/newsnation/media/media_files/2025/07/28/breaking-news-today-28-july-2025-07-28-08-30-28.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Aug 20, 2025 14:44 IST
अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, जेल की सजा रद्द, विधानसभा सदस्यता बहाल
Abbas Ansari:माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे और पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बुधवार को बड़ी राहत मिली. हाईकोर्ट ने अंसारी की याचिका स्वीकार करते हुए मऊ स्थित एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल की जेल की सजा को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि अब उनका विधायक का दर्जा बहाल हो जाएगा. हाईकोर्ट के इस फैसले का बाद मऊ सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा.
- Aug 20, 2025 13:29 IST
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की बांसुरी स्वराज ने की निंदा
Delhi News:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बहुत ही कायराना हमला किया गया है. दिल्ली की जनता के लिए उन्होंने जो अथक प्रयास किए हैं, इस हमले से उनमें किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी. भाजपा इस हमले की निंदा करती है."
#WATCH | On the attack on Delhi CM Rekha Gupta | Delhi: BJP MP Bansuri Swaraj says, "A very cowardly attack has been made on Delhi Chief Minister Rekha Gupta... The tireless efforts she has made for the people of Delhi will not be hindered in any way by this attack. The BJP… pic.twitter.com/B7HcSCn8kS
— ANI (@ANI) August 20, 2025 - Aug 20, 2025 13:28 IST
साहिल बिष्ट की हत्या को लेकर सीएम धामी ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात
Uttarakhand News:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या के मामले को लेकर फ़ोन पर बात की. मुख्यमंत्री धामी ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सज़ा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस पूरे मामले में हर संभव कदम उठाएगी.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami today spoke to Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini over the phone on the incident of murder of Uttarakhand youth Sahil Bisht in Ambala.
— ANI (@ANI) August 20, 2025
Chief Minister Dhami requested for immediate arrest of the culprits and ensuring the… pic.twitter.com/C2PXtFiaSA - Aug 20, 2025 13:22 IST
जयपुर के पैसेल स्कूल को मिला बम की धमकी का मेल, जांच में जुटी पुलिस
School Bomb Threats: राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक स्कूल को बम की धमकी भरा मेल मिला है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. ये धमकी भरा मेल जयपुर के पैलेस स्कूल को मिला है. इस संबंध में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "वीपीएन नेटवर्क के ज़रिए ये धमकी भरे मेल भेजे जाते हैं. अगर किसी ने भारतीय नेटवर्क के ज़रिए कोई धमकी भरा मेल भेजा है, तो हमने उसे कैश कर लिया है और उनके ख़िलाफ़ जांच की है. हालांकि, अगर कोई विदेशी नेटवर्क का इस्तेमाल करता है, तो उन तक पहुंचने में थोड़ा समय लगता है. ये धमकियां सिर्फ़ जयपुर तक ही सीमित नहीं हैं; अलग-अलग शहरों में अलग-अलग संस्थानों को भी ऐसे ही मेल मिले हैं."
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On Palace School receiving another threatening mail, Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph says, "Through VPN networks these threat mails are sent. If someone has sent any threatening mail through Indian networks, we cached it and conducted an… pic.twitter.com/lXmzykiN41
— ANI (@ANI) August 20, 2025 - Aug 20, 2025 13:18 IST
पंजाब और चंडीगढ़ में ईडी की आठ स्थानों पर छापेमारी
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय की जालंधर इकाई, वाहिद संधार शुगर्स लिमिटेड और संबंधित संस्थाओं व व्यक्तियों के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में पंजाब और चंडीगढ़ में आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही है. अधिकारी ईडी ने पंजाब सतर्कता ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की. जांच में पाया गया कि वाहिद संधार शुगर्स लिमिटेड ने मुआफ़ी ज़मीन का दुरुपयोग किया था, जिसे शुरू में महाराजा जगत जीत सिंह, कपूरथला रियासत द्वारा वर्ष 1933 में आवंटित किया गया था. इस संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी दी.
The Enforcement Directorate's Jalandhar unit is conducting searches at eight locations across the state of Punjab and Chandigarh in connection with money laundering investigation against Wahid Sandhar Sugars Ltd and related entities and persons: Officials
— ANI (@ANI) August 20, 2025
ED initiated… - Aug 20, 2025 12:22 IST
अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
Ahmedabad Crime News: अहमदाबाद के खोखरा इलाके के एक स्कूल के बाहर मंगलवार को 10वीं के छात्र पर चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद इलाके में भारी तनाव है. गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए हैं और स्कूल में तोड़फोड़ कर दी है. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
- Aug 20, 2025 11:32 IST
CP राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए किया नामांकन, PM मोदी समेत ये नेता रहे मौजूद
Vice President Election Nomination: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच बुधवार (20 अगस्त) को एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भी नामांकन किया. नामांकन के दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अलावा एनडीए और बीजेपी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.
- Aug 20, 2025 08:29 IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्किकार्जुन खरगे के दफ्तर में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक आज
Delhi News: मोदी सरकार बुधवार को संसद में तीन विधेयक पेश करने जा रही है. जिसे लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन परिसर दफ्तर में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक होने वाली है. ये बैठक सुबह 10 बजे होगी.
INDIA Bloc Floor Leaders to meet at 10 am at Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge's office in Parliament, to discuss the strategy on the Bills to be introduced by the Government today.
— ANI (@ANI) August 20, 2025 - Aug 20, 2025 08:25 IST
दिल्ली में खतरे के निशान के ऊपर यमुना का जलस्तर
Yamuna Water Level in Delhi: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. राजधानी में यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
#WATCH | Yamuna river continues to flow near the danger mark in Delhi. Visuals from Old Yamuna Bridge. pic.twitter.com/DwosnUN4Rp
— ANI (@ANI) August 20, 2025