/newsnation/media/media_files/2025/08/13/breaking-news-today-13-august-2025-08-13-06-19-00.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today LIVE Updates: आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Nov 24, 2025 14:06 IST
Breaking News Today LIVE Updates: तमिलनाडु के तेनकासी में दो बसों की भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
तमिलनाडु के तेनकासी में सोमवार को दो बसों के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
- Nov 24, 2025 13:30 IST
Breaking News Today LIVE Updates: बांग्लादेश ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार से किया अनुरोध
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण से मौत की सजा सुनाई है. अब इसे लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है. ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रोहिंग्या मुद्दे के लिए उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान के भारतीय राजधानी में एक कार्यक्रम से लौटने के तुरंत बाद नई दिल्ली को एक नया राजनयिक नोट भेजा गया था.
- Nov 24, 2025 13:27 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दुबई एयर शो में क्रैश हुए तेजस लड़ाकू विमान को लेकर HAL ने जारी किया बयान
दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हुए तेजस लड़ाकू विमान को लेकर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बयान जारी किया है. जिसमें एचएएल ने कहा है कि, "हम आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान हुई हालिया घटना असाधारण परिस्थितियों से उत्पन्न एक अलग घटना है. हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि कंपनी के व्यावसायिक संचालन, वित्तीय प्रदर्शन या भविष्य की डिलीवरी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कंपनी जांच करने वाली एजेंसियों को अपना पूरा समर्थन और सहयोग दे रही है. कंपनी किसी भी महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बारे में हितधारकों को सूचित करती रहेगी."
HAL issues a statement - "We would like to bring to your attention that the recent incident during the aerial display at the Dubai Air Show is an isolated occurrence arising out of exceptional circumstances. We would like to assure that there is no impact on the Company’s… pic.twitter.com/Iu3DzQUac1
— ANI (@ANI) November 24, 2025 - Nov 24, 2025 13:14 IST
Breaking News Today LIVE Updates: महिलाओं की सुरक्षा होगी मजबूत, राष्ट्रीय महिला आयोग जारी किया हेल्पलाइन नंबर
महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इसके लिए 24x7 शॉर्ट-कोड हेल्पलाइन नंबर 14490 जारी किया है. यह नंबर हिंसा, उत्पीड़न या किसी भी प्रकार के संकट का सामना कर रही महिलाओं को तुरंत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.
- Nov 24, 2025 11:06 IST
Breaking News Today LIVE Updates: संभल में 24 नवंबर की घटना की पहला बरसी पर बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा को आज एक साल पूरा हो गया. इस घटना की पहली बरसी पर संभल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस-प्रशासन के साथ मस्जिद इंतजामिया कमेटी भी अलर्ट पर है. विवादित धार्मिक स्थल सहित पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
#WATCH | Sambhal, UP | Security heightened in Sambhal on the completion of one year of the violence that broke out on November 24, 2024, when an incident of stone pelting took place when a survey team arrived at the Shahi Jama Masjid to conduct a survey of the mosque pic.twitter.com/bfe486AJvn
— ANI (@ANI) November 24, 2025 - Nov 24, 2025 10:45 IST
Breaking News Today LIVE Updates: पूर्व सीजेआई जस्टित बीआर गवई ने गले लगाकर दी मुख्य न्यायाधीश को बधाई
जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. उसके बाद पूर्व सीजेआई जस्टिस बीआर गवई ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी.
#WATCH | Delhi: CJI Surya Kant shares a hug with his predecessor, former CJI BR Gavai, as they greet each other. Justice Surya Kant took oath as the 53rd Chief Justice of India today.
— ANI (@ANI) November 24, 2025
(Video: DD News) pic.twitter.com/kUPRhjZzGC - Nov 24, 2025 10:43 IST
Breaking News Today LIVE Updates: शपथ के बाद सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत ने PM मोदी से मिलाया हाथ, परिवार का किया अभिवादन
जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद सीजेआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कार्यक्रम में मौजूद तमाम नेताओं से हाथ मिलाया. उसके बाद उन्होंने अपने परिवार का भी अभिवादन किया.
#WATCH | Delhi: Justice Surya Kant takes oath as the Chief Justice of India, at Rashtrapati Bhavan. President Droupadi Murmu administers the oath to him.
— ANI (@ANI) November 24, 2025
(Video: DD News) pic.twitter.com/ZGpcknj7G8 - Nov 24, 2025 10:26 IST
Breaking News Today LIVE Updates: जस्टिस सूर्यकांत बने देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम मेहमान शामिल हुए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस सूर्यकांत को मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई.
Delhi: Justice Surya Kant takes oath as the Chief Justice of India, at Rashtrapati Bhavan. President Droupadi Murmu administers the oath to him.
— ANI (@ANI) November 24, 2025
(Pics: DD News) pic.twitter.com/aOSQZx8SzA - Nov 24, 2025 10:08 IST
Breaking News Today LIVE Updates: तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त
उत्तर भारत में जहां ठंड की शुरुआत हो चुकी है तो वहीं दक्षिण के राज्यों में अभी भी जमकर बारिश हो रही है. इस बीच तमिलनाडु के कई जिलों में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई. उसके बाद कई इलाकों में जलभराव होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
#WATCH | Tamil Nadu | Waterlogging witnessed in parts of Madurai as the city receives incessant rainfall pic.twitter.com/gE9FQHh9qX
— ANI (@ANI) November 24, 2025 - Nov 24, 2025 09:06 IST
Breaking News Today LIVE Updates: अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में RAF ने संभाला मोर्चा, कल होगा ध्वजारोहण समारोह
भगवान राम की नगरी अयोध्या के राम मंदिर में मंगलवार (25 नवंबर) को ध्वजारोहण समारोह होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी समेत कई नेता और साधु संत मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम से पहले ही अयोध्या नगरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राम मंदिर में एपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने मोर्चा संभाल लिया है.
#WATCH | Ayodhya, UP | Teams of RAF (Rapid Action Force) deployed at Shri Ram Janmabhoomi Temple ahead of the Dhwajarohan ceremony tomorrow
— ANI (@ANI) November 24, 2025
PM Modi will also attend the ceremony pic.twitter.com/PNvgxpQcGm - Nov 24, 2025 08:50 IST
Breaking News Today LIVE Updates: जस्टिस सूर्यकांत आज बनेंगे देश के 53वें CJI
Breaking News Today LIVE Updates: आज 24 नवंबर 2025 को जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेंगे. वह मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे. जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 15 महीने का होगा, और वे 9 फरवरी 2027 को 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त होंगे.
- Nov 24, 2025 06:59 IST
Breaking News Today LIVE Updates: पश्चिम बंगाल के बीएलओर आज भी सड़कों पर उतरेंगे
मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर पश्चिम बंगाल के बीएलओ एक बार फिर से सोमवार को सड़कों पर उतरेंगे. बता दें कि बीएलओ लगातार एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ लगातार शिकायतें कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में ‘बीएलओ अधिकार रक्षा मंच’ का गठन किया गया है. जिसने रविवार को राज्य में प्रदर्शन किया. उसके बाद सोमवार को भी बीएलओ सड़कों पर उतरेंगे. बता दें कि राज्य में बीएलओ की मौत के मामले में बीएलओ द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान बीएलओ कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से चीफ इलेक्टोरल ऑफिस तक रैली करेंगे.
- Nov 24, 2025 06:52 IST
Breaking News Today LIVE Updates: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
वहीं लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. बता दें कि सोनम वांगचुक की एनएसए के तहत गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले पर सोमवार को शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी. इस याचिका में गिरफ्तारी को गैरकानूनी और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया गया है. बता दें कि पर्यावरण कार्यकर्ता वांगचुक पर हिंसा भड़काने का आरोप है.
- Nov 24, 2025 06:47 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर दो नई ट्रेनों का आज से शुभारंभ
दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर सोमवार (24 नवंबर) से दो नई ट्रेनों का शुभारंभ होने वाला है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी दोनों ट्रेनों की शुरुआत करेंगे.
- Nov 24, 2025 06:45 IST
Breaking News Today LIVE Updates: JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद मामले पर आज कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद मामले की सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले इस मामले की सुनवाई 21 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में हुई थी. जिसमें अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को तय की थी. सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को दिल्ली पुलिस की उन सात आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध करने वाली दलीलें सुनना जारी रखेगी, जो जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. इससे पहले शुक्रवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दलील दी थी कि आतंकवाद में शामिल बुद्धिजीवी और भी खतरनाक होते हैं.
- Nov 24, 2025 06:40 IST
Breaking News Today LIVE Updates: इजरायल ने बेरूत पर किया हवाई हमला, हिजबुल्लाह चीफ की मौत
इजरायल ने एक बार फिर से लेबनान पर हवाई हमला कर दिया. जून के बाद राजधानी बेरूत पर इजरायल का ये पहला हमला है. रविवार को किए इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हेथम तब्ताबाई के मारे जाने की खबर है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए हमले में पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि 25 लोग घायल हुए हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us