Breaking News: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में टीटीपी के दो आतंकियों को मार गिराया

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News Today 10 August

Breaking News

आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV 

Advertisment
  • Oct 18, 2025 20:44 IST

    पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में टीटीपी के दो आतंकियों को मार गिराया 

    पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित टीटीपी आतंकी संगठन के दो आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों के अनुसार, यह अभियान बन्नू जिले के मुगल कोट सेक्टर चलाया गया. इस अभियान में खास तौर पर ‘फितना अल-ख्वारिज’ के तारिक कच्छी समूह के नेटवर्क को बर्बाद किया गया. 



  • Oct 18, 2025 15:05 IST

    महाराष्ट्र के नंदुरबार में दर्दनाक हादसा, चंदशाली घाट पर वाहन गिरने से आठ लोगों की मौत

    Maharashtra News:महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के शहादा इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना नंदुरबार के चंदशाली घाट पर एक वाहन के गिरने से हुई. हादसे में आठ लोग घायल भी हुए हैं. जिनका नज़दीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.



  • Oct 18, 2025 13:49 IST

    राजधानी दिल्ली में सांसद के आवास में लगी आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

    Delhi News: राजधानी दिल्ली में बीडी शर्मा मार्ग पर स्थित सांसदों के आवास में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा कि कई सांसदों के आवास में आग लग गई है. दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. यहां कई सांसदों के फ्लैट मौजूद हैं.



  • Oct 18, 2025 12:07 IST

    दिल्ली सरकार ने जारी किया दिवाली कार्यक्रम को लेकर वीडियो, 1.11 लाख दियों से जगमगाएगा कर्तव्य पथ

    Delhi News: दिल्ली सरकार ने दिवाली कार्यक्रम को लेकर वीडियो जारी कर दिया है. जिसके तहत राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर शनिवार शाम 6 बजे 1 लाख 11 हजार दिये जलाए जाएंगे. इसके साथ ही दिवाली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.



  • Oct 18, 2025 11:55 IST

    गुजरात के साबरकांठा के माजरा गांव में आपस में भिड़े दो समुदाय, कई वाहनों में लगाई आग

    Gujarat News:गुजरात के साबरकांठा के माजरा गांव में शुक्रवार रात दो समूहों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई. मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है. साबरकांठा के पुलिस उपाधीक्षक अतुल पटेल ने बताया, "माजरा गांव में कल रात लगभग 10:30 बजे दो समूहों के बीच पथराव और आगजनी की घटना हुई. लगभग 110 से 120 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना में 20 से अधिक दोपहिया वाहन, 10 से अधिक चार पहिया वाहन और कुछ घरों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के सिलसिले में अब तक लगभग 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. अब तक लगभग 10 लोग घायल हुए हैं. इस घटना का कारण उनके बीच पुरानी रंजिश थी."



  • Oct 18, 2025 11:49 IST

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी ने ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को दिखाई हरी झंडी

    CM Yogi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाई.



  • Oct 18, 2025 11:46 IST

    दिवाली से पहले गुरुग्राम में ग्रीन पटाखे खरीदने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

    Gugugram News: देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. दो दिन बाद दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में गुरुग्राम में ग्नीर पटाखे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति दी है.



  • Oct 18, 2025 10:26 IST

    असम सरकार ने 36 पुलिस अधिकारियों का किया ट्रांसफर, राज्यपाल की मंजूरी के बाद किया तबादला

    Assam News: असम सरकार ने शुक्रवार को गृह विभाग की मंजूरी के बाद 36 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिया. इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया.



  • Oct 18, 2025 10:15 IST

    रूस के एलिस्टा में बौद्ध मठ पहुंचे जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा, भगवान बुद्ध के अवशेषों को किया नमन

    Jammu Kashmir News:जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इनदिनों रूस की यात्रा पर हैं. इस दौरान शनिवार को वे एलिस्टा में मुख्य बौद्ध मठ पहुंचे. जहां उन्होंने भारत से लाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को नमन किया. बता दें कि भगवान बुद्ध के इन अवशेषों को एलिस्टा के मुख्य बौद्ध मठ में स्थापित किया गया है, जिसे गेडेन शेडुप चोइकोरलिंग मठ के नाम से जाना जाता है.



  • Oct 18, 2025 10:01 IST

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी बीआरओ ने फिर शुरु किया सड़क मरम्मत का काम

    Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सीमा सड़क संगठन (BRO) मोघला और तेरयाथ क्षेत्रों में राजौरी-कालाकोट राजमार्ग पर पुनः सतह बनाने और तारकोल बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है.



  • Oct 18, 2025 09:55 IST

    यूपी के शामली में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश नफीस, तीन मामलों में चल रहा था वांछित

    UP News:उत्तर प्रदेश के शामली में शुक्रवार रात पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया. शामली के एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, "शामली में कल देर रात एक अपराध अभियान के दौरान दो बदमाश बाइक पर दिखाई दिए. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. जवाब में उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वह कांधला का रहने वाला है और उसका नाम नफीस है. वह एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ लगभग 34 मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह तीन मामलों में वांछित था. उसके साथ एक और आरोपी भी था जो मौके से फरार हो गया."



  • Oct 18, 2025 09:25 IST

    मुरादाबाद में दीपोत्सव समारोह का किया गया आयोजन, जलाए गए 11 लाख दिये

    UP News: देशभर में इनदिनों त्योहारों की धूम मची हुई है. सोमवार को जहां दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा तो वहीं आज धनतेरस मनाई जा रही है. इससे पहले शुक्रवार को भी कई शहरों में दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. मुरादाबाद में दीपोत्सव समारोह का आयोजन हुआ. नगर निगम मुरादाबाद की ओर से कराए गए इस कार्यक्रम में 11 लाख दीये जलाए गए. मुरादाबाद नगर निगम आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं कि दिवाली का त्यौहार पूरे उत्साह और पूरे शहर में उत्सवी माहौल के साथ मनाया जाए. इस साल हमने 11 लाख दीयों और 1500 ड्रोन का भव्य प्रदर्शन किया और हम इसमें सफल रहे. हम इस कार्यक्रम का आयोजन आगे भी करते रहेंगे."



Breaking news Breaking News Today today breaking news Latest breaking news diwali 2025 delhi-traffic PM modi
Advertisment