Breaking News: दिल्ली सरकार PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर 15 दिन का सेवा पखवाड़ा चलाएगी

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News Today 13 August

Breaking News

आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV

  • Sep 02, 2025 17:13 IST

    दिल्ली सरकार PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर 15 दिन का सेवा पखवाड़ा चलाएगी

    दिल्ली सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के ​जन्मदिन के मौके पर 15 दिन का सेवा पखवाड़ा चलाएगी. दिल्ली सरकार 17 सितंबर से दो 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाएगी. सरकार इस मौके पर 75 योजनाएं दिल्ली को समर्पित करेगी.



  • Sep 02, 2025 15:33 IST

    दिल्ली दंगे 2020 के केस में हाईकोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम की बेल खारिज

    दिल्ली दंगे 2020 केस में हाईकोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम की बेल को खारिज कर दिया है. बीते 5 साल से दोनों जेल में बंद हैं.



  • Advertisment
  • Sep 02, 2025 15:13 IST

    नोएडा के याकूबपुर इलाके में घुसा यमुना का पानी, सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे लोग

    Noida Flood: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते यमुना दिल्ली और उससे सटे नोएडा में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच नोएडा के कई इलाकों में पानी घुस गया है. जिसके चलते लोग अब उन इलाकों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं.



  • Sep 02, 2025 11:57 IST

    राजस्थान में बारिश का दौर जारी, उफान पर नदियां, दौसा में जलमग्न हुईं सड़कें

    Rajasthan Rain: उधर राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. इस बीच दौसा में भी जमकर बारिश हुई है. जिससे नदियां उफान पर हैं, जिले में नदियों का पानी सड़कों पर आ गया है. जिससे आने जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है. जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दौसा, देवेंद्र कुमार ने कहा कि, "दौसा में कल लगभग 177 मिमी बारिश हुई. हरिपुरा बांध उफान पर है और राहत दल अलर्ट पर हैं. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हम निवासियों से किसी भी घटना की सूचना नियंत्रण कक्ष को देने का आग्रह करते हैं."



  • Sep 02, 2025 11:54 IST

    जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर जारी, डोडा में जमकर बरसे बदरा

    Jammu Kashmir Rain: जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले के भद्रवाह कस्बे में मंगलवार सुबह जमकर बारिश हुई. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, भद्रवाह में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.



  • Sep 02, 2025 11:52 IST

    जयपुर के बावड़ी के बालाजी मंदिर में चोरी, मूर्तियां, आभूषण और दानपात्र चुराकर ले गए बदमाश

    Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा स्थित एक मंदिर में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है चोर मंदिर से मूर्तियां, आभूषण और दानपात्र चुराकर ले गए. यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.



  • Sep 02, 2025 11:48 IST

    केंद्रीय कैबिनेट की बैठक कल

    Union Cabinet Meeting: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार यानी 3 सितंबर की शाम को दिल्ली में होगी. इस बैठक में पीएम मोदी समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.



  • Sep 02, 2025 11:45 IST

    मांग पूरी नहीं होने तक नहीं छोड़ेंगे मुंबई- मनोज जारंगे पाटिल

    Maratha Reservation Protest: मुंबई के आज़ाद मैदान में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जारंगे पाटिल धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि उन्हें आगे प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है. लेकिन पाटिल का कहना है कि, "मैं सरकार और सीएम फडणवीस से कहता हूं कि जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम मुंबई नहीं छोड़ेंगे." उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी मराठा प्रदर्शनकारियों पर दर्ज मामले वापस लें, हम पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करें और उनके खिलाफ मामला दर्ज करें.



  • Sep 02, 2025 11:29 IST

    दिल्ली में उफान पर यमुना, निचले इलाकों में भरा पानी, मंडराया बाढ़ का खतरा

    Delhi Yamuna Water Level: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के चलते दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भरने लगा है.



  • Sep 02, 2025 07:49 IST

    सूरत के बारडोली में रंगाई मिल में लगी आग, दो लोगों की मौत

    Surat Fire: गुजरात के सूरत में बारडोली स्थित एक रंगाई मिल में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. जिमसें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 15-20 लोग घायल हो गए. ज़िला अग्निशमन अधिकारी पीबी गढ़वी ने बताया, "बारडोली अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को कडोदरा के पास एक रंगाई मिल में आग लगने की सूचना मिली. कई अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गए. प्रबंधक और प्राथमिक जानकारी के अनुसार, लगभग 15-20 लोग घायल हैं. हमने दो शव बरामद किए हैं. आग पूरी तरह से नियंत्रण में है और शीतलन प्रक्रिया चल रही है."

     



Latest breaking news today breaking news Breaking News Today Rain alert Weather Update Breaking news rahul gandhi PM modi
Advertisment