/newsnation/media/media_files/2025/08/10/breaking-news-today-10-august-2025-08-10-08-35-29.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Aug 25, 2025 17:35 IST
सपा विधायक राहुल लोधी सड़क दुर्घटना में घायल
लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ी दुर्घटना सामने आई है. हरचंदपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक राहुल लोधी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. वे लखनऊ से रायबरेली की ओर निकले थे. तभी मस्तीपुर गांव के पास उनकी कार का स्टेयरिंग स्टीयरिंग अचानक टूट गया. इसके बाद कार आनियंत्रित होकर पलट गई.
- Aug 25, 2025 16:36 IST
दिल्ली: बारिश में सड़क पर फिसले मैकेनिक को लगा झटका, मौत
दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बरसात की वजह से फिसलने की वजह से बिजली के खंभे से करंट की चपेट में आए एक मैकेनिक की मौत हो गई.
- Aug 25, 2025 15:04 IST
भारी बारिश के बीच उत्तराखंड के बनास में भूस्खलन, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच बनास इलाके में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिससे राजमार्ग बंद हो गया है. बता दें कि राज्य के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. जिससे लगातार भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं.
#WATCH | Uttarakhand | Yamunotri National Highway has been blocked due to a landslide near Banas.
— ANI (@ANI) August 25, 2025
Source: Uttarkashi Police pic.twitter.com/2G3PNjKm9O - Aug 25, 2025 14:02 IST
इंडिगो के विमान की अगरतला में इमरजेंसी लैंडिंग, डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी फ्लाइट में सवार थे असर के सीएम
IndiGo Flight Emergency Landing: डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट के अगरतला में इमरजेंसी लैंडिंग की खबर है. बताया जा रहा है कि इस विमान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी सवार था. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते विमान को अगरतला एयरपोर्ट पर उतारा गया. हालांकि मौसम में सुधार होने के बाद विमान ने गुवाहाटी के लिए दोबारा उड़ान भरी.
- Aug 25, 2025 12:08 IST
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने की PM मोदी से मुलाकात
Fiji PM India Visit: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका इनदिनों भारत के दौरे पर हैं. वे रविवार सुबह तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने उनका स्वागत किया. फिजी के पीएम ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
#WATCH | Prime Minister of Fiji, Sitiveni Ligamamada Rabuka, meets PM Modi during his three-day visit to India
— ANI (@ANI) August 25, 2025
(Video source: DD) pic.twitter.com/CZ7K3Dyhno - Aug 25, 2025 11:10 IST
पति, सास, जेठ के बाद ससुर भी गिरफ्तार, निक्की हत्या मामले में हुई चौथी गिरफ्तारी
Greater Noida Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने चौथी गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस ने पति, सास और जेठ के बाद अब निक्की के ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है. निक्की के देवर को भी सोमवार को ही गिरफ्तार किया गया था. जबकि उसकी सास को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. दहेज की मांग को लेकर निक्की की हत्या के आरोपी पति विपिन भाटी को रविवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
#WATCH | Greater Noida dowry murder case | Deceased Nikki's father-in-law has been arrested by Noida Police.
— ANI (@ANI) August 25, 2025
This is the fourth arrest in the case so far. Nikki's brother-in-law was arrested earlier today. Her mother-in-law was arrested yesterday. The husband, Vipin Bhati,… pic.twitter.com/8ezdJp5ud1 - Aug 25, 2025 11:03 IST
अमीत भास्कर साटम बने मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष, पार्टी की बैठक में लिया गया निर्णय
Mumbai BJP President: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक अमीत भास्कर साटम को मुंबई का नया पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह निर्णय मुंबई में हुई एक बैठक में लिया गया. उसके बाद महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख रवींद्र चव्हाण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके नाम की घोषणा की. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के कैबिनेट मंत्री एवं मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद रहे.
Maharashtra | BJP MLA Ameet Bhaskar Satam has been appointed as the new party President of Mumbai. The decision was taken at a meeting in Mumbai and was announced by Maharashtra BJP Chief Ravindra Chavan in a press conference, where Maharashtra CM Devendra Fadnavis and State… pic.twitter.com/x2tYuNnf5W
— ANI (@ANI) August 25, 2025 - Aug 25, 2025 10:59 IST
बिहार में बारिश का सिलसिला जारी, पटना के कई इलाकों में जलभराव
Bihar Rains: देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. बिहार के भी कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते राजधानी पटना के भी कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है.
#WATCH | Bihar | Incessant rains cause waterlogging in several parts of Patna city
— ANI (@ANI) August 25, 2025
(Visuals from Dariyapur Sabzibagh area) pic.twitter.com/s8lEYCNT7T - Aug 25, 2025 10:58 IST
बीसीसीआई और ड्रीम 11 के खत्म होंगे संबंध- BCCI सचिव
BCCI:ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 के पारित होने के बाद, बीसीसीआई और ड्रीम-11 अपने संबंध समाप्त कर रहे हैं. बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में वह ऐसे किसी भी संगठन के साथ कोई संबंध न रखे. बीसीसीआई सचिव देवचित सैकिया ने इस बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी.
BCCI and Dream 11 are discontinuing their relationship after the Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025, was passed. BCCI will ensure not to indulge with any such organisations ahead in future: BCCI Secretary Devachit Saikia to ANI pic.twitter.com/yDdiKNGLCq
— ANI (@ANI) August 25, 2025 - Aug 25, 2025 10:56 IST
केरल कांग्रेस ने विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी से किया निलंबित, ये है पूरा मामला
Kerala Congress: केरल कांग्रेस ने अपने विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी से निलंबित कर दिया है. दरअसल, राहुल ममकूटाथिल पर मलयालम अभिनेता रिनी एन जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन ने अश्लील आचरण का आरोप लगाया था. उसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनको प्राथमिक संसदीय दल की सदस्यता से निलंबित कर दिया.
Kerala | Congress suspends MLA Rahul Mamkootathil from primary parliamentary party membership following the allegations of obscene conduct made by Malayalam actor Rini Ann George and writer Honey Bhaskaran
— ANI (@ANI) August 25, 2025 - Aug 25, 2025 10:05 IST
राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, पानी में डूबा बांसवाड़ा का संगमेश्वर मंदिर
Rajasthan Flood: राजस्थान में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बांसवाड़ा में भी बाढ़ आ गई है. नदियां उफान पर हैं. जिसके चलते बांसवाड़ा का संगमेश्वर मंदिर भी बाढ़ के पानी में डूब गया है.
#WATCH | Banswara, Rajasthan: The water level in the river of Banswara district rises due to heavy rainfall. Sangameshwar Temple submerges in the floodwater. Devotees climb to the top of the temple for the aarti. pic.twitter.com/0PFsyQ2z2U
— ANI (@ANI) August 25, 2025 - Aug 25, 2025 08:18 IST
पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवा यानी 25 अगस्त को गुजरात के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी का ये दो दिवसीय दौरा होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.