Breaking News: दिल्ली के अशोक विहार में सीवर की सफाई करते समय एक कर्मचारी की मौत, तीन बीमार

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News Today 10 August

Breaking News

आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV

  • Sep 17, 2025 09:23 IST

    दिल्ली के अशोक विहार में सीवर की सफाई करते समय एक कर्मचारी की मौत, तीन बीमार

    Delhi News: दिल्ली के अशोक विहार में सीवर की सफाई करते समय ज़हरीली गैस की चपेट में आने से एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि तीन कर्मचारी बीमार हो गए. जानकारी के मुताबिक, यह घटना अशोक विहार इलाके में आधी रात के आसपास हुई. जब एक अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई की जा रही थी. इसी दौरान अचानक जहरीली गैस ने कर्मचारी अरविंद (40) को अपनी चपेट में ले लिया.



  • Sep 17, 2025 07:39 IST

    माता वैष्णो देवी यात्रा 22 दिन बार फिर से हुई शुरू, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

    Mata Vaishno Devi Yatra: जम्मू-कश्मीर के कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है. माता वैष्णो देवी यात्रा बुधवार को 22 दिनों  के बाद फिर से शुरू हो गई है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि कटड़ा में माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन और खराब मौसम के चलते इस तीर्थ यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया था. लेकिन 17 सितंबर से माता वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरु हो गई.



  • Advertisment
  • Sep 17, 2025 07:14 IST

    मुंबई में 20 सितंबर से निलंबित रहेंगी मोनोरेल सेवाएं, जानें क्यों उठाया जा रहा ये कदम

    Mumbai News:मुंबई में मोनोरेल सेवाएं 20 सितंबर 2025 से निलंबित कर दी जाएंगी. यह कदम नए रोलिंग स्टॉक के तेजी से एकीकरण, उन्नत सीबीटीसी सिग्नलिंग उन्नयन और मौजूदा बेड़े के नवीनीकरण की दिशा में उठाया जा रहा है. जिससे सुरक्षित, सुचारू और अधिक विश्वसनीय संचालन सुनिश्चित होगा. एमएमआरडीए ने इस बारे में जानकारी दी है.



rahul gandhi Weather Update PM Modi Birthday PM modi today breaking news Breaking News Today Breaking news
Advertisment