Breaking News: आजम खान जेल से हुए रिहा, 23 महीने से सीतापुर जेल में थे कैद

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News Today 6 August

Breaking News

आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV 

Advertisment
  • Sep 23, 2025 12:28 IST

    आजम खान जेल से हुए रिहा, 23 महीने से सीतापुर जेल में थे कैद

    उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी नेता आजम खान आखिरकार जेल से रिहा हो गए हैं. आजम खान को 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा किया गया है. जेल के बाहर ही आजम खान के समर्थक पहले से ही बड़ी संख्या में मौजूद थे. बता दें कि आजम खान को एक दो नहीं बल्कि 72 मामलों में जमानत मिली है. 



  • Sep 23, 2025 10:37 IST

    कोलकाता में भारी बारिश से हाहाकार, तीन लोगों की मौत, कई इलाकों में जलभराव

    West Bengal Rain: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीती रात भारी बारिश हुई. जिसके चलते महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशन के बीच जलभराव हो गया है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. दक्षिणेश्वर और मैदान स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं सीमित कर दी गई हैं. पानी निकालने के लिए जगह-जगह पंप लगाए गए हैं. मेट्रो रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के लिए मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते तीन लोगों की मौत भी हो गई है.



  • Sep 23, 2025 06:38 IST

    पोरबंदर तट के पास मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग

    Gujarat News: गुजरात में सोमवार को पोरबंदर तट के पास एक जहाज में भीषण आग लग गई. ये जहाज पर चावल और चीनी जैसे खाद्य पदार्थ लेकर सोमालिया जा रहा था. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बाद चौपाटी पर कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई. एसपी भागिरसिंह जडेजा ने बताया कि सोमवार सुबह पोरबंदर बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में आग लग गई. सभी 15 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है. कोई हताहत नहीं हुआ है.



PM modi rahul gandhi Breaking news Breaking News Today shardiya navratri today breaking news Latest breaking news
Advertisment