducts surprise inspection at Greater Chennai Corporation’s Command and Control Centre. The Centre has been established to continuously monitor various aspects of the city — including rainfall levels across different… pic.twitter.com/58E73tKfNJ
— ANI (@ANI) October 28, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us