/newsnation/media/media_files/2025/08/14/breaking-news-14-august-2025-08-14-07-36-53.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today LIVE Updates: आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Nov 26, 2025 15:20 IST
Breaking News Today LIVE Updates: छह साल की बच्ची के साथ रेप के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा
रायसेन में 6 साल की बच्ची के साथ रेप के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है. लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस बीच, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं.
- Nov 26, 2025 14:32 IST
Breaking News Today LIVE Updates: बेरोजगारी की मार झेल रहा पाकिस्तान, देश के 80 लाख लोगों के पास नहीं काम
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इनदिनों बेरोजगारी की मार झेल रहा है. पूरे देश में बेरोजगार लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब ये बेरोजगारी दर बढ़कर 7.1 प्रतिशत पहुंचकर 80 लाख हो गई है. ये आंकड़े आर्य न्यूज ने पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) द्वारा जारी श्रम बल सर्वेक्षण (एलएफएस) 2024-2025 का हवाले से बताए हैं.
Pakistan: 8 million people remain jobless as unemployment rate jumps to 7.1%
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2025
Read @ANI story |https://t.co/NjkyT8RqIL#Pakistan#Unemployment#EconomicCrisispic.twitter.com/5o6sEh2xVp - Nov 26, 2025 13:07 IST
Breaking News Today LIVE Updates: पश्चिम बंगाल में SIR को चुनौती देने वाली याचिकों पर 9 दिसंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को चुनौती देने वाली याचिकाओं को 9 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
Supreme Court has listed the pleas challenging Election Commission of India’s (ECI) Special Intensive Revision (SIR) of voter rolls in West Bengal, for hearing on December 9.
— ANI (@ANI) November 26, 2025 - Nov 26, 2025 11:42 IST
Breaking News Today LIVE Updates: नोएडा में महिला BLO ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हुआ त्याग पत्र
देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इनदिनों एसआईआर यानी मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण चल रहा है. सभी राज्यों में काम तेजी से हो रहा है. नोएडा में भी एसआईआर का काम चल रहा है. इस बीच एक महिला सहायक अध्यापिका ने इस्तीफा दे दिया. इस महिला टीचर को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) नियुक्त किया गया था. लेकिन काम के दबाव के चलते महिला बीएलओ ने इस्तीफा दे दिया. नोएडा के सेक्टर-94 स्थित गेझा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका पिंकी सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में साफ कहा है कि वह शिक्षण और बीएलओ दोनों जिम्मेदारियां एक साथ निभाने में सक्षम नहीं हैं. इसके बाद पिंकी का त्याग पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
- Nov 26, 2025 11:32 IST
Breaking News Today LIVE Updates: मणिपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा बरामद किए हथियार
पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां से छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. बता दें कि मणिपुर में जातीय हिंसा के बाद सुरक्षा बल मुश्तैद है जो राज्य के अलग-अलग इलाकों में लगातार छापेमारी करते रहते हैं.
- Nov 26, 2025 11:23 IST
Breaking News Today LIVE Updates: संसद के संविधान सदन में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेता मौजूद
संसद के संविधान सदन में आज संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत तमाम नेता मौजूद है.
#WATCH | Delhi: Constitution Day program underway at the Samvidhan Sadan of the Parliament on the occasion of the 75th Constitution Day.
— ANI (@ANI) November 26, 2025
President Droupadi Murmu, Vice President CP Radhakrishnan, PM Modi and other leaders to attend the program.
(Source: PMO/YouTube) pic.twitter.com/h2zr6jpXTp - Nov 26, 2025 10:59 IST
Breaking News Today LIVE Updates: अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 4.6 तीव्रता से कांपी धरती
अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के ये झटके बुधवार सुबह आए. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 दर्ज की गई. एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.
Earthquake of magnitude 4.6 strikes Afghanistan
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2025
Read @ANI story |https://t.co/vGaH2WMTSl#Earthquake#Afghanistan#NCSpic.twitter.com/1fVrU0BpUe - Nov 26, 2025 10:55 IST
Breaking News Today LIVE Updates: कर्नाटक के कलबुर्गी में दर्दनाक सड़क हादसा, IAS अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक आईएएस अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा बुधवार सुबह हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी और कर्नाटक राज्य खनिज निगम लिमिटेड (केएसएमसीएल) के प्रबंध निदेशक महंतेश बिलगी और दो अन्य लोगों की कलबुर्गी जिले में एक कार हादसे में मौत हो गई. कर्नाटक के वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री ईश्वर खंड्रे ने आईएएस अधिकारी के निधन पर शोक जताया.
- Nov 26, 2025 10:16 IST
Breaking News Today LIVE Updates: 19 महिलाओं समेत 28 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 89 लाख रुपये के थे इनामी
नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ में 19 महिलाओं समेत 28 सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इन नक्सलियों पर कुल 89 लाख रुपये का इनाम था. नक्सल नेता और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कुतुल एरिया कमेटी के डिवीजनल कमेटी सदस्य (डीवीसी) दिनेश पांडे ने भी हथियार डालकर मुख्यधारा में वापसी की है. नक्सलियों ने बस्तर के आईजी सुंदरराज पी, बीएसएफ-आईटीबीपी के अधिकारी, नारायणपुर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई और पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुड़िया के सामने आत्मसमर्पण किया.
#WATCH | Chhattisgarh: 28 active Naxalites, including 19 women, surrendered before the police, carrying a total reward of Rs 89 lakh. Dinesh Pandey, Naxal leader and Divisional Committee Member (DVC) of the Communist Party of India (Maoist), Kutul Area Committee, also laid down… pic.twitter.com/S6Ld0kmObV
— ANI (@ANI) November 26, 2025 - Nov 26, 2025 10:07 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली के पटेल नगर इलाके में मुठभेड़, पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल
राजधानी दिल्ली के पटेल नगर इलाके में बुधवार तड़के बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक मेहताब नाम का एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने मेहताब को अस्पताल में भर्ती कराया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मेहताब हत्या के एक मामले में वांछित चल रहा था.
#WATCH | Delhi: An encounter took place between the police and a criminal, Mehtab, in Delhi's Patel Nagar area. Bullets were fired from both sides. The criminal Mehtab was wanted in a murder case. He sustained injuries during the encounter. He was admitted to a nearby hospital.… pic.twitter.com/TuGamCtkbV
— ANI (@ANI) November 26, 2025 - Nov 26, 2025 07:47 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली के साथ बिगड़ी मुंबई की हवा, शहर पर छाई धुंध की पतली परत
राजधानी दिल्ली में अभी भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है. उधर मायानगरी मुंबई में भी हवा लगातार खराब होती जा रही है. इस बीच बुधवार को मुंबई के आसमान में धुंध की एक पतली परत देखने को मिली.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: A thin layer of smog looms over the city as air quality continues to deteriorate.
— ANI (@ANI) November 26, 2025
(Visuals from near the Eastern Freeway Bridge) pic.twitter.com/LLjoSBvbA4 - Nov 26, 2025 06:44 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा आज मनाएगी 75वां संविधान दिवस, उपराष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
दिल्ली विधानसभा आज (बुधवार) को 75वां संविधान दिवस मनाएगी. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
- Nov 26, 2025 06:40 IST
Breaking News Today LIVE Updates: रूस का यूक्रेन के ज़ापोरिज़्ज़िया पर बड़ा ड्रोन अटैक, कम से कम 7 लोग घायल
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस बीच रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर ड्रोन हमला किया है. बताया जा रहा है कि रूस ने यूक्रेन के जापोरिज्जिया पर ड्रोन हमला किया है. जिसमें कम से कम सात लोग घायल हुए हैं. रूस के इस हमले के बाद एक बार फिर से दोनों देशों के बीच शांति समझौते को लेकर अमेरिका की कोशिशों को भी झटका लगा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us