/newsnation/media/media_files/2025/08/16/breaking-news-16-august-2025-08-16-07-02-39.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Aug 16, 2025 19:24 IST
अयोध्या: हनुमानगढ़ी परिसर के एक आश्रम का छज्जा गिरा, 3 लोग जख्मी
हनुमानगढ़ी परिसर के एक आश्रम का छज्जा गिरने से तीन लोग घायल हो गए. हनुमानगढ़ी के निकासी द्वारा की चढ़ाई वाले मार्ग पर ये हादसा सामने आया है. तीनों घायलों को श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक अयोध्या दूसरा महोबा और तीसरा रीवा का निवासी है. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- Aug 16, 2025 17:54 IST
दिल्ली: जन्माष्टमी के आयोजन में लापरवाही को लेकर 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड
दिल्ली में जन्माष्टमी की तैयारियों में लापरवाही को लेकर आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इसके साथ ही कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर आउटर नॉर्थ जिले में मौजूद इस्कॉन टेंपल का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान कई पुलिसकर्मी अपनी पोस्ट से गायब बताए गए. इसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई.
- Aug 16, 2025 17:37 IST
चुनाव आयोग दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा
भारत निर्वाचन आयोग कल यानि रविवार (17 अगस्त) को दोपहर 3:00 बजे राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, रायसीना रोड, नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
- Aug 16, 2025 14:18 IST
केदारनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बोल्डर गिरने से यात्री की मौत
Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच केदारनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बोल्डर गिरने से एक यात्री की मौत हो गई है. इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा को फिलहार रोक दिया गया है.
- Aug 16, 2025 13:55 IST
दिल्ली के वेलकम इलाके में नाले में गिरने से बच्चे की मौत
Delhi News: दिल्ली के वेलकम इलाके में कल रात एक बच्चा नाले में गिर गया. सुबह के समय बचाव अभियान फिर से शुरू किया गया और डूबे हुए बच्चे का शव नाले से बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है. वेलकम पुलिस थाने द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है.
A boy fell into a drain in the Welcome area last night. During the morning hours, the rescue operation was resumed, and the body of the drowned child was recovered from the drain. The body was sent to GTB Hospital for post-mortem examination. Legal action has been initiated by PS…
— ANI (@ANI) August 16, 2025 - Aug 16, 2025 12:59 IST
दिल्ली की मंडोली जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान
Delhi News:दिल्ली की मंडोली जेल में सलमान त्यागी नाम के एक गैंगस्टर ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना जेल नंबर 15 में हुई. शनिवार सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. सलमान त्यागी के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और मकोका के तहत कई मामले दर्ज हैं.
In Delhi's Mandoli jail, a gangster named Salman Tyagi died allegedly by suicide by hanging himself. The incident took place in jail number 15, and his body was found hanging from a noose this morning. Probe underway, say police.
— ANI (@ANI) August 16, 2025
Several cases of murder, extortion and under… - Aug 16, 2025 12:00 IST
दिल्ली में फिर दिखा थार का कहर, मोती नगर इलाके बाइक सवार को रौंदा
Delhi Accident: दिल्ली में एक बार फिर से थार का कहर देखने को मिला. जहां मोती नगर इलाके में बीती रात सड़क किनारे अपनी बाइक पर खड़े 40 वर्षीय बिक्षु लाल नाम के एक शख्स को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
#WATCH | Delhi | Visuals from the spot where a man named Bikshu Lal, aged about 40 years, died after being hit by a car while he was standing on his bike at the roadside in the Moti Nagar area last night.
— ANI (@ANI) August 16, 2025
The car driver fled from the scene after the accident. The Police are… https://t.co/MHjZPXmsXopic.twitter.com/mRuHmESO5z - Aug 16, 2025 11:48 IST
दिल्ली में खतरे के निशान के ऊपर यमुना का जलस्तर, लोहा पुल 205.21 मीटर पहुंचा पानी
Delhi Yamuna Water Level: पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर निकल गया है. दिल्ली के शनिवार को लोहा पुल पर यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205 मीटर को पार कर गया है. फिलहाल यहां जलस्तर 205.21 मीटर बना हुआ है.
#WATCH | Water level in Yamuna river has crossed the danger mark of 205 meters at Loha Pul in Delhi. The current water level is at 205.21 meters pic.twitter.com/KkJkr5nmAF
— ANI (@ANI) August 16, 2025 - Aug 16, 2025 10:52 IST
तमिलनाडु के मंत्री आई. पेरियासामी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
ED Rain:प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु के ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी के गोविंदपुरम, दुरईराज नगर, डिंडीगुल स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है. सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं. ईडी ने शनिवार को डिंडीगुल में उनकी बेटी इंदिरानी और उनके बेटे पलानी विधायक आईपी सेंथिल कुमार के आवास पर भी छापेमारी की.
#WATCH | Enforcement Directorate conducts raid at the residence of Tamil Nadu Rural Development Minister I Periyasamy in Govindapuram, Durairaj Nagar, Dindigul. Armed CRPF personnel have been deployed for security.
— ANI (@ANI) August 16, 2025
ED also conducted raids at the residence of his daughter… pic.twitter.com/RBscmwJx2b - Aug 16, 2025 10:35 IST
अमेरिका में मनाया गया भारत की आजादी का जश्न
Independence Day Celebrations in US: शुक्रवार को देशभर में आजादी का जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया. भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी भारत की आजादी जश्न देखने को मिला. जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिएटल स्थिर स्पेस नीडल के ऊपर तिरंगा फहराया गया. सिएटल में भारत के महावाणिज्य दूत, सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल और सिएटल शहर के नेतृत्व के कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
#WATCH | United States | The Indian flag was raised on top of the Space Needle today in honour of India’s 79th Independence Day celebrations.
— ANI (@ANI) August 16, 2025
Consul General of India in Seattle, along with the Mayor of Seattle, Bruce Harrell, and other select dignitaries from Seattle city… pic.twitter.com/4POcaQLaUO - Aug 16, 2025 09:41 IST
मुंबई के विक्रोली इलाके में भूस्खलन, 2 लोगों की मौत, दो घायल
Mumbai Landslide: इनदिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. मायानगरी मुंबई में भी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र के विक्रोली (पश्चिम) में जनकल्याण सोसाइटी, वर्षा नगर, विक्रोली पार्क साइट में भूस्खलन हो गया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) ने इस बारे में जानकारी दी है.
Maharashtra | 2 dead and 2 injured as landslide hits Jankalyan Society, Varsha Nagar, Vikhroli Park Site, Vikhroli (W) in Mumbai: BMC
— ANI (@ANI) August 16, 2025 - Aug 16, 2025 08:50 IST
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में दरगाह शरीफ पट्टे शाह की छत गिरने से पांच लोगों की मौत
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई. भारी बारिश के चलते निजामुद्दीन इलाके में स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह की छत गिर गई. जिससे वहां मौजूद कई लोग मलबे में दब गए. इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई.
#WATCH | Delhi | Five people died in a roof collapse incident at Dargah Sharif Patte Shah, located near Humayun's Tomb, in the Nizamuddin area, yesterday pic.twitter.com/ZaWvkohEzN
— ANI (@ANI) August 16, 2025 - Aug 16, 2025 07:59 IST
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि आज
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज सातवीं पुण्य तिथि है. इस अवसर पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम राजनेता पहुंच रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा जदयू सांसद संजय झा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचीं.
#WATCH | Delhi | Union Ministers Kiren Rijiju and Gajendra Singh Shekhawat, JD(U) MP Sanjay Jha and Delhi CM Rekha Gupta at 'Sadaiv Atal', the memorial of former PM Atal Bihari Vajpayee on his death anniversary pic.twitter.com/pUPSCSaQ7O
— ANI (@ANI) August 16, 2025 - Aug 16, 2025 07:05 IST
देशभर में जन्माष्टमी की धूम
Shri Krishna Janmashtami: देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित प्रेम प्रतीक मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी हुई है. इस दौरान सुबह मंगला आरती में भी भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया.
#WATCH | Chhatarpur, Madhya Pradesh: On the occasion of Shri Krishna Janmashtami, devotees participated in the Mangla Aarti held at the Prem Pratik Temple. pic.twitter.com/S8un9dILFO
— ANI (@ANI) August 16, 2025