/newsnation/media/media_files/2025/05/25/SMW6YLOLV2yzLQlrhEzF.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज और खबरों के अपडेट्स के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं. तो बने रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से एक सप्ताह पहले केरल पहुंच गया. इस बीच देश के कई इलाकों में जमकर बारिश भी शुरू हो गई.
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के अलावा कई राज्यों में शनिवार और शनिवार देर रात आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. इसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई. यही नहीं मायानगरी मुंबई के भी कई इलाकों में पानी भर गया. दिल्ली में जलभराव के चलते रविवार सुबह सड़कों पर जाम लग गया. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
आज के प्रमुख इवेंट्स
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम का ये 122वां एपिसोड होगा.
3. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे. इस यात्रा के दौरान वह महायुति के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
4. वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाला छठा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को यूरोप के 6 देशों की यात्रा पर रवाना होगा.
5. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ रविवार से तुर्किये, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान के दौरे पर जाएंगे.
6. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच जारी है. इस सीजना का 67वां और 68वां मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. पहला मैच गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नऊ सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होगा.
7. वहीं रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रीलिम्स-2025 परीक्षा देशभर में आयोजन होगा. यूपीएससी प्रीलिम्स का पहला पेपर सुबह 9 बजे शुरू होगा. जबकि दूसरा दोपहर तीन बजे से होगा.
ये भी पढ़ें: US: अमेरिका पहुंचा शशि थरूर के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, 9/11 स्मारकर पर दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ें: Heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, यूपी और मुंबई में भी जमकर बरसे बदरा
-
May 25, 2025 22:31 IST
Rajasthan: बीते 24 घंटे में कोरोना के 6 नए मामले मिले
अजमेर से कोरोना से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुई है. राज्य में अजमेर, डीडवाना और उदयपुर में एक-एक केस सामने आए हैं.
-
May 25, 2025 21:13 IST
दक्षिण पश्चिम मानसून के एमपी पहुंचने की उम्मीद: IMD
दक्षिण-पश्चिम मानसून के जून के पहले सप्ताह की शुरुआत में मध्य प्रदेश पहुंचने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून शनिवार को केरल पहुंच गया. यह अपने तय वक्त से आठ दिन पहले पहुंचा. इससे पहले, 2009 में भी मानसून तय वक्त से पहले पहुंचा था.
-
May 25, 2025 19:54 IST
अमृतसर: SAD के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मार कर हत्या
पंजाब के अमृतसर में शिरोमणी अकाली दल (SAD) के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मार कर हत्या कर डाली गई. हरजिंदर सिंह अमृतसर जंडियाला गुरु से पार्षद थे. इस बीच पुलिस के हाथ हत्याकांड के अहम सुबूत मिले हैं.
-
May 25, 2025 15:21 IST
अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, हनुमानगढ़ी में की पूजा अर्चना, सामने आईं तस्वीरें
UP News: क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रविवार को भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी पहुंचे. जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान संतों ने उन्हें आशीर्वाद दिया. अयोध्या नगरी पहुंचने की विराट और अनुष्का की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें वह संतों के बीच काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं.
Uttar Pradesh: Indian Cricketer Virat Kohli, along with his wife and actor Anushka Sharma, visited and offered prayers at Hanuman Garhi temple in Ayodhya, earlier today.
— ANI (@ANI) May 25, 2025
(Pic Source: Hanuman Garhi temple) pic.twitter.com/icCPHNb1bR -
May 25, 2025 12:14 IST
तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, मौके पर मौजूद दमकल की कई गाड़ियां
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. जानकारी के मुताबिक, जिस पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ वह शिवकाशी शहर में स्थित है. पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई. इसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया.
#WATCH | Tamil Nadu | An explosion occurred at a firecracker manufacturing factory near Sivakasi city in Virudhunagar district. Fire tenders have reached the spot. pic.twitter.com/3DAB13G6fe
— ANI (@ANI) May 25, 2025 -
May 25, 2025 10:49 IST
राजस्थान के जैसलमेर में आया रेगिस्तानी रेतीला तूफ़ान
Rajasthan News: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई. इस बीच राजस्थान के जैसलमेर में रेगिस्तानी रेतीला तूफ़ान आया, जो अभी भी जारी है. चारों तरफ धूल छाई हुई है. रेतीले तूफान के चलते लोगों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है. चारों तरफ अंधेरा जैसा छाया हुआ है. दृष्यता काफी कम हो गई है.
#WATCH | Rajasthan | Desert sandstorm hits Jaisalmer, continued since last night, reducing visibility
— ANI (@ANI) May 25, 2025
An individual says, "... The temperature has reduced significantly this morning; the visibility is very low..." pic.twitter.com/3KEWNkyXK3 -
May 25, 2025 10:39 IST
तमिलनाडु मदुरै में सड़क पार कर रहे परिवार को कार ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौके पर मौत
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के मदुरै में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक ही परिवार के सात लोगों को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि परिवार सड़क पार कर रहा था. तभी एक तेज रफ्तार कार ने परिवार को रौंद दिया. मदुरै के एसपी अरविंद ने बताया कि हादसा जिले के उसिलामपट्टी के पास कुंजमपट्टी में हुआ. जहां एक परिवार के सात सदस्य सड़क पार कर रहे थे. तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
Tamil Nadu | Four people died and three others were seriously injured after a car hit seven members of a family while trying to cross the road at Kunjampatti near Usilampatti in Madurai district: Arvind, Madurai SP
— ANI (@ANI) May 25, 2025 -
May 25, 2025 09:05 IST
एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक
Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एनडीए शासित सभी राज्यों को मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. जिसके लिए सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली स्थित अशोका होटल पहुंचने लगे हैं. ये बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी अशोका होटल पहुंच गए हैं. इनके अलावा ओडिशा की उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गई हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मीटिंग में शामिल होने के लिए अशोका होटल पहुंच गई हैं.
#WATCH | Delhi | Maharashtra Dy CM Ajit Pawar reaches for the NDA Chief Ministers and Deputy Chief Ministers meeting to be chaired by Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/lRJPvSHCtP
— ANI (@ANI) May 25, 2025 -
May 25, 2025 09:00 IST
दिल्ली में भारी बारिश और आंधी के चलते हवाई यातायात प्रभावित, 49 उड़ानों को करना पड़ा डायवर्ट
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में शनिवार रात आंधी-तूफान के चलते भारी बारिश हुई. जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई. यही नहीं खराब मौमस के चलते हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में खराब मौसम के चलते शनिवार रात 11:30 बजे से रविवार सुबह 4 बजे तक 49 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा.
Due to adverse weather conditions in Delhi, 49 flights were diverted between 11:30 PM and 4 AM. Normal services restored: Delhi Airport Sources
— ANI (@ANI) May 25, 2025