/newsnation/media/media_files/2025/08/14/breaking-news-14-august-2025-08-14-07-36-53.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Sep 16, 2025 10:50 IST
छत्तीसगढ़ में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 20 साल से कर रही थी काम
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ और झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ में एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. जानसी नाम की इस महिला नक्सली के ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने बताया, "आज जानसी नाम की एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम था. वह 2005 में नक्सली संगठन में शामिल हुई थी और पिछले 20 सालों से अलग-अलग इलाकों में काम कर रही है. इस आत्मसमर्पण में सुकमा पुलिस का विशेष सहयोग रहा. इस इलाके में बचे हुए सक्रिय नक्सलियों से बस यही अपील है कि वे सरकार की नक्सल आत्मसमर्पण और पुनर्वास योजना का लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में लौट आएं."
#WATCH | Chhattisgarh: A woman Naxalite, Jansi, carrying a reward of Rs 8 lakh, surrendered in Gariaband yesterday
— ANI (@ANI) September 16, 2025
Nikhil Rakhecha, SP Gariaband, says, "Today, a woman named Jansi, who had a bounty of Rs 8 lakh on her head, has surrendered. She joined the Naxalite organisation… pic.twitter.com/ihsUqC1D53 - Sep 16, 2025 08:49 IST
हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश से मची तबाही, पानी के तेज बहाव में बह गए कई वाहन
Himachal Pradesh Rain: पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला जारी है. सोमवार देर रात हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के चलते धर्मपुर कस्बे में भारी तबाही मची. पानी के तेज बहाव के साथ कई वाहन बह गए. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Last night, heavy rain lashed the Mandi district, causing major destruction in Dharampur town. Many vehicles were swept away.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(Source: Police) pic.twitter.com/AlJUarMO0H - Sep 16, 2025 07:45 IST
नासिक के निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
School Bomb Threat: देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी है. अब महाराष्ट्र के नासिक में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इंस्पेक्टर तृप्ति सोनवणे के मुताबिक, "इंदिरानगर पुलिस स्टेशन को सुबह लगभग 2.45 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिला, जो एक फ़र्ज़ी ईमेल पते से भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया था कि वड़ा पथरी रोड स्थित नासिक कैम्ब्रिज हाई स्कूल के बाथरूम में बम है. स्कूल प्रशासन द्वारा सूचित किए जाने पर, पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए गहन जांच की. लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे स्कूल के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल जांच जारी है और साइबर पुलिस स्टेशन फ़र्ज़ी ईमेल पते का पता लगाने में मदद कर रहा है."
#WATCH | Maharashtra | Private school in Nashik receives bomb threat
— ANI (@ANI) September 16, 2025
Inspector Trupti Sonawane says, "The Indiranagar Police Station received a threat email at around 2.45 AM, sent from a fake email address, claiming there was a bomb in the bathroom of Nasik Cambridge High… pic.twitter.com/9kNJCdfyZu