/newsnation/media/media_files/2025/08/11/breaking-news-today-11-august-2025-08-11-08-28-41.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Sep 22, 2025 07:52 IST
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं, जानें क्या कुछ कहा
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. भक्ति, साहस, संयम और संकल्प से परिपूर्ण यह पावन पर्व सभी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए जय माता दी!"
PM Narendra Modi tweets, "Navratri greetings to all of you. May this sacred festival, filled with devotion, courage, restraint, and determination, bring new strength and new faith into everyone's life. Jai Mata Di!" pic.twitter.com/2zEHLW1M3Y
— ANI (@ANI) September 22, 2025 - Sep 22, 2025 07:38 IST
आज से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि, देशभर के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
Shardiya Navratri 2025: सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई. इसी के साथ देशभर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है. शारदीय नवरात्रि के दौरान भक्त नौ दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है. प्रयागराज के अलोपी मंदिर में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है.
#WATCH | UP | Devotees throng Alopi Devi Mandir in Prayagraj as the nine-day-long festival of Shardiya Navratri begins today. pic.twitter.com/VKdkxy1VR8
— ANI (@ANI) September 22, 2025