/newsnation/media/media_files/2025/08/12/breaking-news-today-12-august-2025-08-12-08-10-24.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Oct 16, 2025 10:43 IST
भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचीं श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या, पीएम मोदी और विदेश मंत्री से करेंगी मुलाकात
Delhi News: श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या गुरुवार को अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची. वह अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगी.
#WATCH | Prime Minister of Sri Lanka, Dr. Harini Amarasuriya has arrived in New Delhi on her maiden visit to India. During her visit, she will meet PM Modi and EAM Dr S Jaishankar. pic.twitter.com/KcGtHZFH7f
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 10:38 IST
केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा का केरल के एर्नाकुलम में निधन, आयुर्वेदिक उपचार के लिए आए थे भारत
Kerala News:केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा को एर्नाकुलम का बुधवार को केरल के एर्नाकुलम में निधन हो गया. वह आयुर्वेदिक उपचार कराने के लिए भारत आए थे. गुरुवार को उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बता दें कि पूर्व पीएम रैली ओडिंगा का बुधवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया थे. केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि पूर्व केन्याई प्रधानमंत्री की बेटी विनी ओडिंगा और रूथ ओडिंगा भी उनके साथ भारत आई थीं.
Kerala | Former Prime Minister of Kenya, Raila Odinga, recieved a guard of honour at Ernakulam. Former PM, who arrived in Kerala’s Ernakulam district for Ayurvedic treatment, died yesterday following a cardiac arrest.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
Kerala Governor Rajendra Vishwanath Arlekar, former Kenyan… https://t.co/LZBgGY9iI9pic.twitter.com/4br595IyYy - Oct 16, 2025 10:32 IST
गुजरात सरकार का मंडिमंडल विस्तार कल, शुक्रवार सुबह 11.30 बजे शपथ लेंगे नए मंत्री
Gujarat Government Expansion: गुजरात की भूपेंद्र सिंह सरकार के मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार होगा. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल मंत्री शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शपथ लेंगे. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी राज्य मंत्रिमंडल के इस विस्तार में शामिल मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
The oath-taking ceremony of the ministers inducted in the expansion of Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel's cabinet will be held tomorrow at 11:30 am at Mahatma Mandir in Gandhinagar. Governor Acharya Devvratji will administer the oath of office and secrecy to the ministers…
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 10:15 IST
बहराइच में वन विभाग की टीम ने मारा गिराया आदमखोर भेड़िया, कई लोगों को कर चुका है घायल
UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग की टीम ने एक आदमखोर भेड़िया को मार गिया. इस भेड़िया ने कैसरगंज क्षेत्र में कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था. वन विभाग की टीम ने गुरुवार तड़के आदमखोर भेड़िये को मार गिराया, जिसने हाल ही में 25 से ज़्यादा लोगों पर हमला किया था. देवीपाटन मंडल के वन संरक्षक डॉ. सम्मारन ने बताया कि, "आज सुबह 4 बजे हमने एक भेड़िये को मार गिराया जिसने इंसानों पर हमला किया था. इसमें कुल चार भेड़िये थे, जिनमें से दो मारे जा चुके हैं, एक घायल और लापता है, और एक अभी भी बचा हुआ है. हम इन भेड़ियों पर नज़र रखने के लिए थर्मल ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं. हमारे पास कुल 5 टीमें हैं, जिनमें ट्रैंक्विलाइज़र और जाल वाली टीमें भी शामिल हैं."
#WATCH | Bahraich, Uttar Pradesh | A man-eating wolf, which had attacked over 25 people recently, was neutralised by shooters of the Forest Department in the Kaiserganj area, early morning today
— ANI (@ANI) October 16, 2025
Forest conservator of Devipatan division, Dr. Sammaran, says, "At 4 am today, we… pic.twitter.com/EZMsYZQGGn - Oct 16, 2025 10:11 IST
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और उधम सिंह नगर में शुरू की एंबुलेंस सेवा
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को खटीमा पहुंचे. जहां उन्होंने उधम सिंह नगर के खटीमा में हंस फाउंडेशन, हिंदुस्तान जिंक और एचआईएमसी द्वारा कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल और उधम सिंह नगर को प्रदान की गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस एंबुलेंस सेवा के शुरू होने से स्थानीय लोगों का काफी लाभ होगा.
#WATCH | Khatima: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami flagged off the ambulances provided to Nainital and Udham Singh Nagar in the Kumaon region by Hans Foundation, Hindustan Zinc and HIMC, in Khatima, Udham Singh Nagar. pic.twitter.com/I5fVjIeY46
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 09:59 IST
मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा में कुएं का दूषित पानी पीने से कई लोग हुई बीमार
MP News:मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के राजोला गांव में एक कुएं का दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार पड़ गए. छिंदवाड़ा के एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने बताया कि, बुधवार को 150 परिवारों की जांच की थी. जिनमें 60 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित पाए गए. एसडीएम ने कहा कि कुएं के पानी के नमूना लिया गया है. जिसमें पानी दूषित पाया गया है. उन्होंने बताया कि कुएं में चार कबूतर मृत पाए गए. गुरुवार को 120 मरीज़ों को दवा दी गई है. अगले 2-3 दिनों तक गांव में चिकित्सा शिविर लगा रहेगा. धुर्वे के मुताबिक, किसी भी मरीज़ की हालत गंभीर नहीं है.
#WATCH | Madhya Pradesh | Several people fall ill after consuming contaminated water from a well in Chhindwara's Rajola village
— ANI (@ANI) October 16, 2025
SDM Chhindwara, Hemkaran Dhurve, says, "We had conducted a check-up of 150 families yesterday. 60 people from 150 families were found suffering from… pic.twitter.com/T9j4TEEg2G - Oct 16, 2025 09:54 IST
राजस्थान के बालोतरा में ट्रक और एसयूवी भी भीषण भिड़ंत, चार लोगों की मौत
Rajasthan Accident: राजस्थान के बालोतरा इलाके में बीती रात एक ट्रेलर ट्रक और एसयूवी की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस बारे में पुलिस ने जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, हादसा बुधवार रात बालोतरा के साडा गांव के पास हुआ.
#WATCH | Rajasthan | Four people died in a collision between a trailer truck and an SUV near Sada village in Balotra, last night, say Police.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
Video source: Balotra Police, Rajasthan pic.twitter.com/7A2NS2ldBQ - Oct 16, 2025 07:22 IST
'मैंने व्यापार के जरिए रोके कई युद्ध', ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक के बीच सीजफायर का दावा
Donald Trump:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "हमने व्यापार के ज़रिए कई युद्ध रोके हैं. मिसाल के तौर पर, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत ज़ोरदार मुक़ाबला चल रहा था. सात विमान मार गिराए गए. बुरी घटनाएं हो रही थीं और मैं उन दोनों से व्यापार के बारे में बात कर रहा था. मैंने कहा कि जब तक वे युद्ध नहीं रोकेंगे, हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे. मैंने उनसे फ़ोन पर बात की और कहा, सुनिए, अगर आप यह युद्ध नहीं रोकते, तो हम आपके देश से अमेरिका में बेचे जाने वाले किसी भी उत्पाद पर 200% टैरिफ़ लगा देंगे. मैंने दोनों देशों के नेताओं से बात की, मैं उन दोनों को पसंद करता हूं लेकिन मैंने कहा कि यही तो है और अगले दिन मुझे फ़ोन आया कि हमने तनाव कम करने का फ़ैसला कर लिया है. हमने तय कर लिया है कि हम युद्ध नहीं करेंगे. मुझे युद्ध रोकना पसंद है."
#WATCH | US President Donald Trump says, "...We stopped a lot of these wars using trade. As an example, India and Pakistan were going at it really hard. Seven planes were shot down...Bad things were happening and I was talking to both of them about trade...I said we are not going… pic.twitter.com/TX4G3mbdmW
— ANI (@ANI) October 16, 2025