/newsnation/media/media_files/2025/08/08/breaking-news-today-8-august-2025-08-08-08-30-01.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Oct 19, 2025 16:29 IST
तेलंगाना बंद के दौरान हमलों में शामिल 8 गिरफ्तार
हैदराबाद में बीसी नेताओं की ओर से बुलाई गए बंद के दौरान दुकानों पर हमला करने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार करके रिमांड पर भेजा है.
- Oct 19, 2025 10:16 IST
दिल्ली में दूषित हुआ यमुना का पानी, कालिंदी कुंज पर दिखा जहरीला झाग
Delhi News: दिवाली और छठ पूजा से पहली ही दिल्ली में एक बार फिर से यमुना का जल जहरीला दिखाई देने लगा है. रविवार सुबह दिल्ली के कालिंदी कुंज में जहरीला झाग देखा गया.
#WATCH | Delhi | Toxic foam seen floating on the Yamuna River in Kalindi Kunj. pic.twitter.com/nQZ1EhFCbd
— ANI (@ANI) October 19, 2025 - Oct 19, 2025 07:36 IST
उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय निकाय के कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, DA में की प्रतिशत की बढ़ोतरी
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय निकाय और राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली का तोहफा दिया है. दरअसल, धामी सरकार ने स्थानीय निकायों और राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है. सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has approved a 3% increase in Dearness Allowance (DA) for employees and pensioners of local bodies and state government public sector undertakings: CMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 19, 2025