/newsnation/media/media_files/2025/08/22/breaking-news-2025-08-22-08-17-34.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Sep 20, 2025 08:03 IST
दिल्ली के रोहिणी में पुलिसकर्मियों और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार
Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी ज़िले के बुध विहार थाने के पुलिसकर्मियों और पांच संदिग्ध अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. बुध विहार एसएचओ करुणा सागर की टीम ने मुठभेड़ के बाद तीन हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों को गोली लगी है. जिससे कुल तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधी गोगी गिरोह से जुड़े हैं. मुठभेड़ में घायल दोनों अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Delhi: An encounter occurred between Police officers from the Budh Vihar police station in Delhi's Rohini district and five suspected criminals. The team of Budh Vihar SHO Karuna Sagar arrested three armed criminals after the encounter. Two criminals were shot during the… pic.twitter.com/VYeEmxRcw3
— ANI (@ANI) September 20, 2025 - Sep 20, 2025 08:00 IST
दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस, सर्च ऑपरेशन जारी
Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सभी स्कूलों में बम निरोधक दस्तों के साथ पुलिस की टीमें पहुंच गई हैं. एहतियात के तौर पर छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है.
Delhi | Multiple schools in Delhi received bomb threat calls today. Among those targeted were DPS Dwarka, Krishna Model Public School and Sarvodaya Vidyalaya. Police teams, along with bomb disposal squads, were rushed to the schools. Students and staff were safely evacuated as…
— ANI (@ANI) September 20, 2025 - Sep 20, 2025 07:56 IST
मुंबई में आज से अस्थाई रूप से निलंबित रहेंगी मोनोरल की सेवाएं
Mumbai News: मायानगरी मुंबई में 20 सितंबर यानी शनिवार से मोनोरेल की सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी. बता दें किमुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने घोषणा की थी कि इस नियोजित ब्लॉक से नए रोलिंग स्टॉक का तेज़ी से एकीकरण, उन्नत सीबीटीसी सिग्नलिंग उन्नयन और मौजूदा बेड़े का नवीनीकरण संभव होगा. जिससे मुंबई के लोगों के लिए सुरक्षित, सुचारू और अधिक विश्वसनीय संचालन सुनिश्चित होगा.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Monorail services temporarily suspended from today, 20th September.
— ANI (@ANI) September 20, 2025
Mumbai Metropolitan Region Development Authority (MMRDA) had announced that this planned block will allow faster integration of new Rolling Stock, advanced CBTC signalling… pic.twitter.com/vw65u3OUHS - Sep 20, 2025 06:44 IST
अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में सुबह-सुबह कांपी धरती
Earthquake Today: देश के दो राज्यों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला भूकंप अरुणाचल प्रदेश में आया. दरअसल, भूकंप अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में तड़के पांच बजकर 2 मिनट पर 2.5 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप से कहीं से भी किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है. जबकि दूसरा भूकंप मणिपुर में आया. मणिपुर के टेंग्नौपाल में सुबह 5.32 बजे 2.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां से भी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.
EQ of M: 2.5, On: 20/09/2025 05:02:09 IST, Lat: 27.58 N, Long: 92.27 E, Depth: 5 Km, Location: West Kameng, Arunachal Pradesh.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 19, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966pic.twitter.com/IhK47OiMXs