नमस्कार, न्यूजनेशन में आपका स्वागत है. 27 फरवरी की बड़ी खबरों में आज महाकुंभ का समापन समारोह संपन्न हो गया. कार्यक्रम में सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों को सम्मानित किया. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को मेजबान पाकिस्तान का मैच बांग्लादेश से जारी है. यह दोपहर 2.30 बजे से शुरू हुआ. दिनभर की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए बने रहे न्यूज नेशन के साथ…
-
Feb 27, 2025 18:51 IST
भाजपा को अगले माह मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
भाजपा को अगले महीने नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. बताया जा रहा है कि 15 मार्च तक भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया है. यूपी में भी भाजपा अध्यक्ष का चुनाव होगा. अगले 10 दिनों में यूपी भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.
-
Feb 27, 2025 17:18 IST
नेशनल हेराल्ड केस में कार्यवाही पर पांबदी बढ़ी
नेशनल हेराल्ड मामले में निचली कोर्ट की कार्यवाही पर रोक बढ़ी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस कार्यवाही पर रोक 28 जुलाई तक बढ़ाई है. जस्टिस विकास महाजन की बेंच ने सुनवाई को 28 जुलाई के लिए टाला है. हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों से लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर की है.
Advertisment
-
Feb 27, 2025 16:29 IST
नानाजी ने राजनीति में कई सिद्धांत स्थापित किए: अमित शाह
चित्रकूट में भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्य तिथि कार्यक्रम पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " नानाजी ने अपने व्यवहार,अपनी मेहनत,अपने मूल्यों से राजनीति में कई ऐसे सिद्धांत स्थापित किए, जिनके बारे में मेरा मानना है कि अगली सदी तक राजनेताओं के लिए आदर्श सिद्धांत बने रहेंगे."
-
Feb 27, 2025 10:57 IST
प्रयागराज पहुंचे अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों से मुलाकात की.
-
Feb 27, 2025 10:56 IST
नागरकुरनूल में बचाव अभियान जारी
तेलंगाना के नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था, जिसके बाद से श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.