/newsnation/media/media_files/2025/04/16/oO25clhvk2nXNEBSrzLO.jpg)
Breaking News
Breaking News: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आज 16 अप्रैल यानी बुधवार है. आज का दिन बेहद खास है. क्योंकि आज यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 को रद्द करने के लिए दायर की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं देशभर में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. इसी के साथ राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पारा चढ़ने लगा है.
वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के लिए राज्य के इमामों से मुलाकात करेंगी. उधर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को धर्मांतरण से जुड़ी याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 32वां मुकाबला आज होगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने सामने होंगी.
कल की प्रमुख खबरों की बात करें तो मंगलवार को नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. इसके साथ ही दूसरी खबर अयोध्या के राम मंदिर से जुड़ी रही. दरअसल, राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया.
-
Apr 16, 2025 21:27 IST
गाजियाबाद: मामूली विवाद में पत्नी को गोली मार खुद की आत्महत्या
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से पति ने मामूली विवाद में पत्नी को गोली मार दी. जांच में सामने आया है कि कुलदीप त्यागी ने पहले अपनी पत्नी नीशु त्यागी को गोली मार दी. इसके बाद फिर खुद को भी मारी. इस दौरान मौके पर दोनों की मृत्यु हो गई. इसके बाद जांच शुरू कर दी.
-
Apr 16, 2025 19:10 IST
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी, 17 अप्रैल को एक बार फिर तलब किया
गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी का एक्शन गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी देखा गया। गुरुग्राम के डीएलएफ लैंड डील घोटाले के केस में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली में स्थित हेड क्वार्टर में बुलाया है.
-
Apr 16, 2025 18:41 IST
दिल्ली में 1139 आयुष्मान मंदिर बनेंगे: मंत्री पंकज
दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा, “हमारा लक्ष्य दिल्ली के लोगों के लिए 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने का है. हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे. इस बात पर चर्चा हुई कि हम 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जल्द से जल्द यह सुविधा कैसे दे सकते हैं.”
-
Apr 16, 2025 15:28 IST
जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ
Next CJI: न्यायाधीष बीआर गवई देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. वह 14 मई को भारत के मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेंगे. बता दें कि मौजूदा सीजेआई संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर हो रहे हैं. उनके रिटायर होने के अगले ही दिन जस्टिस गवई सीजेआई का पदभार संभालेंगे. बता दें कि जस्टिस गवई देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश होंगे.
Chief Justice of India Sanjiv Khanna has formally proposed Justice B.R. Gavai as his successor. The recommendation has been sent to the law ministry as part of the appointment process. Justice Gavai is presently the senior-most judge of the Supreme Court after CJI Khanna.
— ANI (@ANI) April 16, 2025
(file… pic.twitter.com/lSr24CtEsQ -
Apr 16, 2025 15:03 IST
दिल्ली की द्वारका कोर्ट को मिली बम की धमकी, दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद
Bomb threat: दिल्ली की द्वारका कोर्ट में बम की धमकी मिलने का बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दिल्ली पुलिस की BDS (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम और दिल्ली फायर टीम कोर्ट में मौके पर पहुंच गई. फिलहाल कोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
#WATCH | Delhi: Bomb threat received at Dwarka court. BDS (Bomb Detection and Disposal Squad) team of Delhi Police and Delhi Fire team present at the court. Search operation underway. pic.twitter.com/M3Hcyr4J5p
— ANI (@ANI) April 16, 2025 -
Apr 16, 2025 14:57 IST
भारी बारिश के बाद चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति
Heavy Rain in Chennai: एक तरफ जहां उत्तर भारत समेत मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते राजधानी चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Heavy rain leads to acute waterlogging in Chennai. Visuals from the city earlier today. pic.twitter.com/emGZK9O0ID
— ANI (@ANI) April 16, 2025 -
Apr 16, 2025 12:26 IST
वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर दोपहर 2 बजे SC में सुनवाई
Waqf Act 2025: वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर बुधवार दोपहर दो बजे से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता प्रदीप यादव ने कहा कि, "याचिकाओं को दोपहर 2 बजे के लिए अधिसूचित किया गया है. मामले की सुनवाई दोपहर 2 बजे मुख्य न्यायाधीश की अदालत में होगी.' उन्होंने कहा कि, मैं दो लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, हमारे पास दो रिट याचिकाकर्ता हैं, एक तैय्यब अहमद सुलेमानी और दूसरे अंजुम कादरी है. दोनों रिट याचिकाओं पर हमारा तर्क यह है कि इसे स्वीकार किया जाना चाहिए जिसके बाद हमने अंतरिम रोक की मांग की है. इसका मतलब है कि कार्यान्वयन पर रोक लगनी चाहिए.
#WATCH | Delhi: Advocate Pradeep Yadav, representing a petitioner who has filed a plea against #WaqfAmendmentAct, says, "The petitions have been notified for 2 pm. The matter would be heard at 2 pm in the court of the Chief Justice. I am representing two people, we have two writ… pic.twitter.com/xMYUVRnlyt
— ANI (@ANI) April 16, 2025 -
Apr 16, 2025 12:19 IST
हैदराबाद में सुराना ग्रुप और साई सूर्या डेवलपर्स के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को हैदराबाद के सिकंदराबाद, जुबली हिल्स और बोवेनपल्ली इलाकों में छापेमारी की. ईडी की टीम ने यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुराना ग्रुप और साई सूर्या डेवलपर्स के खिलाफ की गई है.
The Enforcement Directorate is conducting raids across Hyderabad at Secunderabad, Jubilee Hills and Bowenpally areas. The raids are against Surana Group and Sai Surya Developers in a money laundering case: ED
— ANI (@ANI) April 16, 2025 -
Apr 16, 2025 12:10 IST
तेलंगाना में वनों की कटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को तेलंगाना में 100 एकड़ जमीन पर वनों की कटाई के मामले में सुनवाई की. सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने तेलंगाना के वन्यजीव वार्डन को निर्देश दिया कि, वह तेलंगाना के कांचा गाचीबोवली में 100 एकड़ भूमि में वनों की कटाई से प्रभावित वन्यजीवों की जांच करें. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं.
Supreme Court directs the Wildlife warden of Telangana to examine and take immediate steps to protect the wildlife affected by deforestation in 100 acres of land in Kancha Gachibowli, Telangana. pic.twitter.com/5rqhG3wUjR
— ANI (@ANI) April 16, 2025 -
Apr 16, 2025 11:34 IST
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल्ली समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन
Congress Protest: कांग्रेस आज यानी बुधवार को देशव्यापी धरना प्रदर्शन कर रही है. राजधानी दिल्ली में भी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने 24, अकबर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य मुख्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सामने और संबंधित राज्यों में जिला स्तर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है.
#WATCH | Congress workers hold a protest against the central government at their 24, Akbar Road party office in Delhi.
— ANI (@ANI) April 16, 2025
The party is holding a nationwide protest in front of Enforcement Directorate offices at the State Headquarters and in front of Central Government offices at… pic.twitter.com/Yj1aAKDGry -
Apr 16, 2025 09:05 IST
रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर पूछताछ करेगी ईडी, लैंड डील से जुड़ा है मामला
Robert Vadra ED Summon: लैंड डील से जुड़े मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से आज यानी बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूछताछ करेगी. इससे पहले मंगलवार यानी 15 अप्रैल को भी ईडी ने बाड्रा को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. इसे लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं तैयार हूं."
-
Apr 16, 2025 09:00 IST
छत्तीसगढ़ में कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच बुधवार को एक बार फिर से राज्य में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो नक्सली मारे गए. मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने हथियार बरामद किए गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. ये मुठभेड़ कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर गुई. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शवों के पास से AK-47 बरामद की हैं.