/newsnation/media/media_files/2025/08/22/breaking-news-2025-08-22-08-17-34.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Aug 27, 2025 11:35 IST
हिमाचल में उफान पर नदियां, चंबा, कांगड़ा और मंडी में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट
Himachal Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य की सभी नदियां उफान पर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और मंडी के लिए दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Weather clears in Mandi after incessant rainfall in several parts of the state.
— ANI (@ANI) August 27, 2025
IMD has issued a Red Alert for Chamba, Kangra and Mandi for two days. pic.twitter.com/tmEoG4pCY6 - Aug 27, 2025 10:09 IST
माता वैष्णो देवी में भारी भूस्खलन, हिंडन एयरबेस से जम्मू भेजी जाएगी राहत सामग्री
Jammu Kashmir Landslide: जम्मू के माता वैष्णो देवी में हुए भूस्खनल में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि राहत और बचाव सामग्री और एनडीआरएफ का सामान लेकर सी130 और आईएल76 जल्द ही हिंडन एयरबेस से जम्मू के लिए उड़ान भरेंगे. सूत्रों के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चिनूक, एमआई-17 वी5 जैसे हेलीकॉप्टर को जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट जैसे सभी नजदीकी ठिकानों पर सक्रिय रूप से तैनात किया गया है.
Jammu landslide | C130 and IL76 taking off shortly with NDRF load from Hindon to Jammu, carrying relief and rescue materials. Helicopter assets like Chinook, Mi-17 V5 are on active standby at all nearby bases like Jammu, Udhampur, Srinagar, and Pathankot: Sources
— ANI (@ANI) August 27, 2025 - Aug 27, 2025 10:05 IST
गायक राहुल फाजिलपुरिया गोली चलाने वाले आरोपियों से गुरुग्राम में पुलिस की मुठभेड़
Gurugram Encounter: उधर हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच सेक्टर-31, मानेसर, सेक्टर 43, गुरुग्राम और एसटीएफ गुरुग्राम की टीमों ने मंगलवार देर रात करीब 12:15 बजे वजीपुर के पास पटौदी रोड पर किए गए एक संयुक्त अभियान चलाया. जिसमें रोहित शौकीन हत्याकांड के वांछित आरोपी और गायक राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने वाले आरोपी समेत कुल पांच आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. इनमें से चार आरोपियों को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मुठभेड़ में करीब 18 राउंड फायरिंग की गई. गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने इस बारे में जानकारी दी.
Haryana | In a joint operation conducted by the teams of Crime Branch Sector-31, Manesar, Sector 43, Gurugram and STF Gurugram at Pataudi Road near Wazipur last night at around 12:15 AM, a total of five accused, including the wanted accused in the Rohit Shaukeen murder case and…
— ANI (@ANI) August 27, 2025 - Aug 27, 2025 10:00 IST
असम में भी गणेश चतुर्थी की धूम
Ganesh Chaturthi 2025: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. इस बीच पूर्वोत्तर के मंदिरों में भी सुबह से ही पूजा पाठ चल रही है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर गुवाहाटी के गणेश मंदिर में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी.
#WATCH | Assam: Devotees throng Ganesh temple in Guwahati and offer prayers to Lord Ganesh on the occasion of Ganesh Chaturthi. pic.twitter.com/KmGZ5RTDFJ
— ANI (@ANI) August 27, 2025 - Aug 27, 2025 09:58 IST
प्रयागराज में बढ़ा नदी का जलस्तर, घरों में घुसा पानी
Prayagran News: भारी बारिश के चलते देशभर में नदी नाले उफान पर हैं. जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में स्थित घरों में पानी भर गया है.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | Houses and temples inundated as the water level rises in the river due to heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/cV63L4PNGB
— ANI (@ANI) August 27, 2025 - Aug 27, 2025 09:56 IST
देशभर में गणेश महोत्सव की धूम, घर-घर विराजे गणपति बप्पा
Ganesh Chaturthi 2025: देशभर में गणेश महोत्सव की धूम शुरू हो गई है. घर-घर में आज गणपति बप्पा विराज रहे हैं. गली-मोहल्ले गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गूंज रहे हैं. इस बीच पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति की मूर्ति को 'स्थापना' के लिए 'पंडाल' में ले जाया गया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
#WATCH | Pune, Maharashtra | A procession is being carried out to take Shrimant Dagdusheth Halwai Ganpati idol to the 'Pandal' for 'Sthapana' pic.twitter.com/P6J77wEgo9
— ANI (@ANI) August 27, 2025 - Aug 27, 2025 07:26 IST
जम्मू में चौथे तवी पुल के पास पानी में बह गई सड़क
Jammu Kashmir Rain: पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला जारी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है. इस बीच जम्मू में चौथे तवी पुल के पास नदी के बहाव के चलते सड़क का एक हिस्सा पानी के साथ बह गया.
#WATCH | Jammu, J&K: Road near the fourth Tawi bridge has been washed away as waterbodies swell following incessant heavy rainfall.
— ANI (@ANI) August 27, 2025
Latest visuals from the spot. pic.twitter.com/wWclLwwDjK