/newsnation/media/media_files/2025/05/21/nfvFsdH9beT1T48jFia8.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. हर दिन की तरह आज भी हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज और खबरों के लेटेस्ट अपडेट, तो दिनभर बने रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके इनदिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. जबकि दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु, मायानगरी मुंबई और गोवा समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
आज इन इवेंट्स पर रहेगी खास नजर
1. आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत के तीन डेलिगेशन आज यानी बुधवार को रवाना होंगे. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद को लेकर पाकिस्तानी की सच्चाई दुनिया को बताने के लिए भारत सरकार ने कुल 7 प्रतिनिधि मंडल बनाए हैं. जिनमें से तीन बुधवार को रवाना होंगे.
2. वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बार फिर से बुधवार से पाकिस्तान सीमा पर जनता के लिए रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन शुरू होने वाला है. हालांकि, इसकी शुरुआत 20 मई से हो चुकी है, लेकिन आम जनता बुधवार से इस सेरेमनी में शामिल हो सकेगी.
3. वहीं दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई होगी. कोर्ट बुधवार को आरोपियों का पक्ष सुनेगा.
4. उधर सुप्रीम कोर्ट आज जस्टिस वर्मा के खिलाफ एफआईआर की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. जस्टिस वर्मा के घर से 14 मार्च को नोटों से भरीं अधजली बोरियां मिली थीं.
5. इसके अलावा सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबादी की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
6. उधर मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश और तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.
7. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन चल रहा है. इस सीजन का 63वां मैच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने सामने होंगी. ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
-
May 21, 2025 12:48 IST
2-8 जुलाई तक रोजाना होगी नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई
National Herald Case: बुधवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई शुरू कर दी है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और अन्य को नोटिस जारी किए गए हैं. ईडी के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि किसी भी आपराधिक गतिविधि से प्राप्त संपत्ति अपराध की आय है. अपराध की आय में न केवल अनुसूचित अपराध से प्राप्त संपत्तियां शामिल हैं, बल्कि अपराध की आय से "संबंधित" कोई अन्य आपराधिक गतिविधि भी शामिल है.
ईडी के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि आरोपियों को प्राप्त 142 करोड़ रुपये की किराये की आय को इसमें शामिल किया जाएगा. ईडी के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि "पूर्वगामी अपराध का संज्ञान पहले ही लिया जा चुका है. आरोपी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा ने विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार (सोनिया और राहुल) के पास यंग इंडियन का 76% हिस्सा है.
उन्होंने आगे कहा कि एजेएल को 50 लाख रुपये का भुगतान करके यंग इंडियन ने 90.25 करोड़ रुपये प्राप्त किए. इसके साथ ही कोर्ट ने मामले को शेष प्रस्तुतियों के लिए स्थगित कर दिया. अब कोर्ट इस मामले की सुनवाई जुलाई में करेगा. कोर्ट ने कहा कि 2 जुलाई से 8 जुलाई तक मामले की प्रतिदिन सुनवाई की जाएगी.
The Rouse Avenue Court began hearing the National Herald money laundering case. Notices were issued to Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Sam Pitroda, and others.
— ANI (@ANI) May 21, 2025
Special counsel for ED, Zoheb Hossain submitted that the property derived from any criminal activity is a proceed of crime.… -
May 21, 2025 12:43 IST
सुप्रीम कोर्ट ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दी अंतरिम जमानत
Supreme Court: हरियाणा के अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अंतरिम जमानत दे. प्रोफेसर खान ने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत के सैन्य हमलों को लेकर टिप्पणी की थी. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अपनी गिरफ्तारी को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
Supreme Court orders release of Ali Khan Mahmudabad, associate professor and head of the Political Science department at Ashoka University in Haryana, against his arrest over a social media post on Operation Sindoor. SC grants interim bail to Mahmudabad subject to furnishing of… pic.twitter.com/Ua9Kc6YyqU
— ANI (@ANI) May 21, 2025 -
May 21, 2025 11:01 IST
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
Chhattisgarh Encounter: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे रहे हैं. इस बीच बुधवार को भी राज्य के नारायपुर में डीआरजी जवानों और नक्लियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जो अभी भी जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगली इलाके में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
Chhattisgarh | Encounter underway between DRG jawans and Naxals in the forest area of Abujhmad in Narayanpur, says a Police official.
— ANI (@ANI) May 21, 2025 -
May 21, 2025 10:58 IST
दिल्ली से रवाना हुआ पहला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
Delhi News: जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एयरपोर्ट से बुधवार को रवाना हुआ. ये प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर का दौरा करने वाला है. प्रतिनिधिमंडल में राजदूत मोहन कुमार, भाजपा सांसद प्रदान बरुआ, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, भाजपा सांसद बृज लाल, भाजपा सांसद अपराजिता सरनागी, जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा, सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास, भाजपा सांसद डॉ. हेमंग जोशी शामिल हैं.
#WATCH | An all-party delegation led by JDU MP Sanjay Kumar Jha leaves from Delhi airport. The delegation is set to visit Japan, Indonesia, Malaysia, the Republic of Korea, and Singapore to showcase #OperationSindoor and India's continued fight against terrorism.
— ANI (@ANI) May 21, 2025
The delegation… pic.twitter.com/j4BXjCX9ys -
May 21, 2025 10:41 IST
कर्नाटक के विजयपुरा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत
Karnataka News: कर्नाटक के विजयपुरा में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा मनागुलु के पास हुआ. जहां एक निजी बस और कार की टक्कर हो गई. जिसमें पांच लोगों की जान चली गई. मरने वालों में चार लोग कार में सवार थे जबकि बस में सवार एक शख्स की जान गई है. पुलिस के मुताबिक, सभी घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
Vijayapura, Karnataka | Five people died after a private bus and a car met with an accident near Managulu, Vijayapura. Four people travelling in the car and one person in the bus died on the spot. The injured people were rushed to a hospital. Managuli police visited the spot and…
— ANI (@ANI) May 21, 2025 -
May 21, 2025 09:37 IST
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Rajiv Gandhi death anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 34वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर तमाम राजनेता वीर भूमि पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सचिन पायलट समेत तमान नेता वीर भूमि पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Delhi | Congress President Mallikarjun Kharge along with Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi pay homage to former Prime Minister Rajiv Gandhi on his 34th death anniversary at Vir Bhumi. pic.twitter.com/xf8zOIdseU
— ANI (@ANI) May 21, 2025 -
May 21, 2025 09:31 IST
अहमदाबाद में आज भी गरज रहा बुलडोजर, चंदोला इलाके में हटाया जा रहा अवैध निर्माण
Gujarat News: अहमदाबाद के चंदोला इलाके में अवैध निर्माण हटाने के लिए अभियान जारी है. इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी इलाकें में प्रशासन के बुलडोजर चले और सैकड़ों अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. बता दें कि दूसरे चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | Visuals from the Chandola area as the demolition drive continues for the second day.
— ANI (@ANI) May 21, 2025
This second phase of the demolition drive will remove illegal encroachment from an area of more than 2.5 lakh square meters. pic.twitter.com/87jRUbCSnj