/newsnation/media/media_files/2025/08/10/breaking-news-today-10-august-2025-08-10-08-35-29.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Aug 21, 2025 19:46 IST
PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से फोन पर की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर चर्चा की. इससे लेकर पीएम मोदी ने अपने एक्स के पोस्ट पर चर्चा की है. उन्होंने कहा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराया.”
- Aug 21, 2025 14:51 IST
महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग टकराईं दो कार, 2 लोगों की मौत, पांच घायल
Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार शाम हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा यवत के पास पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. जहां दो कारें आमने-सामने से टकरा गईं.
Pune, Maharashtra: Two people killed and five others injured after a head-on collision between cars on the Pune-Solapur National Highway near Yavat last evening.
— ANI (@ANI) August 21, 2025 - Aug 21, 2025 13:08 IST
पीएम मोदी का बिहार दौरा कल, 12 हजार करोड़ की परियोनजाओं का करेंगे उद्घाटन
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बिहार कई विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. पीएम मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर 8.15 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल परियोजना और गंगा नदी पर 1.86 किलोमीटर लंबा 6 लेन का पुल भी उद्घाटन करेंगे. इस पुल के निर्माण में 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. ये पुल पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधे संपर्क का काम करेगा.
- Aug 21, 2025 10:59 IST
नामांकन से पहले बी सुदर्शन रेड्डी ने स्वतंत्रता सेनानियों और महान नेताओं को दी श्रद्धांजलि
B Sudarshan Reddy Nomination: विपक्ष के उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और महान नेताओं को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Delhi | INDIA alliance Vice-Presidential nominee, former Supreme Court Judge B Sudershan Reddy pays tribute to freedom fighters and great leaders, ahead of filing nomination.
— ANI (@ANI) August 21, 2025
(Note: Uploaded with better audio-visual quality) pic.twitter.com/oRfi1hMkJs - Aug 21, 2025 10:54 IST
सीएम रेखा गुप्ता को मिली जेड प्लस सुरक्षा
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर जेड प्लस सुरक्षा में तब्दील कर दिया गया है. बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार यानी 20 अगस्त को एक शख्स ने उस वक्त हमला कर दिया था जब वे सीएम आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की शिकायत और समस्याएं सुन रही थीं.
- Aug 21, 2025 10:40 IST
बिहार में विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा जारी
Voter Adhikar Yatra: उधर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा जारी है. गुरुवार को वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा पहुंच गई. इस यात्रा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल है.
#WATCH | Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav and other leaders of the INDIA bloc continue their 'Voter Adhikar Yatra' in Sheikhpura. pic.twitter.com/RxDfaYQriM
— ANI (@ANI) August 21, 2025 - Aug 21, 2025 10:33 IST
गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव, सड़कों पर फंसे वाहन
Gujarat Rain: पहाड़ों के साथ-साथ महाराष्ट्र और गुजरात में भी इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. गुजरात के पोरबंदर में भी भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Porbandar, Gujarat | Severe waterlogging at the Somnath Coastal Highway in Madhavpur Ghed after incessant rains in the region. pic.twitter.com/kdVxVcV2FG
— ANI (@ANI) August 21, 2025 - Aug 21, 2025 09:36 IST
दराबाद के महबूबपेट इलाके घर में मिले परिवार के पांच सदस्यों के शव
Telangana News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के महबूबपेट इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मक्था इलाके में एक ही परिवार के पांच लोग अपने घर में मृत पाए गए. मियापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली कि महबूबपेट इलाके के मक्था स्थित एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए हैं. मरने वालों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, उनकी बेटी, दामाद और पोती शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
Telangana | Five members of the same family found dead at their residence in Maktha, Mahaboobpet area of Hyderabad.
— ANI (@ANI) August 21, 2025
Inspector of Miyapur police station says, "We have received information that five members from the same family were found dead at their residence in Maktha,… - Aug 21, 2025 09:32 IST
म्यांमार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 दर्ज की गई तीव्रता
Myanmar Earthquake: म्यांमार में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, म्यांमार में गुरुवार सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई.
EQ of M: 4.5, On: 21/08/2025 08:28:13 IST, Lat: 16.56 N, Long: 96.24 E, Depth: 10 Km, Location: Myanmar.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 21, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/wUUFpwJOdJ - Aug 21, 2025 08:01 IST
दिल्ली के पांच स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस
Delhi School Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. दरअसल, दिल्ली के प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर 5 समेत पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच गए हैं और स्कूल परिसरों में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है.
Five schools in Delhi, including Prasad Nagar, Dwarka Sector 5, received bomb threats. Delhi Police and Fire Department are at the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) August 21, 2025 - Aug 21, 2025 07:07 IST
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले करने वाले को पांच दिन की पुलिस रिमांड
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी राजेश खिमजी को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि गुजरात के रहने वाले राजेश खिमजी ने बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री पर उस वक्त हमला कर दिया था जब वह सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान लोगों की शिकायतें सुन रही थीं. हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया था.
Accused Rajesh Khimji has been sent to a five-day police remand for attacking Delhi CM Rekha Gupta during 'Jan Sunvai' in Delhi yesterday: Delhi Police https://t.co/fRrkWLAX4Q
— ANI (@ANI) August 21, 2025