/newsnation/media/media_files/2025/08/14/breaking-news-14-august-2025-08-14-07-36-53.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Aug 18, 2025 15:35 IST
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दिल्ली दौरे पर पहुंचे
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने जाने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दिल्ली दौरे पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की. आपको बता दें कि राधाकृष्णन चार दशकों से ज्यादा समय से राजनीतिक, सामाजिक और सवैधानिक जीवन में सक्रिय रहे हैं.
- Aug 18, 2025 13:41 IST
जम्मू-कश्मीर पुंछ में भी भारी बारिश
Jammu Kashmir Rain: जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का दौर जारी है. बीते दिनों किश्तवाड़ में बादल फटने से 61 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है. राज्य के अलग-अलग इलाकों में अभी भी जमकर बारिश हो रही है. पुंछ में भी भारी बारिश का दौर जारी है.
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir: Heavy rain lashes several parts of Poonch. pic.twitter.com/yZ7LuG4ZOk
— ANI (@ANI) August 18, 2025 - Aug 18, 2025 13:36 IST
मायानगरी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Mumbai Rain Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश का कहर जारी है. मुंबई में पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है और सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Heavy rains in Mumbai led to waterlogging in several areas
— ANI (@ANI) August 18, 2025
(Visuals from the Matunga area.) pic.twitter.com/Si9Db6HP9H - Aug 18, 2025 13:34 IST
भारी बारिश के बाद कानपुर के कई इलाकों में जलभराव
UP Rain: पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच कानपुर में गंगा नदी उफान है जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इलाके के घरों में गंगा का पानी भर गया है.
#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh: Due to the rising water level of the river Ganga after heavy rainfall, a flood situation has arisen in the villages situated around the river. pic.twitter.com/vXTm8J5i5G
— ANI (@ANI) August 18, 2025 - Aug 18, 2025 12:17 IST
मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी, BMC ने सभी स्कूलों में घोषित की छुट्टी
Mumbai School Closed: मायानगरी मुंबई में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने शहर के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. बीएमसी जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को दोपहर की पाली के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) has declared a holiday in all schools now after heavy rains. All schools of the afternoon shift will remain closed today: BMC PRO
— ANI (@ANI) August 18, 2025 - Aug 18, 2025 11:50 IST
खड़के के दफ्तर में इंडिया ब्लॉक के सांसदों की बैठक
INDIA Block Meeting: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. इससे पहले इंडिया गठबंधन के सदस्यों की बैठक हुई. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे संसद भवन स्थित कार्यालय में हुई. इस बैठक में उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर चर्चा हुई.
#WATCH | Delhi: INDIA bloc leaders hold a meeting in the office of Rajya Sabha MP Mallikarjun Kharge in Parliament
— ANI (@ANI) August 18, 2025
(Source: AICC) pic.twitter.com/mhi6POF5jK - Aug 18, 2025 11:45 IST
मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव, बंद किया गया अंधेरी सबवे
Mumbai Rain: पहाड़ों से लेकर मैदान तक इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के भी कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मायानगरी मुंबई में भी भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इसके बाद अंधेरी सबवे को बंद कर दिया गया है.
#WATCH Mumbai: Andheri Subway closed due to waterlogging amid heavy rainfall in many parts of the city. pic.twitter.com/YogIDMXxGt
— ANI (@ANI) August 18, 2025 - Aug 18, 2025 09:35 IST
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जुलूस के दौरान बिजली के तारों की चपेट में आया रथ, पांच लोगों की मौत
Telangana News:हैदराबाद के उप्पल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रमंतपुर इलाके में कृष्ण जन्माष्टमी जुलूस के दौरान एक रथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया. जिससे रथ में करंट उतरा आया, हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Hyderabad, Telangana | Five people died and four others were injured after the chariot came into contact with live electric wires during a Krishna Janmashtami procession last night in the Ramanthapur area, within the Uppal police station limits. The injured were shifted to a…
— ANI (@ANI) August 18, 2025 - Aug 18, 2025 09:31 IST
मुंबई में बारिश का दौर जारी
Mumbai Rain: देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के कई जिलों में भी भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मायानगरी मुंबई में भी भारी बारिश हो रही है. जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Maharashtra: Rain lashes parts of Mumbai City
— ANI (@ANI) August 18, 2025
(Visuals from Marine Drive) pic.twitter.com/UmU7V7OhDN - Aug 18, 2025 09:29 IST
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रेक्स्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 61 लोगों की मौत
Kishtwar Flood: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के आई बाढ़ में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल चसोती गांव में भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बता दें कि किश्तवाड में पिछले सप्ताह बादल फटने से भारी तबाही हुई थी. जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 61 लोगों की जान जा चुकी है.
#WATCH | J&K: Controlled blasting done during the search and rescue operation by Indian Army, NDRF, SDRF, Police and local administration in flash flood-hit Chasoti village in Kishtwar district.
— ANI (@ANI) August 18, 2025
As per J&K Chief Secretary Atal Dulloo, 61 people have lost their lives in the… pic.twitter.com/dfCIUu8fmd - Aug 18, 2025 09:23 IST
डीपीएस द्वारका को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Delhi School Bomb Threats: राजधानी दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. इस बार द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस द्वारक) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल को सोमवार को बम की धमकी वाला कॉल आया. इसके बाद स्कूल परिसर को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया. फिलहाल पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर है और स्कूल परिसर में तलाशी अभियान चला रहा है.
#WATCH | Delhi Public School (DPS) Dwarka received a bomb threat call today. Authorities have evacuated the school premises as a precautionary measure. Police and bomb disposal squads have been called to the spot for search.
— ANI (@ANI) August 18, 2025
(Outside visuals from the school) pic.twitter.com/cm7r2aLGeb - Aug 18, 2025 06:23 IST
मुंबई के चिरा बाजार इलाके इमारत की सीढ़ी का एक हिस्सा गिरा, तीन लोग घायल
Mumbai Rain: इनदिनों देशभर के ज्यादातर इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. महाराष्ट्र में भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मायानगरी मुंबई के चिरा बाजार इलाके में एक इमारत की सीढ़ी का एक हिस्सा गिरने से तीन लोगों के घायल होने की खबर है. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Mumbai: Three injured after a portion of the staircase of a building collapsed in the Chira Bazaar area. Further details awaited. (17.08) pic.twitter.com/i27KybuZAQ
— ANI (@ANI) August 18, 2025