/newsnation/media/media_files/2025/07/01/breaking-news-1-july-2025-07-01-08-34-20.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Aug 17, 2025 22:14 IST
खराब मौसम के कारण जम्मू के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल बंद रहेंगे
जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 अगस्त तक बंद रहने वाले हैं. खराब मौसम मौसम को देखते हुए प्रशासन ने आदेश दिए हैं. जम्मू-कश्मीर में लगातार बरसात के कारण हालात खराब बने हुए हैं. इसी कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
- Aug 17, 2025 13:40 IST
पटना के सरिस्ताबाद मोड़ पर युवक को मारी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Patna News: पटना के सरिस्ताबाद मोड़ इलाके में एक युवक को गोली मार दी गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बारे में सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि, "पुलिस को सूचना मिली थी कि सरिस्ताबाद मोड़ पर कृष्णा नाम के एक लड़के को गोली मार दी गई है। जब हम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि लड़के को पीएमसीएच ले जाया गया है. जांच की जा रही है. यह लड़का ब्लिंकिट के लिए काम करता था और यहां किराए पर रह रहा था."
#WATCH | Patna, Bihar | Secretariat DSP Anu Kumari says, "The police received information that a boy named Krishna was shot at Saristabad turn. When we reached the spot, we found that the boy had been taken to PMCH... The investigation is ongoing... This boy worked for Blinkit… pic.twitter.com/R3yd0p4r2p
— ANI (@ANI) August 17, 2025 - Aug 17, 2025 10:24 IST
बेंगलुरु के नागराथपेटे इलाके की एक इमारत में आग, 5 लोगों की मौत
Karnataka Fire: उधर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के नागराथपेटे इलाके में बीती रात एक इमारत में भीषण आग लग गई. जिसमें पांच लोगों के मारे जाने की खबर है.
https://x.com/ANI/status/1956928769568002473
- Aug 17, 2025 09:34 IST
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कई इलाकों में अचानक से आई बाढ़, राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इस बीच मंडी ज़िले में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के मंडी-कुल्लू खंड पर स्थित पनारसा, टकोली और नागवाईं क्षेत्रों में रविवार को अचानक बाढ़ आने की कई घटनाएं सामने आई हैं. जिससे राजमार्ग पर कई स्थानों पर संपर्क बाधित हुआ है. इन घटनाओं में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. मंडी के एएसपी सचिन हिरेमठ ने इसके बारे में जानकारी दी है.
Himachal Pradesh | Multiple flash flood incidents reported today in Mandi district at Panarsa, Takoli and Nagwain areas along the Mandi–Kullu stretch of the Chandigarh–Manali National Highway. Connectivity on the highway has been blocked at several points. There has been no…
— ANI (@ANI) August 17, 2025 - Aug 17, 2025 08:28 IST
महाराष्ट्र के ठाणे में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव
Maharashtra Rain: देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. इस बीच महाराष्ट्र के भी कई जिलों में भारी बारिश की खबर है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. फिलहार ठाणे में भारी बारिश होने की सूचना मिली है. जहां भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है.
#WATCH | Maharashtra: Waterlogging witnessed in parts of Mahim, Thane as the region receives heavy rainfall. pic.twitter.com/uFMTxCRc5V
— ANI (@ANI) August 17, 2025 - Aug 17, 2025 07:32 IST
देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भूस्खलन होने की अनुमान लगाया है. इसके साथ ही दिल्ली और पश्चिमी यूपी में भी रविवार को कुछ स्थानों पर बारिश की आशंका जताई गई है. उधर महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है.