Breaking News: IRCTC होटल घोटाले के आरोपों पर 13 अक्टूबर को कोर्ट का फैसला, लालू समेत सभी आरोपियों को पेश होने का आदेश

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News Today 9 August

Breaking News

आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV 

Advertisment
  • Sep 24, 2025 15:11 IST

    IRCTC होटल घोटाले के आरोपों पर 13 अक्टूबर को कोर्ट का फैसला, लालू, राबड़ी समेत सभी आरोपियों को पेश होने का आदेश

    Delhi News:आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट 13 अक्टूबर को आरोपों पर फैसला सुनाएगा. अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य समेत सभी आरोपियों को अगली सुनवाई पर पेश होने का निर्देश दिया है.



  • Sep 24, 2025 13:49 IST

    कोलकाता में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव, सड़कों पर लगा लंबा जाम

    Kolkata Rain: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले दिनों भारी बारिश हुई. बारिश का ये दौर अभी भी रुक-रुक कर जारी है. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. शहर के बल्लीगंज इलाके में भी जलभराव के चलते सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन देखने को मिली.



  • Sep 24, 2025 13:40 IST

    महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद सोलापुर में उफान पर सीना नदी, कई इलाकों में आई बाढ़

    Maharashtra News: मानसून की वापसी होने लगी है लेकिन इससे पहले महाराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य के कई जिलों में हालात खराब है. सोलापुर जिले में भी सीना नदी उफान पर है. जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई है और किसानों की खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं.



  • Sep 24, 2025 13:34 IST

    पंजाब की एक राज्यसभा सीटे के लिए भी 24 अक्टूबर को होगा मतदान

    Punjab Rajya Sabha By-Election: पंजाब से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई. पंजाब की एक सीट के लिए मतदान और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. यह सीट जुलाई में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.



  • Sep 24, 2025 13:30 IST

    जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की 4 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा, अगले महीने होगा मतदान

    Jammu Kashmir Rajya Sabha By Election: चुनाव आयोग ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की 4 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी. उपचुनाव के लिए मतदान 24 अक्टूबर 2025 को होगा. जबकि मतों की गणना भी उसी दिन हो जाएगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की ये चारों राज्यसभा सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं.



  • Sep 24, 2025 12:18 IST

    मध्य प्रदेश के धान किसानों को आज तोहफा देंगे सीएम मोहन यादव, खातों में पहुंचेगी बोनस राशि

    MP News: मध्य प्रदेश सरकार आज यानी 24 सितंबर को राज्य के धान किसानों को तोहफा देने जा रहा है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि, "मैं यहां से बालाघाट जा रहा हूं. मैं अपने धान उत्पादक किसानों को एक उपहार देने जा रहा हूं. 6.5 लाख से अधिक किसानों को उनके खातों में धान का बोनस मिलने वाला है. हमने 2023 में सरकार बनने से पहले यह प्रतिबद्धता जताई थी. मैं सभी किसानों को बधाई देता हूं."



  • Sep 24, 2025 12:13 IST

    दिल्ली में ईडी दफ्तर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद, अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला

    Sonu Sood: फिल्म अभिनेता सोनू सूद बुधवार सुबह दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे. जहां उनसे अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में पूछताछ होनी है. इस मामले में ईडी ने अभिनेता को पूछताछ के लिए तलब किया है.



  • Sep 24, 2025 10:10 IST

    सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ़्ती शेख अब्दुलअज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

    PM Modi:सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ़्ती, शेख अब्दुलअज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद अल अलशेख का बुधवार को निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती के निधन पर गहरी संवेदना जताई. पीएम मोदी ने कहा कि, दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सऊदी अरब और उसके लोगों के साथ हैं.



  • Sep 24, 2025 09:33 IST

    झारखंड के गुमला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

    Jharkhand Encounter: झारखंड में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में झारखंड जगुआर (एसटीएफ) और गुमला पुलिस की संयुक्त टीम की झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक इस मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं या घायल हुए हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.



  • Sep 24, 2025 07:42 IST

    बिहार चुनाव से पहले पटना में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, रवाना हुए राहुल गांधी

    Delhi News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज यानी बुधवार को राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. आजादी के बाद ये पहला मौका है जब पटना में या बिहार के किसी शहर में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है. सीडब्ल्यूसी में शामिल होने के लिए राहुल गांधी बुधवार सुबह दिल्ली से रवाना हुए.



  • Sep 24, 2025 07:35 IST

    जाते-जाते कहर बरपा रहा मानसून

    Monsoon Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून अब देश से वापस होने लगा है. लेकिन इससे पहले इसने देश के दो राज्यों में कहर बरपा दिया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के कई जिलों में बीते दिनों मानसून ने जमकर कहर बरपाया. भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए और कई लोगों की मौत हो गई. इस दौरान मौसम विभाग ने यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.



PM modi rahul gandhi Breaking news Weather Update Breaking News Today shardiya navratri today breaking news Latest breaking news
Advertisment