/newsnation/media/media_files/2025/08/11/breaking-news-today-11-august-2025-08-11-08-28-41.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Oct 26, 2025 17:16 IST
पंचतत्व में विलीन हुए सतीश शाह
फिल्म इंडस्ट्री के लिए दिग्गज अभिनेता सतीश शाह पंचतत्व में विलीन हो गए. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए इंडस्ट्री से कई दिग्गल सितारे पहुंचे. इस बीच उनके दोस्त और को-स्टार्स काफी इमोशनल हो गए. इनमें रुपाली गांगुली, रत्ना पाठक शाह जैसे कलाकार शामिल रहे.
- Oct 26, 2025 15:07 IST
चमोली पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव में की शिरकत
Uttarakhand News: रविवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बद्रीनाथ चमोली पहुंचे. जहां उन्होंने देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव 2025 में शिरकत की. इस महोत्सव का आयोजन भारतीय सेना और उत्तराखंड सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. इस महोत्सव को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और पर्यटक एकत्रित हुए. ग्रामीणों और स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिकता और सामुदायिक भागीदारी का जीवंत प्रदर्शन किया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दृष्टिकोण के अनुरूप, यह महोत्सव पर्यटन के माध्यम से स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के महत्वपूर्ण अवसर पैदा कर रहा है.
#WATCH | Chamoli, Uttarakhand | Chief Minister Pushkar Singh Dhami attended the Devbhoomi Cultural Festival 2025 held in Badrinath. The event is being jointly organised by the Indian Army and the Government of Uttarakhand. A large number of local residents and tourists gathered… pic.twitter.com/Lk6OFKwukm
— ANI (@ANI) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 13:07 IST
मेरठ के सेंट्रल मार्केट में चला बुलडोजर, जिला प्रशासन ने ढहाईं अवैध दुकानें
UP News: उधर उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान मेरठ के सेंट्रल मार्केट में अवैध दुकानों के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया.
#WATCH | Uttar Pradesh: District Administration conducts demolition drive against illegal shops in Meerut's Central Market. pic.twitter.com/BAlkt5z9oZ
— ANI (@ANI) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 13:05 IST
छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा
Delhi News: दिल्ली में भी छठ पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बीच रविवार को दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा भी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "इस साल छठ के लिए पूरी दिल्ली में अच्छी तैयारियां चल रही हैं. हम भी यही देखने आए हैं. पूरा प्रशासन यह सुनिश्चित करने में लगा है कि दिल्ली में पूर्वांचल के भाई-बहनों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस साल दिल्ली में छठ का त्यौहार अभूतपूर्व तरीके से मनाया जाएगा."
#WATCH | Delhi Minister Parvesh Verma says, "...Good preparations are underway across all of Delhi for this year's Chhath. We have come here to see the same... The entire administration is going around to ensure that the brothers and sisters from Purvanchal in Delhi face no kind… https://t.co/CIMTCfpsXLpic.twitter.com/kaNPXcW8wN
— ANI (@ANI) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 09:33 IST
दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पार्क के पास मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने बदरपुर फ्लाईओवर पार्क के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी हिमांशु के पैर में गोली लगी. उसके पास से एक .32 बोर की पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं. हिमांशु एक डिलीवरी बॉय से लूट के मामले में वांछित था और उसके खिलाफ पहले भी अपहरण और लूट के मामले दर्ज हैं.
#WATCH | Delhi: The South-East District Police arrested a criminal after an encounter near Badarpur Flyover Park. During the encounter, the accused, Himanshu, sustained a bullet injury to his leg. A .32 bore pistol and cartridges were recovered from his possession. Himanshu was… pic.twitter.com/5fiatXJcc8
— ANI (@ANI) October 26, 2025 - Oct 26, 2025 07:41 IST
सतारा में डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
Satara Doctor Suicide: महाराष्ट्र के सतारा जिले के एसपी तुषार दोशी ने डॉक्टर बलात्कार मामले में दूसरे आरोपी की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है. निलंबित पीएसआई गोपाल बदने को रविवार को सतारा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया. इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि सतारा के उप-ज़िला अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि "इतने संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण करना बेहद असंवेदनशील है"
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us