/newsnation/media/media_files/2025/08/16/breaking-news-16-august-2025-08-16-07-02-39.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Sep 15, 2025 09:26 IST
दिल्ली में फिर दिखा रफ्तार का कहर, बेकाबू BMW ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत
Delhi Accident:दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार देर रात एक BMW कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई. पुलिस के मुताबिक, वाहनों को जब्त कर लिया गया है और क्राइम ब्रांच घटनास्थल की जांच कर रही है. FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. घटना में आरोपी महिला और उसका पति भी घायल हुआ है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Delhi: A motorcycle-borne man died and his wife was injured after being hit by a BMW car in Dhaula Kuan area last night. Visuals from the spot this morning.
— ANI (@ANI) September 15, 2025
Police say that the vehicles were seized and the spot was examined by the crime team. FSL team also called at… pic.twitter.com/lHL1QWqcaC - Sep 15, 2025 08:02 IST
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी पुलिस थानों में CCTV के काम करने की याचिका पर सुनवाई
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पुलिस थानों में सीसीटीवी के काम न करने के संबंध में स्वत: संज्ञान जनहित याचिका पर सुनवाई होगी. बता दें कि शीर्ष अदालत ने मानवाधिकार हनन पर रोक लगाने के लिए साल 2018 में पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया था. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ सोमवार को इस मामले की सुनवाई करेगी. इससे पहले चार सितंबर को पीठ ने मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था, हम 'पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरों की कमी' शीर्षक से स्वत: संज्ञान जनहित याचिका दर्ज करने का निर्देश दे रहे हैं, क्योंकि ऐसी खबरें आई हैं कि साल 2025 के शुरुआती सात-आठ महीनों में पुलिस हिरासत में करीब 11 लोगों की मौत हुई है.
- Sep 15, 2025 07:50 IST
महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश, मायानगरी मुंबई में भी बारिश के बाद जलभराव
Mumbai Rains:महाराष्ट्र के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. मायानगरी मुंबई में भी भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते मुंबई के कई इलाकों में बारिश के बाद भीषण जलभराव हो गया है. सोमवार सुबह किंग्स सर्कल इलाके में भी जलभराव देखा गया.
#WATCH | Maharashtra: Heavy rainfall in Mumbai leads to severe waterlogging in parts of the city. Visuals from King's Circle area this morning. pic.twitter.com/EYk0hWO2Ws
— ANI (@ANI) September 15, 2025