Breaking News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, गृह मंत्री अमित शाह ने जताई खुशी

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News 4 August

Breaking News

आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV 

Advertisment
  • Oct 27, 2025 13:15 IST

    छत्तीसगढ़ के कांकेर में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, गृह मंत्री अमित शाह ने जताई खुशी

    Amit Shah: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खात्मा जारी है. इस दौरान सोमवार को 21 नक्सलियों ने कांकेर में आत्मसमर्पण कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी. शाह ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में 21 माओवादियों ने अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें से 13 वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। मोदी सरकार के आह्वान पर हिंसा का त्याग कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए मैं उनकी सराहना करता हूं. मैं उन बाकी लोगों से, जो अभी भी बंदूकें थामे हुए हैं, अपनी अपील दोहराता हूं कि वे जल्द से जल्द आत्मसमर्पण कर दें। हम 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."



  • Oct 27, 2025 10:54 IST

    पुडुचेरी में दिखने लगा चक्रवाती तूफान मोंथा का असर, आसमान में छाए बादल, समुद्र में उठने लगीं लहरें

    Puducherry News: बंगाल की खाड़ी में उठे 'मोंथा' नाम के चक्रवाती तूफान का असर अब पुडुचेरी में दिखने लगा है. पुडुचेरी के आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान के मंगलवार शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है, जिससे तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में तेज़ हवाएं और भारी बारिश हो सकती है.



  • Oct 27, 2025 10:50 IST

    दिल्ली पहुंचे UAE के थल सेना प्रमुख मेजर जनरल यूसुफ मयूफ अल हलामी, साउथ लॉन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

    Delhi News: संयुक्त अरब अमीरात के थल सेना कमांडर मेजर जनरल यूसुफ मयूफ अल हलामी भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान सोमवार सुबह उन्हें दिल्ली स्थित साउथ लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे.



  • Oct 27, 2025 10:40 IST

    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से लौटे यात्री से 2542 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

    Delhi News: दिल्ली के सीमा शुल्क अधिकारियों ने रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संख्या 6E-1054 से बैंकॉक से आए एक भारतीय यात्री को रोका. यात्री को ग्रीन चैनल पार करने के बाद रोका गया. उसके सामान की एक्स-रे जांच के दौरान, सीमा शुल्क अधिकारियों को संदिग्ध चित्र दिखाई दिया. सामान की गहन जांच के बाद, सामान के नीचे एक नकली तह में छिपाकर रखा गया एक हरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ, जो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जैसा प्रतीत हो रहा था. कुल मिलाकर, 2,542 ग्राम (पैकिंग सामग्री सहित कुल वजन) वजन के दस पैकेट जब्त किए गए. बरामद पदार्थ को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत आगे की जांच और जांच के लिए हिरासत में लिया गया है.



  • Oct 27, 2025 09:36 IST

    दिल्ली के अमर कॉलोनी वांछित अपराधी गिरफ्तार, हल्की गोलीबारी के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे

    Delhi News:दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में दिल्ली पुलिस और हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित अपराधी के बीच हल्की गोलीबारी हुई. मुठभेड़ के बाद अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.



  • Oct 27, 2025 09:32 IST

    सीएम योगी ने जनता दर्शन के दौरान सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

    CM Yogi:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह लखनऊ में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की शिकायतों सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.



  • Oct 27, 2025 09:22 IST

    नोएडा के सलारपुर गांव में शख्स की चाकू मारकर हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

    Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार ( 26 अक्टूबर) को एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. एडीसीपी नोएडा, सुमित शुक्ला ने बताया, "26 नवंबर 2025 को सलारपुर गांव में बिहार के रहने वाले राजन शाह और बिहार के ही सुरेश के बीच गाड़ी को लेकर विवाद हो गया था. सुरेश ने राजन शाह पर चाकू से वार कर दिया. राजन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है. सुरेश से आगे की पूछताछ जारी है, साथ ही अन्य आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी जारी है."



  • Oct 27, 2025 09:17 IST

    करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से महाबलीपुरम में मुलाकात करेंगे अभिनेता विजय

    Tamil Nadu News: तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के नेता और अभिनेता विजय सोमवार को करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके लिए वह सोमवार सुबह महाबलीपुरम के एक होटल में पहुंचे. बता दें कि 27 सितंबर में करूर में एक रैली के दौरान हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हुई थी.



  • Oct 27, 2025 07:35 IST

    उज्जैन पहुंचे पूर्व क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत, श्री महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में हुए शामिल

    MP News: पूर्व क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया. इस दौरान महाकाल मंदिर में उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी दिखाई दिखाई दिए.



Latest breaking news today breaking news Chhath Puja Breaking News Today Weather Update Breaking news PM modi
Advertisment