/newsnation/media/media_files/2025/06/21/breaking-news-21-june-2025-06-21-08-29-33.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए हमारे साथ. बात करते हैं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की. पूरी दुनिया में 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में योगाभ्यास किया. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ योग किया.
कैसा रहेगा शनिवार का मौसम?
इसके बाद बात करते हैं मौसम की. देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून पहुंच चुका है. राजधानी दिल्ली में भी जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जून को मध्य प्रदेश, बिहार, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर के राज्यों, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंचे. जहां उन्होंने तीन लाख लोगों के साथ योगाभ्यास किया. पीएम मोदी ने देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
2. पाकिस्तान एलान किया है कि वह आधिकारिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करेगा.
3. ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतीय छात्रों का दूसरा दल ईरान से दिल्ली पहुंच गया है. इस दल में कुल 290 छात्र शामिल थे.
4. एयर इंडिया की एक और फ्लाइट को रद्द किया गया है. दरअसल, हैदराबाद से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को तकनीकी खामी के चलते कैंसिल कर दिया गया.
5. उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत करने की इच्छा दोहराई है.
6. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का शनिवार को दूसरा दिन है. लीड्स के मैदान पर भारत ने पहले दिन 351 रन बनाए.
7. उधर भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 'योग सभी का है और सभी के लिए है', अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-
Jun 21, 2025 22:51 IST
100 करोड़ के GST घोटाला, बिहार-झारखंड में 7 जगहों पर CBI की रेड
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 100 करोड़ रुपये के घोटोले को लेकर शनिवार को बिहार और झारखंड समेत सात जगहों पर छापेमारी की. इस घोटाले में कथित तौर पर फर्जी निर्यात बिल के माध्यम से जीएसटी का दावा करके अंजाम दिया गया.
-
Jun 21, 2025 17:55 IST
उत्तराखंड में 10 जुलाई को पंचायत चुनाव
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का ऐलान हो चुका है. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 10 जुलाई को होने वाले हैं. उत्तराखंड के निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की है. इसमें बताया गया कि वोटिंग 10 जुलाई को होगी. 19 जुलाई को मतगणना होगी. उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव होंगे.
-
Jun 21, 2025 13:16 IST
नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी ईरान से निकालेगा भारत, दोनों देशों किया अनुरोध
Operation Sindhu: युद्धग्रस्त ईरान में फंसे करीब 10 हजार भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु चलाया है. जिसके तहत अब तक भारतीय छात्रों के दो दल भारत पहुंच चुके हैं. इस बीच खबर आई है कि भारत सरकार अब श्रीलंका और नेपाल के भी नागिरिकों को ईरान से निकालेगा. जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों ने भारत सरकार से अपने नागरिकों को निकालने में मदद का अनुरोध किया है.
-
Jun 21, 2025 08:52 IST
तेज प्रताप यादव के तलाक पर कोर्ट में सुनवाई
Bihar News: उधर बिहार के पूर्व मंत्री और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक पर पटना कोर्ट में शनिवार को सुनवाई होगी. बता दें कि पिछले महीने अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ तेज प्रताप की तस्वीरें सामने आई थीं. इसके बाद आरजेडी चीफ और तेज प्रताप के पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया था. वहीं दूसरी ओर, ऐश्वर्या ने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल है. इस मामले में 22 दिन पहले सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई थी. तेज प्रताप के वकील जगन्नाथ सिंह के मुताबिक, ऐश्वर्या के वकील ने 4 सप्ताह का समय मांगा है, लेकिन कोर्ट ने 2 सप्ताह से अधिक का समय नहीं दिया है.
-
Jun 21, 2025 08:47 IST
फिलिस्तीनी समर्थक छात्र को अमेरिकी कोर्ट ने किया रिहा
US News: फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले कोलंबिया विश्वविद्यालय के छात्र को अमेरिकी कोर्ट ने रिहा कर दिया है. बता दें कि महमूद खलील नाम के एक छात्र ने अमेरिका में फिलिस्तीनी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की थी. उसके बाद छात्र को आव्रजन हिरासत में लिया गया था. लेकिन कोर्ट ने छात्र को रिहा कर दिया. खलील को प्रदर्शन के दौरान मैनहट्टन में आव्रजन एजेंटों ने गिरफ्तार किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विरोध प्रदर्शनों को यहूदी विरोधी बताया था साथ ही विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले विदेशी छात्रों को निर्वासित करने का संकल्प लिया था, लेकिन कोर्ट ने पीड़ितों के पक्ष में फैसला सुनाया है.