/newsnation/media/media_files/2025/08/14/breaking-news-14-august-2025-08-14-07-36-53.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Oct 22, 2025 15:35 IST
अपने बेटे की मौत के मामले में घिरे हरियाणा के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने दी सफाई
UP News: अपने बेटे की मौत के सिलसिले में अपने, अपनी पत्नी, बेटी और बहू के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने कहा, "ये आरोप कुछ दुष्ट लोगों द्वारा लगाए गए हैं. मैं उनसे लड़ूंगा. मैं झूठ से लड़ूंगा. जांच से कुछ ही दिनों में सच और झूठ का पता चल जाएगा.
#WATCH | Saharanpur, UP: On FIR registered against him, his wife, daughter and daughter-in-law in connection with the death of his son, former DGP Mohammad Mustafa says, "These accusations have been made by some wicked people. I will fight them. I will fight the lies... The… https://t.co/qr9wnHzBqupic.twitter.com/lkJUms7vGx
— ANI (@ANI) October 22, 2025 - Oct 22, 2025 15:31 IST
केरल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सबरीमाला मंदिर में की पूजा-अर्चना
Kerala News:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को केरल के दौरे पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | President Droupadi Murmu offers prayers at Sabarimala Temple in Kerala
— ANI (@ANI) October 22, 2025
(Source: PRD, Kerala) pic.twitter.com/HnX0ITjYFA - Oct 22, 2025 15:30 IST
कांग्रेस नेता जगताप के मुंबई नगर निगम चुनाव अकेले लड़ना के बयान पर पार्टी सांसद ने दिया बयान
Maharashtra News: कांग्रेस नेता भाई जगताप ने हाल ही में कहा कि कांग्रेस को मुंबई नगर निगम चुनाव अकेले लड़ना चाहिए. उनके इस बयान पर कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "उन्होंने अपनी राय व्यक्त की. हम जो भी निर्णय लेंगे वह हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा, जिसमें राहुल गांधी, मल्लियार्जुन खड़गे और इंदिरा गांधी शामिल हैं. पार्टी जो भी निर्णय लेगी वह हम सभी पर लागू होगा."
#WATCH | Mumbai | On Congress leader Bhai Jagtap's statement that Congress should contest Mumbai civic polls alone, Congress MP Varsha Gaikwad says, "He expressed his opinion... Whatever decision we take will be taken by our top leadership, which is Rahul Gandhi, Malliarjun… pic.twitter.com/jd3wr5ngp6
— ANI (@ANI) October 22, 2025 - Oct 22, 2025 15:24 IST
गुरुवार से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र पर क्या बोले नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से होने वाले विधानसभा सत्र पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक मुजफ्फर इकबाल खान ने कहा, "आगामी राज्यसभा चुनावों में चार सदस्य चुने जाएंगे. सरकार को विपक्ष और उसके समर्थकों, दोनों के सवालों का सामना करना पड़ेगा. मौजूदा सरकार को सत्ता में आए अभी लगभग दस महीने ही हुए हैं; योजना और जमीनी स्तर पर काम अभी शुरू नहीं हुआ है. उन्हें निष्पक्ष आकलन के लिए विपक्ष के पिछले पंद्रह वर्षों के शासन के बारे में भी पूछना चाहिए."
#WATCH | Srinagar, J&K: On assembly session tomorrow, MLA National Conference, Muzaffar Iqbal Khan says, "... In the upcoming Rajya Sabha elections, four members will be elected. The government will face questions from both the opposition and its supporters. The current… pic.twitter.com/pAX8jgVHHg
— ANI (@ANI) October 22, 2025 - Oct 22, 2025 13:37 IST
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्वच्छता अभियान में लिया भाग
Delhi News: दिवाली, गोवर्धन और भाई दूज के बाद अब छठ पूजा का त्योहार भी आने वाला है. जिसके लिए दिल्ली में भी इंतजाम किए जा रहे हैं. छठ पूजा के लिए दिल्ली में यमुना किनारे घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस सफाई अभियान में भाग लिया. बता दें कि इस बार छठ महापर्व 27-28 अक्टूबर को देशभर में मनाया जाएगा.
#WATCH | Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa participates in a cleanliness drive organised by the Delhi Government ahead of the Chhath Puja on 27-28 October.
— ANI (@ANI) October 22, 2025
Visuals from Hathi Ghat near ITO pic.twitter.com/oM9sCJMu7W - Oct 22, 2025 07:33 IST
दिल्ली से लेकर मुंबई तक दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा, कई इलाकों में गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
Air Pollution: दिवाली के बाद देश के कई शहरों की हवा बेहद जहरीली हो गई है. राजधानी दिल्ली से लेकर मायानगरी मुंबई तक कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब से लेकर गंभीर श्रेणी तक पहुंच गया है. मुंबई में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बनी हुई है. बांद्रा इलाके में धुंध की मोटी परत छाई हुई है. सीपीसीबी के अनुसार, AQI 300 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में है.
#WATCH | Mumbai | A thick layer of smog blankets the Bandra area of the city. The AQI is recorded at 300 in 'Poor' category, as per CPCB pic.twitter.com/hM3qXAKzAr
— ANI (@ANI) October 22, 2025