/newsnation/media/media_files/2025/08/06/breaking-news-today-6-august-2025-08-06-08-05-37.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Sep 23, 2025 06:38 IST
पोरबंदर तट के पास मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग
Gujarat News: गुजरात में सोमवार को पोरबंदर तट के पास एक जहाज में भीषण आग लग गई. ये जहाज पर चावल और चीनी जैसे खाद्य पदार्थ लेकर सोमालिया जा रहा था. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बाद चौपाटी पर कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई. एसपी भागिरसिंह जडेजा ने बताया कि सोमवार सुबह पोरबंदर बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में आग लग गई. सभी 15 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है. कोई हताहत नहीं हुआ है.
#WATCH | Porbandar, Gujarat | A fire broke out on a ship off the coast of Porbandar. No casualties have been reported. Tight police security was deployed at Chowpatty to ensure no casualties. (22.09) pic.twitter.com/NbXZmqwATk
— ANI (@ANI) September 23, 2025